कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम: मुंबई को IPL सीजन में दूसरी बार हराया; चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए

कोलकाता प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम: मुंबई को IPL सीजन में दूसरी बार हराया; चक्रवर्ती ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए


  • Hindi
    News

  • Sports

  • Cricket
  • Rohit
    Sharma
    |
    IPL
    2024
    KKR
    Vs
    MI
    Match
    Report
    Analysis;
    Suryakumar
    Yadav
    |
    Hardik
    Pandya
    |
    Jasprit
    Bumrah
    |
    Mitchell
    Starc
    |
    Rinku
    Singh
    |
    Varun
    Chakravarthy


कोलकाता
27
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

वरुण चक्रवर्ती प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। - Dainik Bhaskar


वरुण
चक्रवर्ती
प्लेयर
ऑफ

मैच
चुने
गए।
उन्होंने
4
ओवर
में
17
रन
देकर
2
विकेट
लिए।

कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग-2024
के
60वें
मुकाबले
में
मुंबई
इंडियंस
को
18
रन
से
हराया।
इसी
के
साथ
टीम
ने
मौजूदा
सीजन
के
प्लेऑफ
के
लिए
क्वालिफाई
कर
लिया
है।
KKR
इस
सीजन
के
प्लेऑफ
में
जगह
बनाने
वाली
पहली
टीम
है।
टीम
ने
8वीं
बार
इस
लीग
के
प्लेऑफ
में
जगह
बनाई
है।
कोलकाता
ने
मुंबई
को
सीजन
में
दूसरी
बार
हराया
है।
शनिवार
को
कोलकाता
में
बारिश
के
कारण
यह
मैच
16-16
ओवर
का
खेला
गया।

कोलकाता
ने
होमग्राउंड
ईडन
गार्डन्स
स्टेडियम
में
टॉस
हारकर
बैटिंग
करते
हुए
16
ओवर
में
7
विकेट
पर
157
रन
बनाए।
जवाब
में
मुंबई
इंडियंस
16
ओवर
में
8
विकेट
पर
139
रन
की
बना
सकी।
वरुण
चक्रवर्ती
प्लेयर
ऑफ

मैच
रहे।
उन्होंने
4
ओवर
में
17
रन
देकर
2
विकेट
चटकाए।

वरुण चक्रवर्ती ने रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए। वरुण को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


वरुण
चक्रवर्ती
ने
रोहित
शर्मा
और
हार्दिक
पंड्या
के
विकेट
लिए।
उन्होंने
4
ओवर
में
महज
17
रन
दिए।
वरुण
को
प्लेयर
ऑफ

मैच
चुना
गया।


रोचक
फैक्ट

  • सुनील
    नरेन
    टी-20
    में
    सबसे
    ज्यादा
    44
    बार
    शून्य
    पर
    आउट
    होने
    वाले
    बल्लेबाज
    बने।


प्लेयर्स
परफॉर्मेंस:
वेंकटेश
अय्यर
ने
सबसे
ज्यादा
42
रन
बनाए

KKR
से
वेंकटेश
अय्यर
ने
42
रनों
की
पारी
खेली,
जबकि
आंद्रे
रसेल
ने
24
और
नितिश
राणा
ने
33
रन
बनाए।
पीयूष
चावला
ने
2
विकेट
लिए।
MI
की
ओर
से
ईशान
किशन
ने
सबसे
ज्यादा
40
रन
बनाए।
उन्होंने
रोहित
शर्मा
के
साथ
65
रनों
की
साझेदारी
की।
तिलक
वर्मा
ने
32
रन
बनाए।
वरुण
चक्रवर्ती,
आंद्रे
रसेल
और
हर्षित
राणा
ने
2-2
विकेट
लिए।
वरुण
प्लेयर
ऑफ

मैच
चुने
गए।


कोलकाता
के
मैच
विनर्स…


मुंबई
की
हार
के
कारण…


  • टॉस
    जीतकर
    गेंदबाजी
    चुनी,
    कोलकाता
    150
    पार
    पहुंचा

    मुंबई
    के
    कप्तान
    हार्दिक
    पंड्या
    ने
    टॉस
    जीतकर
    गेंदबाजी
    चुनी।
    टीम
    10
    रन
    के
    स्कोर
    पर
    फिल
    सॉल्ट
    और
    सुनील
    नरेन
    को
    आउट
    करने
    में
    कामयाब
    भी
    नहीं,
    लेकिन
    कोलकाता
    157
    रन
    का
    स्कोर
    बनाने
    में
    कामयाब
    रही।
    मुंबई
    के
    गेंदबाजों
    ने
    आखिरी
    के
    6
    ओवर
    में
    60
    रन
    खर्च
    किए।

  • मजबूत
    शुरुआत
    को
    भुना
    नहीं
    सके

    रन
    चेज
    में
    रोहित
    और
    ईशान
    किशन
    की
    जोड़ी
    ने
    मुंबई
    को
    मजबूत
    शुरुआत
    दिलाई।
    दोनों
    ने
    पावरप्ले
    के
    5
    ओवर
    में
    59
    रन
    बना
    डाले
    थे।
    लेकिन,
    टीम
    इस
    शुरुआत
    का
    फायदा
    नहीं
    उठा
    सकी।

  • मिडिल
    ओवर्स
    में
    स्लो-बैटिंग

    मुंबई
    के
    बैटर्स
    ने
    बीच
    के
    ओवर
    में
    स्लो
    बैटिंग
    की।
    रोहित
    शर्मा
    ने
    24
    बॉल
    पर
    19
    रन
    बनाए,
    जबकि
    सूर्यकुमार
    14
    बॉल
    पर
    11
    रन
    ही
    बना
    सके।
    छठे
    से
    12वें
    ओवर
    के
    बीच
    टीम
    ने
    33
    रन
    बनाने
    में
    4
    विकेट
    गंवा
    दिए।
    इतना
    ही
    नहीं,
    डेथ
    ओवर्स
    में
    47
    रन
    बनाने
    में
    4
    विकेट
    और
    गंवा
    दिए।

  • कोलकाता
    के
    स्पिनर्स
    कारगर
    रहे,
    पीयूष
    2
    विकेट
    ही
    ले
    सके

    मैच
    के
    दौरान
    कोलकाता
    के
    स्पिनर्स
    कारगर
    साबित
    हुए।
    सुनील
    नरेन
    और
    वरुण
    चक्रवर्ती
    की
    जोड़ी
    ने
    7
    ओवर
    में
    5.42
    की
    इकोनॉमी
    से
    रन
    देकर
    3
    विकेट
    झटके।
    दूसरी
    ओर,
    मुंबई
    सिर्फ
    एक
    स्पेशलिस्ट
    स्पिनर
    पीयूष
    चावला
    के
    साथ
    उतरी।
    हार्दिक
    ने
    पार्ट
    टाइम
    स्पिनर
    भी
    यूज
    नहीं
    किए।


मुंबई
के
खिलाड़ियों
का
प्रदर्शन


यहां
से
मैच
रिपोर्ट…


पावरप्ले
में
कोलकाता
की
खराब
शुरुआत

टॉस
हारकर
बैटिंग
कर
रही
कोलकाता
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
ने
पावरप्ले
के
5
ओवर
में
45
रन
बनाने
में
3
विकेट
गंवा
दिए
थे।


मिडिल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
ने
150
पार
पहुंचाया

कोलकाता
को
40
रन
पर
तीसरा
झटका
लगा।
यहां
से
मिडिल
ऑर्डर
बल्लेबाजों
ने
कमान
संभाली
और
स्कोर
157
तक
पहुंचा
दिया।
वेंकटेश
अय्यर
ने
42,
नितिश
राणा
ने
33,
आंद्रे
रसेल
ने
24
और
रिंकू
सिंह
ने
20
रन
बनाए।


रन
चेज
:
मुंबई
के
ओपनर्स
की
फिफ्टी
पार्टनरशिप

158
रन
का
टारगेट
चेज
कर
रही
मुंबई
की
शुरुआत
अच्छी
रही।
रोहित
शर्मा
और
ईशान
किशन
ने
42
बॉल
पर
65
रन
की
साझेदारी
की।
टीम
ने
पावरप्ले
में
बिना
विकेट
गंवाए
59
रन
बना
लिए
थे।


पावरप्ले
के
बाद
मुंबई
ने
लगातार
विकेट
गंवाए

मुंबई
ने
पावरप्ले
के
बाद
लगातार
विकेट
गंवाए।
टीम
को
65
रन
पर
पहला
झटका
लगा।
उसके
बाद
तय
16
ओवर
में
139
रन
बनाते-बनाते
8
विकेट
गंवा
दिए।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
:
श्रेयस
अय्यर
(कप्तान),

फिल
सॉल्ट
(विकेटकीपर),
सुनील
नरेन,
वेंकटेश
अय्यर,
नितिश
राणा,
रिंकू
सिंह,
आंद्रे
रसेल,
रमनदीप
सिंह,
मिचेल
स्टार्क,
वरुण
चक्रवर्ती
और
हर्षल
पटेल।

इम्पैक्ट
प्लेयर:

वैभव
अरोड़ा।


मुंबई
इंडियंस:
हार्दिक
पंड्या
(कप्तान),

ईशान
किशन
(विकेटकीपर),
नमन
धीर,
सूर्यकुमार
यादव,
तिलक
वर्मा,
टिम
डेविड,
नेहल
बधेरा,
अंशुल
कंबोज,
पीयूष
चावला,
जसप्रीत
बुमराह
और
नुवान
थुषारा।

इम्पैक्ट
प्लेयर:

रोहित
शर्मा।


खबरें
और
भी
हैं…