जल्द UPI के जरिए पैसा जमा कर सकेंगे: कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा, अभी UPI से पेमेंट और नकद निकासी की फैसिलिटी

जल्द UPI के जरिए पैसा जमा कर सकेंगे: कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा, अभी UPI से पेमेंट और नकद निकासी की फैसिलिटी


नई
दिल्ली
5
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

जल्द UPI के जरिए पैसा जमा कर सकेंगे: कैश डिपॉजिट मशीन में मिलेगी सुविधा, अभी UPI से पेमेंट और नकद निकासी की फैसिलिटी

जल्द
आप
यूनिफाइड
पेमेंट्स
इंटरफेस
यानी
UPI
के
जरिए
कैश
डिपॉजिट
कर
पाएंगे।
RBI
गवर्नर
शक्तिकांत
दास
ने
आज
वित्त
वर्ष
2024-25
की
पहली
मौद्रिक
नीति
की
घोषणा
करते
हुए
यह
जानकारी
दी।

उन्होंने
कहा
कि
UPI
की
पॉपुलैरिटी
और
एक्सेप्टेंस
को
देखते
हुए
अब
इसके
माध्यम
से
कैश
डिपॉजिट
फैसिलिटी
देने
का
प्रस्ताव
है।
यह
सुविधा
CDM
(कैश
डिपॉजिट
मशीन)
में
उपलब्ध
कराई
जाएगी।

अभी
CDM
के
माध्यम
से
कैश
डिपॉजिट
करने
के
लिए
डेबिट
कार्ड
का
इस्तेमाल
किया
जाता
है।
अभी
UPI
के
जरिए
पेमेंट
करने
के
साथ
नकद
पैसे
निकाल
सकते
हैं।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बुधवार से शुक्रवार तक हुई मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।


RBI
गवर्नर
शक्तिकांत
दास
मॉनेटरी
पॉलिसी
कमेटी
(MPC)
की
बुधवार
से
शुक्रवार
तक
हुई
मीटिंग
में
लिए
गए
फैसलों
की
जानकारी
दी।


कस्टमर्स
के
कन्वीनिएंस
को
बढ़ाती
कैश
डिपॉजिट
मशीन

RBI
ने
बयान
जारी
करते
हुए
कहा
कि
बैंकों
के
जरिए
लगाई
गई
कैश
डिपॉजिट
मशीन
कस्टमर्स
के
कन्वीनिएंस
को
बढ़ाती
है।
साथ
ही
बैंक
शाखाओं
पर
नकदी
संभालने
का
भार
भी
कम
करती
हैं।

UPI
की
पॉपुलैरिटी
और
इसके
माध्यम
से
कार्डलेस
कैश
विड्रॉल
से
मिले
एक्सपीरिएंस
को
देखते
हुए
कैश
डिपॉजिट
करने
की
सुविधा
देने
का
प्रस्ताव
है।
इसे
कैसे
चलाया
जाएगा,
इसकी
जानकारी
जल्दी
ही
दी
जाएगी।


PPI
वॉलेट्स
से
UPI
पेमेंट
की
अनुमति
देने
का
भी
प्रस्ताव

इसके
अलावा,
RBI
ने
PPI
(प्रीपेड
पेमेंट
इंस्ट्रूमेंट्स)
यानी
वॉलेट
से
UPI
पेमेंट
करने
के
लिए
थर्ड-पार्टी
ऐप
के
इस्तेमाल
की
अनुमति
देने
का
भी
प्रस्ताव
रखा
है।
फिलहाल
वॉलेट
से
UPI
पेमेंट
की
सुविधा
केवल
PPI
कार्ड
जारी
करने
वाली
कंपनी
के
वेबसाइट
या
मोबाइल
ऐप
का
इस्तेमाल
करके
ही
किया
जा
सकता
है।
शक्तिकांत
दास
ने
बयान
में
कहा
कि
इससे
PPI
कार्ड
होल्डर्स
को
बैंक
अकाउंट
होल्डर्स
की
तरह
ही
UPI
पेमेंट
करने
में
मदद
मिलेगी।

यानी
वॉलेट
का
पैसे
UPI
के
जरिए
किसी
भी
प्रकार
के
पेमेंट
के
लिए
भी
यूज
किया
जा
सकता
है।

PPI
वॉलेट
से
UPI
पेमेंट
करने
की
सुविधा
मिलने
के
बाद
अगर
आपके
पास
कोई
प्रीपेड
कार्ड,
स्मार्ट
कार्ड
मोबाइल
PPI
वॉलेट
होगा,
तो
उसमें
रखे
हुए
पैसे
को
UPI
के
जरिए
भी
खर्च
कर
पाएंगे।
इसके
लिए
आप
PhonePe,
GooglePay,
Amazon
Pay
और
अन्य
थर्ड
पार्टी
UPI
ऐप्स
को
इस्तेमाल
कर
पाएंगे।


5
सितंबर
2023
को
लॉन्च
हुई
थी
कार्डलेस
कैश
विड्रॉल
सुविधा

पहले
देश
में
ATM
के
माध्यम
से
केवल
क्रेडिट
और
डेबिट
कार्ड
के
जरिए
कैश
निकालने
की
सुविधा
थी।
UPI
के
जरिए
कैश
निकालने
की
सुविधा
को
नेशनल
पेमेंट
कॉर्पोरेशन
ऑफ
इंडिया
यानी
NPCI
ने
5
सितंबर
2023
को
लॉन्च
किया
था।
इसे
इंटरऑपरेबल
कार्डलेस
कैश
विड्रॉल
सिस्टम
भी
कहा
जाता
है।
आइए
UPI
के
माध्यम
से
स्टेप
बाय
स्टेप
कार्डलेस
कैश
निकालने
की
प्रोसेस
के
बारे
में
जानते
हैं-

अभी
अकाउंट
में
2
तरीके
से
कैश
जमा
कर
सकते
हैं
अभी
आपको
अपने
या
किसी
और
के
बैंक
अकाउंट
में
कैश
जमा
करना
हो
तो
ये
दो
तरीके
से
हो
सकता
है।
पहला
बैंक
जाकर
पैसे
अकाउंट
में
जमा
कर
दें।
वहीं,
दूसरा
तरीका
है
कैश
डिपॉजिट
मशीन
में
डेबिट
कार्ड
के
जरिए।
आइए
डेबिट
कार्ड
के
माध्यम
से
स्टेप
बाय
स्टेप
कैश
जमा
करने
की
प्रोसेस
के
बारे
में
जानते
हैं-


डेबिट
कार्ड
के
जरिए
कैश
डिपॉजिट
मशीन
में
नकदी
जमा
करने
की
प्रोसेस

  • सबसे
    पहले
    कैश
    डिपॉजिट
    मशीन
    में
    डेबिट
    कार्ड
    डालें
    और
    पिन
    एंटर
    करें।
  • अकाउंट
    के
    प्रकार
    (सेविंग
    या
    करेंट)
    को
    चूज
    करें।
  • अब
    अमाउंट
    चूज
    करने
    के
    बाद
    ‘कंटिन्यू’
    पर
    क्लिक
    करें।
  • पैसे
    को
    कैश
    डिपॉजिट
    मशीन
    के
    स्लॉट
    में
    रखें
    और
    ‘कंटिन्यू’
    पर
    क्लिक
    करें।
  • अब
    मशीन
    नकदी
    कैश
    गिनने
    के
    बाद
    जमा
    किए
    जाने
    वाले
    अमाउंट
    को
    दिखाएगी।
  • अमाउंट
    सही
    होने
    पर
    ‘डिपॉजिट’
    पर
    क्लिक
    करें।
  • अब
    अमाउंट
    जमा
    हो
    जाएगा
    और
    रसीद
    जनरेट
    हो
    जाएगी।


UPI
क्या
है?

यूनिफाइड
पेमेंट
इंटरफेस
यानी
UPI
को
2016
में
लॉन्च
किया
गया।
इसे
नेशनल
पेमेंट
कॉर्पोरेशन
ऑफ
इंडिया
(NPCI)
ने
बनाया
है।
इसने
आसान
तरीके
से
सीधे
बैंक
खाते
में
पैसे
ट्रांसफर
करने
की
सुविधा
दी।
इससे
पहले
डिजिटल
वॉलेट
का
चलन
था।
वॉलेट
में
KYC
जैसी
झंझट
है,
जबकि
UPI
में
ऐसा
कुछ
नहीं
करना
पड़ता।


UPI
कैसे
काम
करता
है?

UPI
सर्विस
के
लिए
आपको
एक
वर्चुअल
पेमेंट
एड्रेस
तैयार
करना
होता
है।
इसके
बाद
इसे
बैंक
अकाउंट
से
लिंक
करना
होगा।
इसके
बाद
आपका
बैंक
अकाउंट
नंबर,
बैंक
का
नाम
या
IFSC
कोड
आदि
याद
रखने
की
जरूरत
नहीं
होती।
पेमेंट
करने
वाला
बस
आपके
मोबाइल
नंबर
के
हिसाब
से
पेमेंट
रिक्वेस्ट
प्रोसेस
करता
है।

अगर,
आपके
पास
उसका
UPI
ID
है
तो
आप
अपने
स्‍मार्टफोन
के
जरिए
आसानी
से
पैसा
भेज
सकते
हैं।

सिर्फ
पैसा
बल्कि
यूटिलिटी
बिल
पेमेंट,
ऑनलाइन
शॉपिंग,
खरीदारी
आदि
के
लिए
नेट
बैंकिंग,
क्रेडिट
या
डेबिट
कार्ड
भी
जरूरत
नहीं
होगी।
ये
सभी
काम
आप
यूनिफाइड
पेमेंट
इंटरफेस
सिस्टम
से
कर
सकते
हैं।


अब
जानते
हैं
UPI
पेमेंट
करने
के
अलग-अलग
तरीके


1.
QR
कोड
स्कैन
&
पे

  • किसी
    भी
    UPI
    ऐप
    के
    होम
    स्क्रीन
    के
    सबसे
    ऊपर
    QR
    कोड
    आइकन
    पर
    टैप
    करें।
  • स्क्रीन
    पर
    अपने
    फोन
    के
    कैमरे
    से
    QR
    कोड
    पर
    पाइंट
    करें
    जिसे
    स्केन
    करना
    चाहते
    हैं।
  • आप
    सीधे
    पेमेंट
    पेज
    पर
    पहुंच
    जाएंगे,
    यहां
    अमाउंट
    डालें
    और
    प्रोसेस
    पर
    टैप
    करें।
  • डायनामिक
    QR
    कोड
    होने
    पर
    पेमेंट
    राशि
    खुद

    खुद
    पेमेंट
    पेज
    पर

    जाती
    है।
  • अब
    UPI
    पिन
    दर्ज
    करें
    और
    पेमेंट
    ऑप्शन
    पर
    टैप
    करें,
    आपका
    पेमेंट
    हो
    जाएगा।


2.
मोबाइल/अकाउंट
नंबर
से
UPI

  • किसी
    भी
    UPI
    ऐप
    के
    होम
    स्क्रीन
    पर
    मोबाइल/अकाउंट
    नंबर
    आइकन
    पर
    टैप
    करें।
  • स्क्रीन
    पर
    ओपन
    विंडो
    में
    मोबाइल/अकाउंट
    नंबर
    दर्ज
    करें
    जिसे
    पेमेंट
    करना
    चाहते
    हैं।
  • मोबाइल/अकाउंट
    नंबर
    दर्ज
    करने
    के
    बाद
    अमाउंट
    डालें
    और
    पे
    (PAY)
    पर
    टैप
    करें।
  • अब
    UPI
    पिन
    दर्ज
    करें
    और
    पेमेंट
    ऑप्शन
    पर
    टैप
    करें,
    आपका
    पेमेंट
    हो
    जाएगा।
  • अब
    पैसे
    ट्रांसफर
    करने
    के
    लिए
    6
    अंकों
    का
    UPI
    पिन
    एंटर
    करें
    और
    कन्फर्म
    कीजिए।


3.
हेलो
UPI,
वॉयस
कमांड
से
पेमेंट

वॉयस
कमांड
ऑप्शन
से
पेमेंट
करने
के
लिए
आप
मोबाइल/अकाउंट
वाली
प्रोसेस
को
बोलकर
कर
सकते
हैं।
अभी
ये
प्रोडक्ट
सिर्फ
हिंदी
और
अंग्रेजी
भाषा
में
ही
है,
मगर
जल्द
ही
इसको
कई
दूसरी
भाषाओं
में
भी
उपलब्ध
कराया
जाएगा।


4.
बिलपे
कनेक्ट
से
पेमेंट

बिलपे
कनेक्ट
यूजर्स
को
को
फोन
कॉल
पर
अपने
बिलों
का
भुगतान
करने
की
इजाजत
देगा,
ये
भारत
बिलपे
(Bharat
BillPay)
के
शुरू
किए
गए
नेशनलाइज्ड
बिल
पेमेंट
नंबर
के
जरिए
किया
जाएगा।
ग्राहक
इस
नंबर
पर
कॉल
कर
सकेंगे
और
वॉयस-इनेबल्ड
कमांड
के
जरिए
या
अपने
फोन
पर
अंक
दबाकर
UPI
का
इस्तेमाल
करते
हुए
पेमेंट
कर
सकेंगे।


5.
UPI
पर
क्रेडिट
लाइन
अब
आपके
अकाउंट
में
पैसे
नहीं
होने
पर
भी
आप
अपने
मोबाइल
फोन
के
जरिए
पेमेंट
कर
सकेंगे।
इसके
लिए
नेशनल
पेमेंट
कॉर्पोरेशन
ऑफ
इंडिया
(NPCI)
ने
UPI
से
क्रेडिट
लाइन
लिंक
करने
की
सर्विस
‘क्रेडिट
लाइन
ऑन
UPI’
शुरू
कर
दी
है।


पूरी
जानकारी
के
लिए
यहां
क्लिक
करें…


6.
UPI
टैप
एंड
पे

  • टैप
    एंड
    पे
    को
    फिलहाल
    गूगल
    पे
    (Google
    Pay)
    पर
    इस्तेमाल
    कर
    सकते
    हैं।
  • इसके
    लिए
    फोन
    में
    NFC
    फीचर
    होना
    जरुरी
    है।
    इसे
    इस्तेमाल
    के
    लिए
    आपके
    फोन
    में
    NFC
    ऑप्शन
    टर्न
    ऑन
    होना
    चाहिए।
  • इसके
    बाद
    अपने
    फोन
    को
    अनलॉक
    करना
    होगा।
    फिर
    फोन
    पर
    POS
    टर्मिनल
    के
    पास
    पहुंचकर
    टैप
    करना
    होगा।
  • फिर
    Google
    Pay
    ऑटोमेटिकली
    ओपन
    हो
    जाएगा।
  • इसके
    बाद
    पेमेंट
    कंफर्म
    करना
    होगा।
    फिर
    UPI
    पिन
    दर्ज
    करना
    होगा।
  • इसके
    बाद
    आपका
    पेमेंट
    पूरा
    हो
    जाएगा।


7.
UPI
लाइट
एक्स

UPI
लाइट
एक्स
यूजर्स
को
बिना
कनेक्टिविटी
वाली
जगह
पर
लेनदेन
करने
की
सुविधा
देता
है।
यह
उन
इलाकों
के
लिए
बेहद
कारगर
जहां
नेटवर्क
की
दिक्कत
होती
है।
साथ
ही
अगर
फोन
में
रिचार्ज
नहीं
है,
तो
उस
दौरान
पेमेंट
करने
में
कोई
दिक्कत
नहीं
होगी।
UPI
LITE
X
नियर
फील्ड
कम्युनिकेशन
(NFC)
के
सपोर्ट
के
साथ
काम
करता
है।
UPI
LITE
पेमेंट
बाकी
प्लेटफॉर्म
के
मुकाबले
काफी
फास्ट
है।


खबरें
और
भी
हैं…