केजरीवाल बोले- मोदी अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं: या कहें कि रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होता, ये सिर्फ आडवाणी के लिए था

केजरीवाल बोले- मोदी अपने उत्तराधिकारी का नाम बताएं: या कहें कि रिटायरमेंट का नियम उन पर लागू नहीं होता, ये सिर्फ आडवाणी के लिए था


  • Hindi
    News

  • National
  • Arvind
    Kejriwal
    Vs
    BJP
    |
    Delhi
    CM
    Arvind
    Kejriwal
    AAP
    MLA
    Meeting
    Update
    Lok
    Sabha
    Election


नई
दिल्ली
10
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव को लेकर देश के लोगों के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' का ऐलान किया है। - Dainik Bhaskar


केजरीवाल
ने
लोकसभा
चुनाव
को
लेकर
देश
के
लोगों
के
लिए
‘केजरीवाल
की
10
गारंटी’
का
ऐलान
किया
है।

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
अरविंद
केजरीवाल
ने
रविवार
(12
मई)
को
लगातार
दूसरे
दिन
75
साल
होने
पर
PM
मोदी
के
रिटायरमेंट
को
लेकर
भाजपा
पर
हमला
बोला।
केजरीवाल
ने
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
कहा
कि
PM
मोदी
के
रिटायर
होने
का
खंडन
सिर्फ
भाजपा
के
नेताओं
ने
किया
है।
PM
मोदी
इस
पर
कुछ
नहीं
बोल
रहे
हैं।
उन्हें
बताना
चाहिए
कि
उनका
उत्तराधिकारी
कौन
होगा।

केजरीवाल
ने
कहा-
अगर
PM
मोदी
रिटायर
नहीं
होंगे
तो
वे
कह
दें
कि
75
साल
पर
रिटायरमेंट
का
नियम
उन
पर
लागू
नहीं
होगा।
ये
नियम
सिर्फ
आडवाणी
के
लिए
था।
वे
वन
नेशन-वन
लीडर
आइडिया
के
तहत
विपक्ष
के
सभी
नेताओं
को
जेल
भेज
रहे
हैं
और
अपने
नेताओं
की
राजनीति
खत्म
कर
रहे
हैं।

PM
मोदी
ने
शिवराज
सिंह
चौहान,
वसुंधरा
राजे,
डॉ
रमन
सिंह
जैसे
नेताओं
की
राजनीति
खत्म
कर
दी।
अब
अगला
नंबर
यूपी
के
सीएम
योगी
का
है।
भाजपा
ये
तो
कह
रही
है
कि
मोदी
जी
रिटायर
नहीं
होंगे,
लेकिन
ये
नहीं
कह
रही
कि
योगी
जी
को
नहीं
हटाया
जाएगा।
मतलब
पक्का
है
कि
अगले
दो
महीने
में
योगी
को
CM
पद
से
हटाया
जाएगा।


दिल्ली
CM
ने
केजरीवाल
की
10
गारंटी
का
ऐलान
किया

दिल्ली
के
मुख्यमंत्री
ने
लोकसभा
चुनाव
को
लेकर
देश
के
लोगों
के
लिए
‘केजरीवाल
की
10
गारंटी’
का
भी
ऐलान
किया
है।
केजरीवाल
ने
कहा-
मेरी
गिरफ्तारी
के
कारण
इसमें
देरी
हुई,
लेकिन
अभी
भी
चुनाव
के
कई
फेज
बाकी
हैं।
अगर
I.N.D.I.A
ब्लॉक
सत्ता
में
आई,
तो
इन
गारंटियों
को
लागू
करने
की
गारंटी
मैं
लेता
हूं।


केजरीवाल
ने
AAP
विधायकों
के
साथ
मीटिंग
की

प्रेस
कॉन्फ्रेंस
से
पहले
केजरीवाल
ने
AAP
विधायकों
के
साथ
मीटिंग
की।
10
मई
को
39
दिन
बाद
तिहाड़
से
मिलने
के
बाद
अपने
विधायकों
के
साथ
ये
उनकी
पहली
मीटिंग
थी।
इसमें
उन्होंने
कहा-
भाजपा
मुझे
गिरफ्तार
करके
दिल्ली
और
पंजाब
में
हमारी
सरकार
गिराना
चाहती
थी,
लेकिन
उनका
प्लान
फेल
हो
गया।

केजरीवाल
ने
कहा-
मेरी
गिरफ्तारी
से
AAP
और
मजबूत
हुई।

तो
वे
(भाजपा)
हमारी
सरकार
गिरा
पाए,

ही
हमारे
विधायकों
को
तोड़
पाए।
भाजपा
AAP
सरकार
में
सेंध
नहीं
लगा
पाई।
उनका
पूरा
प्लान
उल्टा
पड़ा
गया।
पूरा
पॉलिटिकल
नैरेटिव
उनके
खिलाफ
चला
गया।

दिल्ली
CM
ने
कहा-
भाजपा
के
लोगों
ने
आपको
लालच
और
धमकी
देकर
तोड़ने
की
कोशिश
की,
लेकिन
आप
डटे
रहे।
मैं
21
दिन
के
लिए
बाहर
आया
हूं।
2
जून
को
फिर
वापस
जाना
है।
उसके
बाद
आप
सबको
पार्टी
को
नियंत्रण
में
रखना
है।
अब
सिर्फ
आम
आदमी
पार्टी
ही
इस
देश
को
भविष्य
दे
सकती
है।


शाह
ने
कहा
था-
75
साल
पर
रियाटरमेंट
पार्टी
के
संविधान
में
नहीं

केजरीवाल
ने
शनिवार
(11
मई)
को
भी
कहा
था
कि
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
अगले
साल
17
सितंबर
को
75
साल
के
हो
जाएंगे।
क्या
भाजपा
उन्हें
लालकृष्ण
आडवाणी
की
तरह
रिटायर
करेगी।

दिल्ली
CM
ने
पार्टी
ऑफिस
में
अपने
पहले
चुनावी
भाषण
में
कहा-
अगर
भाजपा
ये
चुनाव
जीतती
है
तो
मोदी
अमित
शाह
को
प्रधानमंत्री
बनाएंगे।
सरकार
बनने
के
2
महीने
में
उत्तर
प्रदेश
के
CM
योगी
जी
को
पद
से
हटाया
जाएगा।

केजरीवाल
के
दावे
पर
तेलंगाना
में
अमित
शाह
ने
कहा-
मैं
अरविंद
केजरीवाल
एंड
कंपनी
और
पूरे
इंडी
अलायंस
को
कहना
चाहता
हूं
कि
मोदी
जी
75
साल
के
हो
जाएं,
इससे
आपको
आनंदित
होने
की
जरूरत
नहीं
है।
ये
भाजपा
के
संविधान
में
कहीं
नहीं
लिखा
है।
मोदी
जी
ही
ये
टर्म
पूरी
करेंगे।
मोदी
जी
ही
आगे
देश
का
नेतृत्व
करते
रहेंगे।
भाजपा
में
कोई
कंफ्यूजन
नहीं
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…



केजरीवाल
से
जुड़ी
ये
खबरें
भी
पढ़ें…


केजरीवाल
तिहाड़
से
जेल
से
निकलकर
घर
पहुंचे,
माता-पिता
के
पैर
छूए

सुप्रीम
कोर्ट
ने
शुक्रवार
(10
मई)
को
केजरीवाल
को
1
जून
तक
अंतरिम
जमानत
दी
है।
जमानत
मिलने
के
बाद
केजरीवाल
शाम
6:55
बजे
50
दिन
बाद
जेल
से
बाहर
आए।
घर
पहुंचे
तो
उनकी
मां
ने
पूजा
की
थाली
सजाई
और
बेटे
को
चंदन
लगाकर
आरती
उतारी,
माला
पहनाई।
केजरीवाल
ने
मां
और
पिता
दोनों
के
पैर
छूकर
आशीर्वाद
लिया।


पूरी
खबर
पढ़ें…


केजरीवाल
को
बिना
मांगे
अंतरिम
जमानत
कैसे
मिली:सुप्रीम
कोर्ट
में
ED
के
तर्क
क्यों
नहीं
टिके;
10
सवालों
के
जवाब

केजरीवाल
को
आखिर
बिना
मांगे
अंतरिम
जमानत
कैसे
मिली,
अंतरिम
जमानत
क्या
होती
है,
ईडी
ने
कौन
से
तर्क
दिए
जो
सुप्रीम
कोर्ट
में
नहीं
टिके,
क्या
चुनाव
प्रचार
करना
संवैधानिक
अधिकार
है;
भास्कर
एक्सप्लेनर
ऐसे
10
जरूरी
सवालों
के
जवाब
जानेंगे।


पूरी
खबर
पढ़ें…


खबरें
और
भी
हैं…