कोलकाता ने दिल्ली को IPL सीजन में दूसरी बार हराया: 16.3 ओवर में चेज किया टारगेट; सॉल्ट की चौथी फिफ्टी, चक्रवर्ती को 3 विकेट

कोलकाता ने दिल्ली को IPL सीजन में दूसरी बार हराया: 16.3 ओवर में चेज किया टारगेट; सॉल्ट की चौथी फिफ्टी, चक्रवर्ती को 3 विकेट


  • Hindi
    News

  • Sports

  • Cricket
  • Rishabh
    Pant
    |
    IPL
    2024
    KKR
    Vs
    DC
    Match
    Report
    Analysis;
    Kuldeep
    Yadav
    |
    Varun
    Chakravarthy
    |
    Phil
    Salt


कोलकाता
7
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
IPL-2024
के
47वें
मुकाबले
में
दिल्ली
कैपिटल्स
को
7
विकेट
से
हरा
दिया।
KKR
ने
DC
को
इस
सीजन
में
दूसरी
बार
हराया
है।
इस
जीत
से
कोलकाता
पॉइंट्स
टेबल
में
दूसरे
नंबर
पर
बरकरार
है।
टीम
के
पास
9
मैच
के
बाद
12
अंक
हैं।
दूसरी
ओर,
दिल्ली
11
मैचों
में
10
अंक
ही
हासिल
कर
सकी
है।

ईडन
गार्डन्स
स्टेडियम
में
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
कैपिटल्स
ने
20
ओवर
में
9
विकेट
पर
153
रन
बनाए।
कोलकाता
ने
154
रन
का
टारगेट
16.3
ओवर
में
3
विकेट
पर
हासिल
कर
लिया।
वरुण
चक्रवर्ती
प्लेयर
ऑफ

मैच
रहे।
उन्होंने
16
रन
देकर
तीन
विकेट
चटकाए।

वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने ऋषभ पंत, ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशाग्र को पवेलियन भेजा।


वरुण
चक्रवर्ती
प्लेयर
ऑफ

मैच
रहे।
उन्होंने
ऋषभ
पंत,
ट्रिस्टन
स्टब्स
और
कुमार
कुशाग्र
को
पवेलियन
भेजा।


प्लेयर्स
परफॉर्मेंस
:
फिल
सॉल्ट
की
चौथी
फिफ्टी,
चक्रवर्ती
ने
झटके
3
विकेट

DC
के
कुलदीप
यादव
ने
नबंर-9
पर
बैटिंग
करते
हुए
26
बॉल
पर
नाबाद
35
रन
बनाए,
जबकि
कप्तान
ऋषभ
पंत
ने
27
रन
का
योगदान
दिया।
वरुण
चक्रवर्ती
ने
3
विकेट
चटकाए,
जबकि
वैभव
अरोड़ा
और
हर्षित
राणा
को
2-2
सफलताएं
मिलीं।
मिचेल
स्टार्क
और
सुनील
नरेन
को
एक-एक
विकेट
मिला।

KKR
से
फिल
सॉल्ट
ने
33
बॉल
पर
68
रन
की
पारी
खेली।
उन्होंने
सीजन
में
चौथी
फिफ्टी
जमाई।
कप्तान
श्रेयस
अय्यर
ने
नाबाद
33
और
वेंकटेश
अय्यर
ने
नॉटआउट
26
रन
का
योगदान
दिया।
सुनील
नरेन
ने
15
और
रिंकू
सिंह
ने
11
रन
जोड़े।
अक्षर
पटेल
को
2
विकेट
मिले।


KKR
के
मैच
विनर्स


DC
की
हार
के
कारण


  • टॉस
    का
    फैसला
    गलत-
    पहले
    बैटिंग
    की

    दिल्ली
    के
    कप्तान
    ऋषभ
    पंत
    ने
    टॉस
    जीतकर
    बैटिंग
    चुनी।
    उनका
    यह
    फैसला
    गलत
    साबित
    हुआ।
    टीम
    ने
    पावरप्ले
    के
    अंदर
    37
    रन
    पर
    तीन
    विकेट
    गंवा
    दिए
    थे।

  • लगातार
    विकेट
    गंवाए

    पावरप्ले
    में
    खराब
    शुरुआत
    के
    बाद
    दिल्ली
    लगातार
    विकेट
    गंवाती
    रही।
    टीम
    के
    किसी
    बल्लेबाज
    को
    खुलकर
    खेलने
    का
    मौका
    नहीं
    मिला।
    टीम
    की
    ओर
    से
    सबसे
    बड़ी
    पार्टनरशिप
    31
    रन
    की
    रही,
    जो
    कप्तान
    पंत
    और
    अभिषेक
    पोरेल
    ने
    चौथे
    विकेट
    के
    लिए
    की।

  • स्कोर
    छोटा
    रहा

    कोलकाता
    के
    मैदान
    के
    हिसाब
    से
    दिल्ली
    का
    स्कोर
    भी
    छोटा
    रहा।
    टीम
    20
    ओवर
    में
    9
    विकेट
    पर
    153
    रन
    ही
    बना
    सकी।
    यहां
    पिछले
    6
    मैचों
    में
    से
    4
    की
    दोनों
    पारियों
    200
    से
    ज्यादा
    रन
    बने
    हैं।

  • कोलकाता
    की
    विस्टफोटक
    शुरुआत

    154
    रन
    का
    टारगेट
    चेज
    कर
    रही
    कोलकाता
    ने
    तेज
    शुरुआत
    की।
    टीम
    के
    ओपनर्स
    ने
    लिजार्ड
    विलियम्स
    के
    पहले
    ही
    ओवर
    में
    23
    रन
    बना
    डाले
    थे।
    टीम
    ने
    पावरप्ले
    में
    बिना
    नुकसान
    के
    79
    रन
    बना
    लिए
    थे
    और
    फिल
    सॉल्ट
    फिफ्टी
    पूरी
    कर
    चुके
    थे।

  • फिल
    सॉल्ट
    का
    कैच
    ड्रॉप

    लिजार्ड
    विलियम्स
    ने
    कोलकाता
    की
    पारी
    के
    दूसरे
    ही
    ओवर
    में
    फिल
    सॉल्ट
    का
    कैच
    छोड़
    दिया।
    तब
    सॉल्ट
    17
    रन
    पर
    खेल
    रहे
    थे।
    सॉल्ट
    ने
    मैच
    में
    33
    बॉल
    पर
    68
    रन
    की
    पारी
    खेली।
    इससे
    रन
    चेज
    आसान
    हो
    गया।


दिल्ली
ने
101
पर
गंवा
दिए
थे
8
विकेट

दिल्ली
की
बल्लेबाजी
खराब
रही।
टीम
ने
101
रन
के
स्कोर
पर
8
विकेट
गंवा
दिए
थे।
ऐसा
लग
रहा
था
कि
टीम
120
रन
तक
ही
पहुंच
सकेगी,
लेकिन
कुलदीप
यादव
ने
9वें
विकेट
के
लिए
29
और
10वें
विकेट
के
लिए
नाबाद
13
रन
की
साझेदारी
करके
स्कोर
150
पार
पहुंचा
दिया।


कोलकाता
की
मजबूत
शुरुआत

जवाबी
पारी
में
कोलकाता
ने
मजबूत
शुरुआत
की।
सुनील
नरेन
और
फिल
सॉल्ट
की
ओपनिंग
जोड़ी
ने
38
बॉल
पर
79
रनों
की
साझेदारी
की।
फिर
कप्तान
श्रेयस
और
वेंकटेश
ने
43
बॉल
पर
नाबाद
57
रन
की
साझेदारी
करते
हुए
मैच
जीत
लिया।
अक्षर
पटेल
को
दो
विकेट
मिले।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
:
श्रेयस
अय्यर
(कप्तान),

फिल
सॉल्ट
(विकेटकीपर),
सुनील
नरेन,
वेंकटेश
अय्यर,
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
रमनदीप
सिंह,
मिचेल
स्टार्क,
वैभव
अरोड़ा,
वरुण
चक्रवर्ती
और
हर्षित
राणा।

इम्पैक्ट
प्लेयर
:

अंगकृष
रघुवंशी।


दिल्ली
कैपिटल्स
:
ऋषभ
पंत
(विकेटकीपर
&
कप्तान),

जैक
फ्रेजर-मैगर्क,
पृथ्वी
शॉ,
अभिषेक
पोरेल,
शाई
होप,
ट्रिस्टन
स्टब्स,
अक्षर
पटेल,
कुलदीप
यादव,
रसिख
सलाम,
खलील
अहमद
और
लिजाद
विलियम्स।


इम्पैक्ट
प्लेयर
:

कुमार
कुशाग्र।


खबरें
और
भी
हैं…