ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन: अमेरिका-इजराइल से तनाव के बीच वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर अंतरिम राष्ट्रपति बने, बाघेरी कनी नए विदेश मंत्री

ईरान के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन: अमेरिका-इजराइल से तनाव के बीच वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर अंतरिम राष्ट्रपति बने, बाघेरी कनी नए विदेश मंत्री


तेहरान
6
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

रेस्क्यू टीम ने हादसे वाली जगह से कुछ शव बरामद किए हैं। ईरानी मीडिया के मुताबिक इनमें राष्ट्रपति रईसी का शव भी शामिल है। - Dainik Bhaskar


रेस्क्यू
टीम
ने
हादसे
वाली
जगह
से
कुछ
शव
बरामद
किए
हैं।
ईरानी
मीडिया
के
मुताबिक
इनमें
राष्ट्रपति
रईसी
का
शव
भी
शामिल
है।

ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
(63
)
और
विदेश
मंत्री
होसैन
अमीराब्दुल्लाहियन
का
हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
निधन
हो
गया
है।
ईरान
की
सरकारी
न्यूज
एजेंसी
IRNA
ने
सोमवार
सुबह
यह
जानकारी
दी।
अजरबैजान
से
लौटते
समय
उनका
हेलिकॉप्टर
रविवार
शाम
करीब
7
बजे
लापता
हो
गया
था।
हादसे
में
हेलिकॉप्टर
सवार
सभी
9
लोग
मारे
गए।

मध्य
पूर्व
एशिया
के
शिया
बहुल
देश
ईरान
ने
अपने
दो
नेताओं
को
उस
समय
खोया
है,
जब
इजराइल
के
साथ
उसके
रिश्ते
टकराव
की
सीमा
तक
बिगड़
गए
हैं।
वहीं
अमेरिका-ईरान
के
संबंधों
में
भी
तनाव
हैं।
ऐसे
में
उपराष्ट्रपति
मोहम्मद
मुखबेर
को
अंतरिम
राष्ट्रपति
बनाया
गया
है।
ईरान
के
सर्वोच्च
धार्मिक
नेता
आयतुल्लाह
खामेनेई
ने
सोमवार
को
यह
ऐलान
किया।

उपराष्ट्रपति मोहम्मद मुखबेर (बाएं) को हेड ऑफ स्टेट नियुक्त किया गया है। ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने सोमवार को इसका ऐलान किया।


उपराष्ट्रपति
मोहम्मद
मुखबेर
(बाएं)
को
हेड
ऑफ
स्टेट
नियुक्त
किया
गया
है।
ईरान
के
सर्वोच्च
धार्मिक
नेता
अयातुल्लाह
खामेनेई
ने
सोमवार
को
इसका
ऐलान
किया।


अजरबैजान
की
सीमा
के
पास
पहाड़ियों
में
क्रैश
हुआ
हेलिकॉप्टर

रईसी
का
हेलिकॉप्टर
अजरबैजान
की
सीमा
के
करीब
ईरान
के
वरजेघन
शहर
के
पास
क्रैश
हुआ।
यह
पहाड़ी
इलाका
है।
रेस्क्यू
एजेंसियों
ने
भारी
बारिश,
कोहरे
और
तेज
सर्दी
के
बीच
रातभर
सर्च
ऑपरेशन
चलाया।
इस
दौरान
तीन
बचावकर्मी
भी
लापता
हो
गए।
सोमवार
सुबह
अजरबैजान
की
पहाड़ियों
में
हेलिकॉप्टर
का
मलबा
मिला।


डैम
का
उद्घाटन
करके
लौट
रहे
थे
रईसी,
चॉपर
में
9
लोग
थे

ईरानी
स्टेट
मीडिया
IRNA
के
मुताबिक
रईसी
19
मई
की
सुबह
अजरबैजान
के
राष्ट्रपति
इल्हाम
अलीयेव
के
साथ
एक
बांध
का
उद्घाटन
करने
गए
थे।
इसे
ईरान
और
अजरबैजान
ने
मिलकर
बनाया
है।

लौटते
समय
उनके
हेलिकॉप्टर
में
विदेश
मंत्री
होसैन,
पूर्वी
अजरबैजान
प्रांत
के
गवर्नर
मलिक
रहमती,
​​तबरीज
के
इमाम
मोहम्मद
अली
अलेहाशेम
सवार
थे।
वहीं
हेलिकॉप्टर
के
पायलट
और
को-पायलट
के
साथ
क्रू
चीफ,
हेड
ऑफ
सिक्योरिटी
और
बॉडीगार्ड
भी
इसमें
मौजूद
थे।
हादसे
में
सभी
की
जान
चली
गई।


मैप
में
देखें
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
की
क्रैश
लोकेशन

लाइव
अपडेट्स



24
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

अमेरिकी
राज्य
फ्लोरिडा
के
सांसद
बोले-
हमें
तानाशाही
नेता
से
छुटकारा
मिला

रईसी
की
मौत
पर
अमेरिकी
राज्य
फ्लोरिडा
के
सांसद
माइकल
वॉल्ट्ज
ने
खुशी
जताई
है।
उन्होंने
कहा
कि
ये
अच्छी
बात
है
कि
हमें
उनसे
छुटकारा
मिल
गया।
सांसद
ने
ये
भी
कहा
कि
उन्होंने
मानवाधिकारों
की
हत्या
की
थी।

उन्होंने
अंदेशा
जताया
कि
ईरान
इस
घटना
के
लिए
अमेरिका
और
इजराइल
को
जिम्मेदार
ठहरा
सकता
है।
वहीं,
फ्लोरिडा
के
ही
रिपब्ल्किन
सीनेटर
रिक
स्कॉट
ने
भी
इससे
सहमति
जताते
हुए
कहा
कि
रईसी
के
जाने
से
दुनिया
और
सुरक्षित
हो
गई
है।

उन्होंने
ये
भी
कहा
कि
ईरान
की
जनता
रईसी
से
प्यार
नहीं
करती
थी
और
अब
उनके
मरने
के
बाद
भी
उन्हें
कोई
याद
नहीं
रखेगा।
सीनेटर
ने
उम्मीद
जताई
कि
ईरानी
जनता
हत्यारे
तानाशाहों
से
देश
को
मुक्त
कराने
में
कामयाब
होगी।



33
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

2021
में
ईरान
के
उपराष्ट्रपति
बने
थे
मुखबेर,
अब
संभालेंगे
राष्ट्रपति
पद

राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
की
मौत
के
बाद
डिप्टी
प्रेसीडेंट
मोहम्मद
मुखबेर
(68)
को
अंतरिम
राष्ट्रपति
बनाया
गया
है।
मुखबेर
2021
में
इब्राहिम
रईसी
के
पद
संभालने
के
बाद
उपराष्ट्रपति
चुने
गए
थे।

उन्हें
पूर्व
राष्ट्रपति
रईसी
का
बेहद
करीबी
माना
जाता
है।
इसी
कारण
पश्चिमी
देशों
ने
यह
आरोप
लगाया
था
कि
मुखबेर
उप-राष्ट्रपति
पद
के
लिए
चुने
नहीं
गए
हैं,
बल्कि
उनकी
नियुक्ति
हुई
है।

मुखबेर
पर
यूरोपीय
यूनियन
ने
2010
में
प्रतिबंध
लगा
दिया
था।
उन
पर
ईरान
के
न्यूक्लियर
और
बैलास्टिक
मिसाइल
प्रोग्राम
में
शामिल
होने
का
आरोप
लगा
था।
हालांकि,
2
सालों
के
बाद
उन
पर
से
प्रतिबंध
हटा
लिया
गया।



43
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

ईरान
के
राष्ट्रपति
के
अलावा
संसद
के
स्पीकर
भी
होंगे
मुखबेर

ईरान
के
सर्वोच्च
धार्मिक
नेता
आयतुल्लाह
खामेनेई
ने
मंगलवार
को
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
पर
पर
शोक
संदेश
जारी
किया।
इसमें
उन्होंने
कहा
कि
उपराष्ट्रपति
मोहम्मद
मुखबेर
हेड
ऑफ
स्टेट
की
जिम्मेदारी
संभालेंगे।

उन्होंने
ईरान
के
संविधान
के
आर्टिकल
131
के
अनुसार
मुखबेर
को
दो
और
जिम्मेदारियां
सौंपी
हैं।
मुखबेर
न्यायपालिका
के
प्रमुख
और
संसद
के
स्पीकर
भी
होंगे।
इन
दो
पोस्ट
पर
रहते
हुए
वे
संविधान
के
मुताबिक
अगले
50
दिन
में
राष्ट्रपति
का
चुनाव
कराने
की
तैयारी
कराएंगे।



10:54
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

ईरान
में
5
दिन
का
शोक,
सभी
कल्चरल
एक्टिविटीज
पर
7
दिन
तक
रोक

ईरान
के
सर्वोच्च
धार्मिक
नेता
आयतुल्लाह
खामेनेई
ने
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
पर
देश
में
5
दिन
के
राजकीय
शोक
का
ऐलान
किया
है।
वहीं
ईरान
की
कल्चर
मिनिस्ट्री
ने
घोषणा
की
है
कि
देश
में
सभी
आर्ट
एंड
कल्चरल
एक्टीविटीज
पर
7
दिन
के
लिए
रोक
लगा
दी
गई
है।



10:44
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

डिप्टी
फॉरेन
मिनिस्टर
बाघेरी
कनी
को
फॉरेन
मिनिस्ट्री
का
प्रभार

विदेश
मंत्री
हुसैन
अमीराब्दुल्लाहियान
के
निधन
के
बाद
उप
विदेश
मंत्री
बाघेरी
कनी
को
फॉरेन
मिनिस्ट्री
का
जिम्मा
सौंपा
गया
है।
कैबिनेट
ने
उनकी
नियुक्ति
को
मंजूरी
दे
दी
है।



09:37
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

ईरान
के
पूर्व
विदेश
मंत्री
का
आरोप-
राष्ट्रपति
की
मौत
के
लिए
अमेरिकी
पाबंदियां
जिम्मेदार

ईरान
के
पूर्व
विदेश
मंत्री
मोहम्मद
जावेद
जरीफ
ने
कहा
है
कि
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
के
लिए
अमेरिकी
पाबंदियां
जिम्मेदार
हैं।
न्यूज
एजेंसी
इरना
के
मुताबिक
जरीफ
ने
कहा
कि
ईरान
की
एविएशन
इंडस्ट्री
पर
अमेरिकी
प्रतिबंधों
की
वजह
से
देश
को
जरूरी
साजो-सामान
नहीं
मिल
सका।
इसी
वजह
से
हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
राष्ट्रपति
की
जान
गई।



08:44
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

राष्ट्रपति
के
निधन
के
बाद
ईरान
के
स्टॉक
एक्सचेंज
ने
कारोबार
रोका

रईसी
की
मौत
के
बाद
ईरान
के
शेयर
मार्केट
ने
कारोबार
रोक
दिया
है।
तेहरान
में
सिक्योरिटीज
एंड
एक्सचेंज
ऑर्गेनाइजेशन
(SEO)
ने
जानकारी
दी
है
कि
सोमवार
को
सभी
तरह
के
कारोबार
बंद
रहेंगे।



08:15
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

ईरानी
संसद
की
बैठक
कल,
अंतरिम
राष्ट्रपति
का
नाम
तय
हो
सकता
है

राष्ट्रपति
रईसी
के
निधन
के
बाद
मंगलवार
को
ईरान
की
संसद
हाउस
ऑफ

नेशन
का
सेशन
बुलाया
गया
है।
ईरान
की
सरकारी
मीडिया
एजेंसी
IRNA
ने
यह
जानकारी
दी
है।
कयास
लगाए
जा
रहे
हैं
कि
संसद
कि
इस
मीटिंग
में
अंतरिम
राष्ट्रपति
के
नाम
का
ऐलान
हो
सकता
है।
अटकलें
हैं
कि
उपराष्ट्रपति
मोहम्मद
मुखबेर
अंतरिम
राष्ट्रपति
होंगे।



07:44
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

ईरान
में
कैबिनेट
की
इमरजेंसी
मीटिंग,
रईसी
की
कुर्सी
खाली
रही

ईरान
की
सरकार
ने
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
के
बाद
इमरजेंसी
कैबिनेट
मीटिंग
बुलाई।
देश
के
उप-राष्ट्रपति
मोहम्मद
मुखबेर
ने
इस
बैठक
की
अध्यक्षता
की।
इस
दौरान
रईसी
को
श्रद्धांजलि
देने
के
लिए
उस
सीट
को
खाली
रखा
गया,
जहां
वे
बैठते
थे



07:13
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

हादसे
में
क्रैश
हुए
हेलिकॉप्टर
‘बेल
212’
के
बारे
में
जानें…



07:05
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

शिया
तीर्थस्थल
इमाम
रजा
के
मकबरे
से
हुई
रईसी
की
मौत
की
घोषणा

ईरान
के
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
की
घोषणा
ईरान
की
सबसे
अहम
शिया
तीर्थस्थल
इमाम
रजा
के
मकबरे
से
की
गई।
न्यूयॉर्क
टाइम्स
के
मुताबिक,
यह
मकबरा
उसी
शहर
में
मौजूद
है,
जहां
रईसी
का
जन्म
हुआ
था।

इससे
पहले
हेलिकॉप्टर
क्रैश
होने
के
बाद
सैकड़ों
लोग
इस
मकबरे
के
सामने
इकट्ठा
होकर
रईसी
की
सुरक्षित
वापसी
की
दुआएं
मांग
रहे
थे।
उनकी
मौत
की
घोषणा
होती
ही
लोग
चीख-चीखकर
रोने
लगे।



06:43
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
मारे
गए
लोगों
का
शव
ले
जाते
बचावकर्मी



06:41
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

हमास
बोला-
राष्ट्रपति
रईसी
ने
यहूदियों
के
खिलाफ
लड़ाई
में
हमारा
साथ
दिया

राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
पर
इजराइल
के
खिलाफ
युद्ध
लड़
रहे
हमास
का
बयान
भी
सामने
आया
है।
हमास
ने
कहा,
“हमारी
संवेदनाएं
ईरान
के
सर्वोच्च
नेता
आयतुल्लाह
खामेनई,
ईरान
की
सरकार
और
ईरान
के
लोगों
के
साथ
हैं।”

”दुख
और
मुश्किल
स्थिति
में
हम
ईरान
के
साथ
हैं।
हादसे
में
ईरान
के
उन
नेताओं
की
जान
चली
गई,
जिन्होंने
ईरान
के
हित
के
लिए
लंबी
लड़ाई
लड़ी
और
हमारी
लड़ाई
में
भी
पूरा
सहयोग
दिया।”

हमास
ने
कहा,
”यहूदियों
के
अत्याचार
के
खिलाफ
फिलिस्तीनियों
की
लड़ाई
में
उन्होंने
हमेशा
हमारा
साथ
दिया।
हमें
भरोसा
है
कि
ईरान
के
लोग
इस
दुखद
हादसे
से
बाहर
निकलने
में
कामयाब
रहेंगे।”



06:05
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

ईरान
के
तबरिज
शहर
लाए
जा
रहे
शव

हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
मारे
गए
लोगों
के
शवों
को
ईरान
के
तबरिज
शहर
लाया
जा
रहा
है।
अमेरिकी
मीडिया
CNN
ने
मेडिकल
असिस्टेंस
देने
वाली
ईरान
की
रेड
क्रिसेंट
टीम
के
हवाले
से
इसकी
जानकारी
दी।



05:07
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

राष्ट्रपति
की
अचानक
मौत
पर
उप-राष्ट्रपति
संभालते
हैं
पद

ईरान
में
राष्ट्रपति
को
सरकार
का
हेड
जबकि
सुप्रीम
लीडर
को
हेड
ऑफ
स्टेट
कहा
जाता
है।
अलजजीरा
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
ईरान
में
अगर
राष्ट्रपति
की
अचानक
मौत
होती
है
तो
संविधान
के
हिसाब
से
उप-राष्ट्रपति
को
पद
सौंपा
जाता
है।

इसके
लिए
सुप्रीम
लीडर
आयतुल्लाह
अली
खामेनेई
अप्रूवल
देते
हैं।
ईरान
में
मोहम्मद
मुखबेर
उप-राष्ट्रपति
हैं।
उनके
पद
संभालने
के
बाद
ईरान
में
अगले
50
दिन
के
अंदर
राष्ट्रपति
चुनाव
कराने
होंगे।



05:06
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

PM
मोदी
बोले-
मुश्किल
घड़ी
में
भारत
ईरान
के
साथ

ईरान
के
राष्ट्रपति
रईसी
की
मौत
भारत
के
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
दुख
जताया
है।
उन्होंने
सोशल
मीडिया
पर
पोस्ट
करते
हुए
कहा,
“रईसी
की
अचानक
मौत
से
स्तब्ध
हूं।
उन्होंने
भारत-ईरान
के
द्विपक्षीय
रिश्तों
को
आगे
बढ़ाने
में
अहम
भूमिका
निभाई।
उनके
परिवार
और
ईरान
के
लोगों
के
प्रति
मेरी
संवेदनाएं
हैं।
भारत
इस
मुश्किल
घड़ी
में
ईरान
के
साथ
खड़ा
है।”

वहीं
भारत
के
विदेश
मंत्री
एस
जयशंकर
ने
भी
रईसी
की
मौत
पर
दुख
जताया
है।
उन्होंने
कहा,
“मैंने
जनवरी
में
ही
उनके
मुलाकात
की
थी।
हादसे
की
खबर
से
बेहद
दुखी
हूं।
मैं
शोक
संतप्त
परिवार
के
प्रति
संवेदानाएं
व्यक्त
करता
हूं।”



04:57
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

वेनेजुअला
के
राष्ट्रपति
बोले-
रईसी
मेरे
खास
दोस्त
थे

वेनेजुएला
के
राष्ट्रपति
निकोलस
मादुरो
ने
रईसी
की
मौत
पर
शोक
जताया
है।
मादुरो
ने
कहा
कि
रईसी
उनके
बेहद
खास
दोस्त
थे।
ईरान
गरिमा,
नैतिकता
और
प्रतिरोध
का
सबसे
बड़ा
उदाहरण
है।



04:46
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

हेलिकॉप्टर
क्रैश
में
सभी
शव
जले,
शिनाख्त
की
कोशिश
जारी

अलजजीरा
के
मुताबिक,
हेलिकॉप्टर
क्रैश
होने
के
बाद
पूरी
तरह
से
जल
गया
था।
ईरानी
अधिकारियों
ने
बताया
कि
इस
दौरान
कई
शव
भी
जलकर
खाक
हो
गए,
जिसकी
वजह
से
उनकी
पहचान
नहीं
हो
पा
रही
है।



04:44
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

राष्ट्रपति
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
क्रैश
से
जुड़ी
तस्वीरें…

ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान के पास की पहाड़ियों में मिला है। (क्रेडिट- ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA)


ईरान
के
राष्ट्रपति
के
हेलिकॉप्टर
का
मलबा
अजरबैजान
के
पास
की
पहाड़ियों
में
मिला
है।
(क्रेडिट-
ईरानी
न्यूज
एजेंसी
IRNA)

तस्वीर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर के पास बचावकर्मी खड़े नजर आ रहे हैं। मेडिक्स टीम ने हादसे में किसी के भी जीवित होने की संभावना से इनकार कर दिया है। (क्रेडिट- ईरानी न्यूज एजेंसी IRNA)


तस्वीर
में
क्रैश
हुए
हेलिकॉप्टर
के
पास
बचावकर्मी
खड़े
नजर

रहे
हैं।
मेडिक्स
टीम
ने
हादसे
में
किसी
के
भी
जीवित
होने
की
संभावना
से
इनकार
कर
दिया
है।
(क्रेडिट-
ईरानी
न्यूज
एजेंसी
IRNA)



04:09
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

तुर्किये
के
ड्रोन
ने
ढूंढी
क्रैश
साइट

सर्च
ऑपरेशन
में
जुटे
तुर्किये
के
एक
ड्रोन
को
अजरबैजान
की
पहाड़ियों
पर
ताविल
इलाके
में
जलती
हुई
एक
जगह
दिखी
है।
शक
है
कि
यह
ईरानी
राष्ट्रपति
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
का
मलबा
हो
सकता
है।
हालांकि,
हेलिकॉप्टर
में
सवार
लोगों
की
हालत
के
बारे
में
अब
भी
पता
नहीं
चल
सका
है।

सर्च ऑपरेशन में जुटी टीम को अजरबैजान की पहाड़ी पर हेलिकॉप्टर का मलबा होने का शक है।


सर्च
ऑपरेशन
में
जुटी
टीम
को
अजरबैजान
की
पहाड़ी
पर
हेलिकॉप्टर
का
मलबा
होने
का
शक
है।

ईरानी
राष्ट्रपति
रईसी
अमेरिका
में
बने
‘बेल
212’
हेलिकॉप्टर
पर
सवार
थे।
दो
ब्लेड
वाला
यह
एयरक्राफ्ट
मीडियम
साइज
का
हेलिकॉप्टर
है।
इसमें
पायलट
सहित
15
लोग
बैठ
सकते
हैं।



03:47
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

कोहरे,
बारिश
और
ठंड
की
वजह
से
सर्चिंग
में
दिक्कत
आईं

IRNA
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
कोहरे,
बारिश
और
ठंड
की
वजह
से
हेलिकॉप्टर
के
जरिए
सर्च
ऑपरेशन
को
अंजाम
देना
लगभग
असंभव
था।
सड़क
के
रास्ते
20-40
टीमों
को
घटनास्थल
की
तरफ
रवाना
किया
गया।
इनमें
ईरान
की
स्पेशल
फोर्सेज
IRGC
के
सदस्य
समेत
रेंजर्स
शामिल
थे।
इनके
पास
छानबीन
के
लिए
ड्रोन्स
और
सर्च
डॉग्स
भी
मौजूद
थे।

रेस्क्यू
ऑपरेशन
में
मदद
के
लिए
रूस
ने
50
रेस्क्यू
स्पेशलिस्ट
और
दो
स्पेशल
हेलिकॉप्टर
भेजने
की
बात
कही।
रूस
के
अलावा
आर्मेनिया,
अजरबैजान,
इराक,
कतर,
सऊदी
अरब
और
तुर्की
के
साथ-साथ
यूरोपीय
कमिशन
ने
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
की
तलाश
के
लिए
सैटेलाइट
मैपिंग
एक्टिवेट
कर
दिया।

ईरान के स्टेट न्यूज चैनल द इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी (IRNA) ने राष्ट्रपति रईसी के हेलिकॉप्टर की दुर्घटना से पहले की तस्वीर जारी की है।


ईरान
के
स्टेट
न्यूज
चैनल

इस्लामिक
रिपब्लिक
न्यूज
एजेंसी
(IRNA)
ने
राष्ट्रपति
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
की
दुर्घटना
से
पहले
की
तस्वीर
जारी
की
है।



03:47
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

देर
रात
सुप्रीम
लीडर
खामेनेई
ने
कैबिनेट
की
आपात
मीटिंग
बुलाई

ईरान
के
सुप्रीम
लीडर

धर्मगुरु
अली
खामेनेई
ने
देर
रात
कैबिनेट
की
आपात
मीटिंग
बुलाई।
इसमें
बचाव
अभियान
के
साथ
ही
ताजा
हालात
पर
चर्चा
हुई।
ईरानी
सरकार
ने
रिवॉल्यूशनरी
गार्ड
(सेना)
को
अलर्ट
पर
रखा।

सेना
के
प्रमुख
मोहम्मद
बाघेरी
ने
विशेष
दस्तों
को
हर
तरह
की
स्थिति
से
निपटने
के
लिए
तैयार
रहने
को
कहा।
प्रमुख
शहरों
में
बसीज
फोर्स
उतारी।
ईरान
के
कुर्द
बहुल
इलाकों
चौकसी
बढ़ा
दी
गई।
यहां
पिछले
साल
सरकार
विरोधी
आंदोलन
हुए
थे।

फुटेज ईरान के वेरजेघन शहर के पास का है। यहां घना कोहरा होने की वजह से रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर पहुंचने में काफी परेशानी हुई।


फुटेज
ईरान
के
वेरजेघन
शहर
के
पास
का
है।
यहां
घना
कोहरा
होने
की
वजह
से
रेस्क्यू
टीम
को
घटनास्थल
पर
पहुंचने
में
काफी
परेशानी
हुई।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह फुटेज ईरान की रेस्क्यू टीम का है। ईरान की सरकार ने रईसी के हेलिकॉप्टर की क्रैश साइट की तरफ 20-40 टीमों को रवाना किया।


सोशल
मीडिया
पर
शेयर
किया
गया
यह
फुटेज
ईरान
की
रेस्क्यू
टीम
का
है।
ईरान
की
सरकार
ने
रईसी
के
हेलिकॉप्टर
की
क्रैश
साइट
की
तरफ
20-40
टीमों
को
रवाना
किया।

फुटेज ईरान के स्टेट मीडिया IRNA ने जारी किया। इसमें कोहरे के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार स्पेशल फोर्स और मेडिकल टीम्स की गाड़ियां दिख रही हैं।


फुटेज
ईरान
के
स्टेट
मीडिया
IRNA
ने
जारी
किया।
इसमें
कोहरे
के
बीच
रेस्क्यू
ऑपरेशन
के
लिए
तैयार
स्पेशल
फोर्स
और
मेडिकल
टीम्स
की
गाड़ियां
दिख
रही
हैं।

रेस्क्यू टीमें ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर की तलाश में जुटीं। हालांकि, बारिश और कोहरे के कारण सर्च ऑपरेशन मुश्किल हो गया। फोटो: रॉयटर्स।


रेस्क्यू
टीमें
ईरानी
राष्ट्रपति
के
हेलिकॉप्टर
की
तलाश
में
जुटीं।
हालांकि,
बारिश
और
कोहरे
के
कारण
सर्च
ऑपरेशन
मुश्किल
हो
गया।
फोटो:
रॉयटर्स।



03:46
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

रईसी
के
हेलिकॉप्टर
क्रैश
पर
दूसरे
देशों
की
प्रतिक्रिया…


  • भारत:

    प्रधानमंत्री
    नरेंद्र
    मोदी
    ने
    सोशल
    मीडिया
    पर
    जारी
    मैसेज
    में
    कहा-
    ईरान
    के
    राष्ट्रपति
    रईसी
    के
    हेलिकॉप्टर
    क्रैश
    की
    खबर
    से
    मैं
    चिंतित
    हूं।
    मैं
    उनके
    स्वस्थ
    होने
    की
    कामना
    करता
    हूं।
    हम
    इस
    मुश्किल
    घड़ी
    में
    ईरान
    के
    साथ
    हैं।

  • इराक:

    हादसे
    को
    देखते
    हुए
    इराक
    की
    सरकार
    ने
    रईसी
    के
    हेलिकॉप्टर
    को
    ढूंढने
    के
    लिए
    मदद
    की
    पेशकश
    की
    है।

  • अमेरिका:

    रईसी
    के
    हेलिकॉप्टर
    क्रैश
    होने
    की
    खबरों
    के
    बीच
    अमेरिका
    का
    बयान
    भी
    सामने
    आया
    है।
    अमेरिका
    के
    विदेश
    मंत्रालय
    ने
    कहा
    कि
    वे
    मामले
    पर
    नजर
    बनाए
    हुए
    हैं।
    राष्ट्रपति
    जो
    बाइडेन
    को
    भी
    घटना
    की
    जानकारी
    दे
    दी
    गई
    है।

  • पाकिस्तान:

    प्रधानमंत्री
    शहबाज
    शरीफ
    कहा,
    “राष्ट्रपति
    सैयद
    इब्राहिम
    रईसी
    के
    हेलीकॉप्टर
    के
    बारे
    में
    ईरान
    से
    परेशान
    करने
    वाली
    खबर
    सुनी।
    चिंता
    के
    साथ
    खुशखबरी
    का
    इंतजार
    कर
    रहा
    हूं
    कि
    सब
    ठीक
    है।हमारी
    दुआएं
    और
    शुभकामनाएं
    राष्ट्रपति
    रईसी
    और
    पूरे
    ईरान
    के
    साथ
    है।”

  • अजरबैजान:

    राष्ट्रपति
    इल्हाम
    अलीयेव
    ने
    कहा,
    ‘मैंने
    कुछ
    देर
    पहले
    ही
    राष्ट्रपति
    रईसी
    को
    दोस्ताना
    विदाई
    दी
    थी।
    ईरान
    हमारा
    पड़ोसी
    होने
    के
    साथ-साथ
    एक
    दोस्त
    और
    भाई
    जैसा
    है।
    हम
    किसी
    भी
    तरह
    से
    ईरान
    की
    मदद
    के
    लिए
    तैयार
    हैं।’
ईरान के मशहद शहर में इमाम रजा श्राइन में रईसी के लिए प्रार्थना करते ईरानी।


ईरान
के
मशहद
शहर
में
इमाम
रजा
श्राइन
में
रईसी
के
लिए
प्रार्थना
करते
ईरानी।



03:45
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

ईरान
ने
राष्ट्रपति
को
ढूंढने
के
लिए
यूरोपीय
यूनियन
से
मदद
मांगी

यूरोपीय
यूनियन
ने
रईसी
को
ढूंढने
में
ईरान
की
मदद
के
लिए
अपना
कॉपरनिकस
सैटेलाइट
सिस्टम
एक्टिवेट
कर
दिया।
न्यूयॉर्क
टाइम्स
के
मुताबिक,
ईरान
ने
EU
से
मदद
मांगी
थी,
जिसके
जरिए
मैपिंग
सर्विस
का
इस्तेमाल
करके
क्रैश
साइट
को
लोकेट
किया
जा
सके।



03:45
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

दुर्घटना
से
पहले
रईसी
के
आखिरी
कार्यक्रम
की
फोटोज…

अरास नदी पर ईरान और अजरबैजान द्वारा संयुक्त रूप से बनाए गए तीसरे बांध किज कलासी के उद्घाटन समारोह से पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (बाएं) अपने अजेरी समकक्ष इल्हाम अलीयेव के साथ बैठक के दौरान। फोटो: अलजजीरा।


अरास
नदी
पर
ईरान
और
अजरबैजान
द्वारा
संयुक्त
रूप
से
बनाए
गए
तीसरे
बांध
किज
कलासी
के
उद्घाटन
समारोह
से
पहले
ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
(बाएं)
अपने
अजेरी
समकक्ष
इल्हाम
अलीयेव
के
साथ
बैठक
के
दौरान।
फोटो:
अलजजीरा।

डैम के उद्घाटन के दौरान अपने समकक्ष इल्हाम अलीयेव के साथ बातचीत करते ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी। फोटो: अलजजीरा।


डैम
के
उद्घाटन
के
दौरान
अपने
समकक्ष
इल्हाम
अलीयेव
के
साथ
बातचीत
करते
ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी।
फोटो:
अलजजीरा।

अरास नदी पर बने बांध किज कलासी के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी दोनों देशों के अफसरों से भी मिले थे। फोटो: अलजजीरा।


अरास
नदी
पर
बने
बांध
किज
कलासी
के
उद्घाटन
समारोह
में
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
दोनों
देशों
के
अफसरों
से
भी
मिले
थे।
फोटो:
अलजजीरा।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथकिज कलासी बांध की खूबसूरती को निहारा। फोटो: अलजजीरा।


ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी
ने
अजरबैजान
के
राष्ट्रपति
इल्हाम
अलीयेव
के
साथकिज
कलासी
बांध
की
खूबसूरती
को
निहारा।
फोटो:
अलजजीरा।

अरास नदी पर बनाए गए किज कलासी बांध की साइट पर उद्घाटन से पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी। फोटो: एजेंस फ्रांस-प्रेसे


अरास
नदी
पर
बनाए
गए
किज
कलासी
बांध
की
साइट
पर
उद्घाटन
से
पहले
ईरान
के
राष्ट्रपति
इब्राहिम
रईसी।
फोटो:
एजेंस
फ्रांस-प्रेसे



03:44
AM
20
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

कौन
हैं
इब्राहिम
रईसी?

साल
2021
में
कट्टरपंथी
नेता
इब्राहिम
रईसी
ईरान
के
राष्ट्रपति
बने
थे।
राष्ट्रपति
पद
का
चुनाव
जीतने
से
पहले
भी
कई
वजहों
से
इब्राहिम
रईसी
चर्चाओं
में
रहे।
वे
सुप्रीम
लीडर
अयातुल्ला
अली
खामनेई
के
करीबी
माने
जाते
हैं।
माना
जाता
है
कि
वह
ही
खामनेई
के
उत्तराधिकारी
भी
हो
सकते
हैं।

इब्राहिम
रईसी
पहले
ईरानी
राष्ट्रपति
हैं,
जिन
पर
पदभार
संभालने
से
पहले
ही
अमेरिका
प्रतिबंध
लगा
चुका
है।
दरअसल,
रईसी
1988
में
सरकारी
वकील
थे।
वे
उन
खुफिया
ट्रिब्यूनल्स
का
हिस्सा
थे,
जिन्हें
‘डेथ
कमेटी’
के
नाम
से
जाना
जाता
है।

तब
उन्होंने
5
हजार
राजनेताओं
को
देशद्रोही
साबित
कर
दिया
था।
इन
सभी
को
फांसी
की
सजा
सुनाई
गई
थी।
इस
घटना
के
बाद
अमेरिका
ने
रईसी
पर
बैन
लगा
दिया
था।


खबरें
और
भी
हैं…