
‘हम
जब
तक
BJP
के
साथ
थे,
हमारे
बारे
में
काफी
सारी
गलतफहमियां
थीं।
हमने
BJP
को
छोड़ा
है,
हिंदुत्व
को
नहीं
छोड़ा
है।
हमारा
हिंदुत्व
BJP
से
अलग
है।
हमारा
हिंदुत्व
हृदय
में
राम
और
हाथ
को
काम
देने
वाला
है।
हम
राम
को
तो
मानते
ही
हैं।’
.
शिवसेना
(UBT)
के
चीफ
उद्धव
ठाकरे
ये
बात
कहते
हुए
हिंदुत्व
पर
अपनी
राय
साफ
कर
देते
हैं।
विपक्षी
INDI
अलायंस
में
खींचतान
पर
कहते
हैं
कि
सब
अच्छा
चल
रहा
है।
कोई
विवाद
नहीं
होगा।
जनता
पार्टी
का
एक्सपीरिएंस
तो
देश
ने
देख
ही
लिया
है।
अगर
आज
हमें
देश
को
बचाना
है,
डेमोक्रेसी
को
बचाना
है,
तो
झगड़ा
नहीं
करना
है।
महाराष्ट्र
में
लोकसभा
चुनाव
की
चार
फेज
की
वोटिंग
हो
चुकी