केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस: हमारी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी, 4 बड़े नेताओं को जेल भेज दिए

केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस: हमारी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री ने कोई कसर नहीं छोड़ी, 4 बड़े नेताओं को जेल भेज दिए


  • Hindi
    News

  • National
  • Arvind
    Kejriwal
    LIVE
    Update
    |
    Delhi
    CM
    Arvind
    Kejriwal
    Liquor
    Policy
    Scam
    ED
    Arrest
    Case


नई
दिल्ली
कुछ
ही
क्षण
पहले

  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल। - Dainik Bhaskar


केजरीवाल
शनिवार
को
कनॉट
प्लेस
स्थित
हनुमान
मंदिर
में
पूजा
करते
दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल।

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
कर
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा-
दोस्तों
सीधा
जेल
से

रहा
हूं।
अभी
मैं
और
परिवार
हनुमानजी,
शिवजी
और
शनि
महाराज
की
पूजा
करके

रहे
हैं।
हनुमान
जी
की
हम
पर
विशेष
कृपा
है।
बजरंगबली
की
कृपा
है,
जो
मैं
अचानक
आपके
बीच
में
हूं।
किसी
को
उम्मीद
नहीं
थी
कि
मैं
आऊंगा।

हमारी
आम
आदमी
पार्टी
एक
छोटी
सी
पार्टी
है।
दो
राज्यों
के
भीतर
है।
अभी
10
साल
पुरानी
पार्टी
है।
इसे
कुचलने
में
और
खत्म
करने
में
प्रधानमंत्रीजी
ने
कोई
कसर
नहीं
छोड़ी।
एकसाथ
हमारी
पार्टी
के
टॉप
4
नेता
जेल
भेज
दिए।
बड़ी-बड़ी
पार्टियों
के
4
टॉप
नेता
जेल
भेज
दिए
जाएं
पार्टी
खत्म
हो
जाएगी।

आम
आदमी
पार्टी
के
लिए
भी
इन्होंने
सोचा,
लेकिन
आम
आदमी
पार्टी
एक
सोच
है,
जितना
खत्म
करने
की
सोचते
हैं,
उतना
बढ़ती
है।
जो
लोग
मोदीजी
से
मिलने
जाते
हैं,
मोदीजी
सबसे
पहले
केजरीवाल
और
आम
आदमी
पार्टी
के
बारे
में
बात
करते
हैं।
कहते
हैं
कि
आम
आदमी
पार्टी
आनेवाले
सालों
में
देश
को
भविष्य
देगी।
आज
वो
चाहते
हैं
कि
AAP
को
कुचल
दिया
जाए।
ये
तानाशाही
है।

इससे
पहले
वे
सुबह
कनॉट
प्लेस
स्थित
प्राचीन
हनुमान
मंदिर
में
पत्नी
सुनीता
केजरीवाल
के
साथ
पूजा
की।
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
भी
उनके
साथ
थे।
केजरीवाल
के
साथ
गोपाल
राय,
संजय
सिंह
और
कई
आम
आदमी
पार्टी
के
नेता
मंदिर
पहुंचे।
शाम
4
बजे
महरौली
और
शाम
6
बजे
कृष्णा
नगर
में
रोड
शो
भी
करेंगे।

केजरीवाल
शुक्रवार
(10
मई)
को
तिहाड़
जेल
से
जमानत
पर
बाहर
आए
हैं।
वे
39
दिन
तिहाड़
जेल
में
बंद
रहे।
कोर्ट
ने
उन्हें
1
जून
यानी
22
दिन
के
लिए
राहत
दी
है।
उन्हें
2
जून
को
तिहाड़
में
सरेंडर
करना
होगा।
जेल
से
निकलने
के
बाद
उन्होंने
रोड
शो
किया
और
दिल्ली
की
जनता
और
भगवान
हनुमान
को
धन्यवाद
दिया
था।
उन्होंने
कहा
कि
हमें
मिलकर
देश
को
तानाशाही
से
बचाना
है।

लाइव
अपडेट्स



अभी


  • कॉपी
    लिंक

देश
को
बच्चा
मत
समझो

तुम
अपनी
पार्टी
में
सारे
चोर-उचक्कों
को
पार्टी
में
रख
लो
और
कहो
कि
भ्रष्टाचार
से
लड़
रहे
हो।
देश
को
बच्चा
मत
समझो।
केजरीवाल
को
क्यों
गिरफ्तार
किया।
पूरे
देश
को
मैसेज
दिया
है
कि
अगर
वो
केजरीवाल
को
गिरफ्तार
कर
सकते
हैं
तो
किसी
को
भी
गिरफ्तार
कर
सकते
हैं।
भले
ही
कोई
केस
ना
हो,
गिरफ्तार
कर
सकते
हैं।



अभी


  • कॉपी
    लिंक

प्रधानमंत्रीजी
भ्रष्टाचार
के
खिलाफ
लड़ाई
केजरीवाल
से
सीखो

प्रधानमंत्रीजी
भ्रष्टाचार
के
खिलाफ
लड़ाई
केजरीवाल
से
सीखो।
2015
में
सरकार
बनी
थी,
तब
हमारे
मंत्री
का
ऑडियो
वायरल
हुआ।
किसी
को
नहीं
पता
था।
दुकानदार
से
पैसे
मांग
रहा
था।
मैंने
खुद
मंत्री
को
सीबीआई
के
हवालाे
कर
दिया
था।
पंजाब
में
मान
साहब
ने
अपने
मंत्री
को
जेल
में
भेजा,
क्योेंकि
भ्रष्टाचार
कर
रहा
था।



अभी


  • कॉपी
    लिंक

देश
के
चोर-उचक्कों
को
PM
ने
अपनी
पार्टी
में
शामिल
किया

प्रधानमंत्री
जी
ने
देश
के
सबसे
बड़े
चोर-उचक्कों
और
डकैतों
को
अपनी
पार्टी
में
शामिल
कर
लिया।
जिस
आदमी
को
कहते
हैं
कि
70
करोड़
का
घोटाला
कर
दिया,
उसे
ही
मंत्री.,
डिप्टी
सीएम
बनाते
हैं।
कहते
हैं
कि
भ्रष्टाचार
से
लड़
रहे
हैं।



2
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

75
साल
में
AAP
जितना
किसी
पार्टी
को
प्रताड़ित
नहीं
किया
गया

अगर
उन्हें
लगता
है
कि
AAP
देश
का
भविष्य
है
तो
आप
भी
अच्छे
काम
करो।
ऐसा
करोगे
तो
AAP
को
कोई
पूछेगा
ही
नहीं।
इन्होंने
हमें
कुचलने
में
कोई
कसर
नहीं
छोड़ी।
75
साल
के
दौरान
इस
कदर
किसी
पार्टी
के
नेताओं
को
प्रताड़ित
नहीं
किया
गया,
जिस
तरह
से
प्रधानमंत्री
मोदी
ने
प्रताड़ित
करने
की
कोशिश
की।



3
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

मोदी
जी
मेरे
बारे
में
बात
करते
रहते
हैं

जो
लोग
मोदीजी
से
मिलने
जाते
हैं,
मोदीजी
सबसे
पहले
केजरीवाल
और
आम
आदमी
पार्टी
के
बारे
में
बात
करते
हैं।
कहते
हैं
कि
आम
आदमी
पार्टी
आनेवाले
सालों
में
देश
को
भविष्य
देगी।
आज
वो
चाहते
हैं
कि
AAP
को
कुचल
दिया
जाए।
ये
तानाशाही
है।



3
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

टॉप
नेता
जेल
में
हो
तो
पार्टी
खत्म
हो
जाती
है

बड़ी-बड़ी
पार्टियों
के
4
टॉप
नेता
जेल
भेज
दिए
जाएं
पार्टी
खत्म
हो
जाएगी।
आम
आदमी
पार्टी
के
लिए
भी
इन्होंने
सोचा,
लेकिन
आम
आदमी
पार्टी
एक
सोच
है,
जितना
खत्म
करने
की
सोचते
हैं,
उतना
बढ़ती
है।



4
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

पार्टी
के
टॉप
4
नेता
जेल
भेज
दिए

हमारी
आम
आदमी
पार्टी
एक
छोटी
सी
पार्टी
है।
दो
राज्यों
के
भीतर
है।
अभी
10
साल
पुरानी
पार्टी
है।
इसे
कुचलने
में
और
खत्म
करने
में
प्रधानमंत्रीजी
ने
कोई
कसर
नहीं
छोड़ी।
एकसाथ
हमारी
पार्टी
के
टॉप
4
नेता
जेल
भेज
दिए।



4
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

हनुमान
जी
की
हम
पर
विशेष
कृपा
है

दोस्तों
सीधा
जेल
से

रहा
हूं।
अभी
मैं
और
परिवार
हनुमानजी,
शिवजी
और
शनि
महाराज
की
पूजा
करके

रहा
हूं।
हनुमान
जी
की
हम
पर
विशेष
कृपा
है।
बजरंगबली
की
कृपा
है,
जो
मैं
अचानक
आपके
बीच
में
हूं।
किसी
को
उम्मीद
नहीं
थी
कि
मैं
आऊंगा।



9
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल
की
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
शुरू



19
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल
पार्टी
ऑफिस
पहुंचे,
समर्थकों
को
फ्लाइंग
किस
दिया



20
मिनट
पहले


  • कॉपी
    लिंक

हनुमान
मंदिर
में
केजरीवाल
की
पांच
तस्वीरें

पत्नी के साथ जलाभिषेक करते केजरीवाल।


पत्नी
के
साथ
जलाभिषेक
करते
केजरीवाल।

केजरीवाल को गदा सौंपते पुजारी।


केजरीवाल
को
गदा
सौंपते
पुजारी।

केजरीवाल को फूल और मिठाई देते पुजारी।


केजरीवाल
को
फूल
और
मिठाई
देते
पुजारी।

केजरीवाल ने हनुमान मंदिर में माथा टेका।


केजरीवाल
ने
हनुमान
मंदिर
में
माथा
टेका।



06:40
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

मंदिर
से
निकले
केजरीवाल
और
मान



06:40
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल
ने
हनुमान
मंदिर
में
पूजा
की



06:39
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

हनुमान
मंदिर
पहुंचे
केजरीवाल,
पत्नी
और
पंजाब
CM
भी
साथ

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
अपनी
पत्नी
सुनीता
केजरीवाल
और
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
के
साथ
कनॉट
प्लेस
के
हनुमान
मंदिर
में
पूजा-अर्चना
करने
पहुंचे।



05:22
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

कनॉट
प्लेस
के
हनुमान
मंदिर
के
बाहर
सुरक्षा
बढ़ाई
गई



05:19
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल
ने
रोड
शो
में
लोगों
से
जुटने
की
अपील
की

जेल
से
निकलने
के
बाद
केजरीवाल
ने
शनिवार
(11
मई)
को
पहला
सोशल
मीडिया
पोस्ट
किया।
इसमें
उन्होंने
लोगों
से
रोड
से
जुटने
में
अपील
की
है।
अपने
पोस्ट
में
केजरीवाल
ने
दिन
भर
के
कार्यक्रम
का
शेड्यूल
बताया
है।

इसके
साथ
उन्होंने
लिखा-
हनुमान
जी
के
आशीर्वाद,
करोड़ों
करोड़ों
लोगों
की
दुआओं
और
सुप्रीम
कोर्ट
के
न्याय
की
वजह
से
आप
सब
लोगों
के
बीच
लौट
कर
मुझे
बेहद
खुशी
हो
रही
है।



05:13
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल
को
बिना
मांगे
कैसे
मिली
अंतरिम
जमानत



केजरीवाल
को
आखिर
बिना
मांगे
अंतरिम
जमानत
कैसे
मिली,
अंतरिम
जमानत
क्या
होती
है,
ईडी
ने
कौन
से
तर्क
दिए
जो
सुप्रीम
कोर्ट
में
नहीं
टिके,
क्या
चुनाव
प्रचार
करना
संवैधानिक
अधिकार
है;
भास्कर
एक्सप्लेनर
में
ऐसे
10
जरूरी
सवालों
के
जवाब
पढ़िए…



पढ़ें
भास्कर
एक्सप्लेनर



05:11
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

सुप्रीम
कोर्ट
में
अब
आगे
क्या

सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा,
‘गिरफ्तारी
के
खिलाफ
केजरीवाल
की
याचिका
पर
बहस
अगले
सप्ताह
जारी
रहेगी।
20
मई
से
शुरू
होने
वाली
गर्मी
की
छुट्टियों
से
पहले
याचिका
पर
फैसला
सुनाने
का
प्रयास
करेगी।’

जस्टिस
संजीव
खन्ना
और
जस्टिस
दीपांकर
दत्ता
की
बेंच
ने
कहा,
‘केजरीवाल
की
अंतरिम
जमानत
की
शर्तें
AAP
नेता
संजय
सिंह
की
जमानत
पर
लगाई
गई
शर्तों
के
समान
होंगी।’

संजय
सिंह
को
एक
अप्रैल
को
इसी
मामले
में
जमानत
दी
गई
थी।
कोर्ट
ने
संजय
सिंह
की
जमानत
के
लिए
तीन
शर्तें
रखी
थीं।

  • वे
    जेल
    से
    बाहर
    जाकर
    आबकारी
    नीति
    केस
    से
    जुड़ी
    कोई
    बयानबाजी
    नहीं
    करेंगे।
  • अपना
    पासपोर्ट
    सरेंडर
    करेंगे।
  • दिल्ली
    से
    बाहर
    जाने
    पर
    जांच
    एजेंसी
    को
    बताएंगे
    और
    अपनी
    लाइव
    लोकेशन
    शेयर
    करेंगे।



05:11
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

अंतरिम
जमानत
का
आधार,
कोर्ट
ने
कहा-
22
दिन
में
कोई
फर्क
नहीं
पड़ेगा

जस्टिस
संजीव
खन्ना
ने
कहा,
‘अगस्त
2022
में
ED
ने
केस
दर्ज
किया।
उन्हें
मार्च
(2024)
में
गिरफ्तार
किया
गया।
डेढ़
साल
तक
वे
कहां
थे?
गिरफ्तारी
बाद
में
या
पहले
हो
सकती
थी।
22
दिन
इधर
या
उधर
से
कोई
फर्क
नहीं
पड़ना
चाहिए।’


ED
की
अंतरिम
जमानत
के
विरोध
में
2
दलीलें

  • ED
    का
    कहना
    था
    कि
    चुनाव
    प्रचार
    जमानत
    का
    आधार
    नहीं
    हो
    सकता,
    क्योंकि
    ये
    कोई
    मौलिक
    या
    कानूनी
    अधिकार
    नहीं
    हो
    सकता।
  • ED
    ने
    ये
    भी
    कहा
    था
    कि
    जमानत
    देने
    से
    गलत
    मिसाल
    कायम
    होगी।



05:10
AM
11
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

तिहाड़
से
निकलकर
केजरीवाल
बोले-
मैंने
कहा
था
मैं
आऊंगा

तिहाड़
जेल
से
निकलने
के
बाद
केजरीवाल
अपनी
गाड़ी
की
सनरूफ
खोलकर
बाहर
आए।
कार्यकर्ताओं
को
संबोधित
करते
हुए
कहा,
‘आप
लोगों
के
बीच
आकर
अच्छा
लग
रहा
है।
मैंने
कहा
था
कि
मैं
जल्दी
आऊंगा,

गया।’
उन्होंने
कहा,
‘आप
सभी
का
शुक्रिया
अदा
करना
चाहता
हूं।
सुप्रीम
कोर्ट
के
जजों
का
शुक्रिया
अदा
करता
हूं।’

घर पहुंचने के बाद केजरीवाल का स्वागत किया गया।


घर
पहुंचने
के
बाद
केजरीवाल
का
स्वागत
किया
गया।

केजरीवाल के बाहर निकलने के बाद आप कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशी जाहिर की।


केजरीवाल
के
बाहर
निकलने
के
बाद
आप
कार्यकर्ताओं
ने
एक-दूसरे
को
रंग
लगाकर
खुशी
जाहिर
की।


खबरें
और
भी
हैं…