
इंदौर
के
बेटमा
में
सड़क
हादसे
में
8
लोगों
की
मौत
हो
गई
है।
इंदौर
के
पास
बेटमा
में
बड़ा
सड़क
हादसा
हो
गया
है।
यहां
इंदौर-अहमदाबाद
फोरलेन
पर
एक
कार
खड़े
ट्रक
में
जा
घुसी।
जिससे
कार
सवार
8
लोगों
की
मौत
हो
गई।
जबकि
एक
शख्स
घायल
हो
गया
है।
.
मृतकों
में
एक
महिला
भी
शामिल
हैं।
शवों
को
बेटमा
के
अस्पताल
लाया
गया
है।
जहां
गुरुवार
सुबह
पोस्टमार्टम
किया
जाएगा।
एएसपी
इंदौर
रुपेश
द्विवेदी
ने
बताया
कि
8
लोगों
की
मौत
की
सूचना
है।
एक
घायल
को
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।
हादसा
बुधवार
रात
करीब
10.30
बजे
होना
बताया
जा
रहा
है।
टक्कर
इतनी
भीषण
थी
कि
कार
पूरी
तरह
से
क्षतिग्रस्त
हो
गई।
हादसे
के
बाद
आसपास
के
लोगों
ने
रेस्क्यू
ऑपरेशन
चलाया।
सूचना
मिलने
पर
पुलिस
और
प्रशासन
की
टीम
के
साथ
ही
एंबुलेंस
भी
मौके
पर
पहुंची
गई।
जानकारी
के
मुताबिक
कार
में
सवार
लोग
आलीराजपुर
के
बोरी
गांव
में
मान
कार्यक्रम
से
लौट
कर
गुना
जा
रहे
थे।
हादसे
की
तस्वीरें
देखिए
–

अज्ञात
वाहन
से
टक्कर
के
बाद
कार
पूरी
तरह
से
पिचक
गई।

टक्कर
इतनी
भीषण
थी
पूरी
तरह
से
क्षतिग्रस्त
हो
गई।

हादसे
की
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
एंबुलेंस
भी
पहुंच
गई।
ये
खबर
भी
पढ़ें
–
नहर
में
गिरी
ट्रैक्टर
ट्रॉली,
4
की
मौत:
श्योपुर
में
बच्चे
का
मुंडन
कराने
जा
रहा
था
परिवार
श्योपुर
में
बुधवार
को
भोपाल
जैसा
हादसा
सामने
आया।
यहां
बच्चे
का
मुंडन
कराने
जा
रहे
परिवार
की
ट्रैक्टर
ट्रॉली
सूखी
नहर
में
गिर
गई।
हादसे
में
4
लोगों
की
मौत
हो
गई।
7
घायलों
को
अस्पताल
में
भर्ती
कराया
गया
है।
एक्सीडेंट
दोपहर
करीब
साढ़े
तीन
बजे
बलावनी
रोड
पर
हुआ।
पूरी
खबर
पढ़ने
के
लिए
यहां
क्लिक
करें

श्योपुर
में
ट्रैक्टर
ट्रॉली
नहर
में
गिर
गई।
हादसे
में
4
लोगों
की
मौत
हो
गई।