ओडिशा में पटनायक का तोड़ नहीं, लेकिन BJP भी मजबूत: 11-12 सीटें जीत सकती है BJP, कांग्रेस के लिए इकलौती सीट बचाना मुश्किल

ओडिशा में पटनायक का तोड़ नहीं, लेकिन BJP भी मजबूत: 11-12 सीटें जीत सकती है BJP, कांग्रेस के लिए इकलौती सीट बचाना मुश्किल


भुवनेश्वर
12
घंटे
पहले
लेखक:
संध्या
द्विवेदी

  • कॉपी
    लिंक

‘श्योर
है,
सेंटर
में
मोदी
जी
आएंगे
और
ओडिशा
में
नवीन
जी।
मोदी
जी
ने
अगले
5
साल
की
गारंटी
दी
है।
नवीन
फ्री
राशन
देते
हैं,
हेल्थ
कार्ड
देते
हैं।
मुफ्त
इलाज
होता
है।’

भुवनेश्वर
से
करीब
25
किलोमीटर
दूर
मेंढासाल
गांव
के
टूना
पात्रा
बस
ड्राइवर
थे।
अब
रिटायर
हो
गए
हैं।
वे
बिना
झिझक
PM
और
CM
के
पद
के
लिए
अपनी
पसंद
जाहिर
कर
देते
हैं।

भुवनेश्वर
के
कैपिटल
अस्पताल
में
इलाज
कराने
आईं
ज्योत्सना