कोहली ने जमाया सीजन का पहला शतक: 67 बॉल पर सेंचुरी पूरी, 4 छक्के जमा चुके, चहल को दो विकेट

कोहली ने जमाया सीजन का पहला शतक: 67 बॉल पर सेंचुरी पूरी, 4 छक्के जमा चुके, चहल को दो विकेट



01:41
PM
6
अप्रैल
2024


  • कॉपी
    लिंक

दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
(RCB)
:
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),

विराट
कोहली,
रजत
पाटीदार,
ग्लेन
मैक्सवेल,
कैमरन
ग्रीन,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
सौरव
चौहान,
रीस
टॉप्ली,
मयंक
डागर,
यश
दयाल
और
मोहम्मद
सिराज।

इम्पैक्ट
प्लेयर
लिस्ट:

सुयश
प्रभुदेसाई,
महिपाल
लोमरोर,
हिमांशु
शर्मा,
विजयकुमार
वैशाख,
स्वप्निल
सिंह।


राजस्थान
रॉयल्स
:
संजू
सैमसन
(विकेटकीपर
&
कप्तान),

यशस्वी
जायसवाल,
जोस
बटलर,
रियान
पराग,
ध्रुव
जुरेल,
शिमरोन
हेटमायर,
रविचंद्रन
अश्विन,
युजवेंद्र
चहल,
ट्रेंट
बोल्ट,
नांद्रे
बर्गर
और
आवेश
खान।

इम्पैक्ट
प्लेयर
लिस्ट:

रोवमन
पॉवेल,
तनुश
कोटियन,
कुलदीप
सेन,
शुभम
दुबे,
अबिद
मुश्ताक।