उज्ज्वला-PM आवास पर स्टालिन के 1000 रुपए भारी: हिंदी नाम ने केंद्र की योजनाएं बनाईं अन-पॉपुलर, मुद्रा लोन से लोग खुश

उज्ज्वला-PM आवास पर स्टालिन के 1000 रुपए भारी: हिंदी नाम ने केंद्र की योजनाएं बनाईं अन-पॉपुलर, मुद्रा लोन से लोग खुश


चेन्नई
2
घंटे
पहले
लेखक:
अंकित
फ्रांसिस/अक्षय
बाजपेयी

  • कॉपी
    लिंक

उज्ज्वला-PM आवास पर स्टालिन के 1000 रुपए भारी: हिंदी नाम ने केंद्र की योजनाएं बनाईं अन-पॉपुलर, मुद्रा लोन से लोग खुश


सीन-1

तमिलनाडु
की
राजधानी
चेन्नई
से
सिर्फ
30
किमी
दूर
है
कुंदराथुर
गांव।
ये
गांव
श्रीपेरुंबदूर
लोकसभा
सीट
में
आता
है
और
DMK
लीडर
बालू
टीआर
यहां
से
सांसद
हैं।
गांव
शुरू
होते
ही
कुछ
पक्के
घर
नजर
आते
हैं।

इन
17
घरों
में
चूल्हे
जल
रहे
हैं
और
खाना
बन
रहा
है।
यहां
मनु
बाई
का
भी
घर
है।
हम
पूछते
हैं,
उज्ज्वला
के
तहत
LPG
सिलेंडर
नहीं
मिला?
वे
कुछ
देर
सोचती
हैं
फिर
कहती
हैं,
ये
क्या
योजना
है
हमें
नहीं
पता।
DMK
ने
सिलेंडर
देने
का
बोला
था,
वो
भी
नहीं
मिला।

पास
में
ही
रमा
का
घर
है।
उनसे
उज्ज्वला
स्कीम
पर
सवाल
करते