कोयंबटूर और अन्नामलाई, तमिलनाडु में BJP की उम्मीद: जयललिता के गढ़ में 23 दिन में दो बार पहुंचे मोदी, क्या खिलेगा कमल

कोयंबटूर और अन्नामलाई, तमिलनाडु में BJP की उम्मीद: जयललिता के गढ़ में 23 दिन में दो बार पहुंचे मोदी, क्या खिलेगा कमल


कोयंबटूर
3
घंटे
पहले
लेखक:
अंकित
फ्रांसिस/अक्षय
बाजपेयी

  • कॉपी
    लिंक

‘मैं
उदयनिधि
स्टालिन
को
चुनौती
देता
हूं
कि
वो
पहले
अपनी
मां
को
मंदिर
जाने
से
रोककर
दिखाएं।’

ये
अन्नामलाई
का
तमिलनाडु
के
CM
एमके
स्टालिन
के
बेटे
उदयनिधि
को
जवाब
था।
उदयनिधि
बार-बार
सनातन
के
खिलाफ
बयान
दे
रहे
थे।
तब
BJP
की
ओर
से
अन्नामलाई
ने
मोर्चा
संभाला।

के.
अन्नामलाई
तमिलनाडु
में
BJP
का
सबसे
बड़ा
चेहरा
हैं।