
-
Hindi
News -
Sports -
T20
World
Cup
2024
Squad
Players
List;
Virat
Kohli
|
Hardik
Pandya
Rohit
Sharma
मुंबईकुछ
ही
क्षण
पहले
-
कॉपी
लिंक

BCCI
सचिव
जय
शाह
का
यह
वीडियो
आज
का
है,
जब
वे
मीटिंग
के
लिए
अहमदाबाद
के
ITC
नर्मदा
होटल
पहुंचे।
टी-20
वर्ल्ड
कप
2024
के
लिए
भारतीय
टीम
का
ऐलान
हो
गया
है।
2024
का
टी-20
वर्ल्ड
कप
2
से
29
जून
तक
अमेरिका
और
वेस्टइंडीज
में
खेला
जाएगा।
टीम
इंडिया
5
जून
को
आयरलैंड
के
खिलाफ
मुकाबले
से
अपने
अभियान
की
शुरुआत
करेगी।
रोहित
शर्मा
(कप्तान),
हार्दिक
पंड्या
(उपकप्तान),
विराट
कोहली,
सूर्यकुमार
यादव,
संजू
सैमसन,
शिवम
दुबे,
रवींद्र
जडेजा,
अक्षर
पटेल,
कुलदीप
यादव,
युजवेंद्र
चहल.
अर्शदीप
सिंह,
जसप्रीत
बुमराह,
मोहम्मद
सिराज।
रिजर्व
–
शुभमन
गिल,
खलील
अहमद,
रिंकू
सिंह,
आवेश
खान
पाकिस्तान
से
9
जून
को
भिड़ेगी
टीम
इंडिया
टीम
इंडिया
पहला
मुकाबला
5
जून
को
आयरलैंड
से
खेलेगी।
टीम
का
दूसरा
मुकाबला
9
जून
को
पाकिस्तान,
12
जून
को
तीसरा
मुकाबला
अमेरिका
और
15
जून
को
चौथा
मुकाबला
कनाडा
से
होगा।

कनाडा
और
अमेरिका
के
बीच
होगा
ओपनिंग
मैच
इस
बार
टी-20
वर्ल्ड
कप
2
से
29
जून
तक
वेस्टइंडीज
और
अमेरिका
में
खेला
जाएगा।
टूर्नामेंट
का
ओपनिंग
मैच
कनाडा
और
होम
टीम
अमेरिका
के
बीच
डालास
में
होगा।
फाइनल
मैच
29
जून
को
वेस्टइंडीज
के
बारबाडोस
शहर
में
होगा।
सुपर-8
और
नॉकआउट
मैच
वेस्टइंडीज
में
होंगे।

17
जून
तक
होंगे
ग्रुप
स्टेज
के
मुकाबले
टी-20
वर्ल्ड
कप
में
ग्रुप
स्टेज
के
मुकाबले
2
से
17
जून
तक
होंगे।
19
से
24
जून
तक
सुपर-8
स्टेज
के
मुकाबले
होंगे।
फिर
26
जून
से
नॉकआउट
स्टेज
शुरू
होगा।

वेस्टइंडीज
और
इंग्लैंड
ने
2-2
बार
जीता
है
खिताब
इस
बार
टी-20
वर्ल्ड
कप
का
9वां
एडिशन
खेला
जाएगा।
इंग्लैंड
डिफेंडिंग
चैंपियन
है,
टीम
ने
2022
में
पाकिस्तान
को
हराकर
दूसरी
बार
खिताब
जीता
था।
इससे
पहले
2010
में
टीम
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
हराकर
पहली
बार
ट्रॉफी
जीती
थी।
वेस्टइंडीज
भी
2012
और
2016
में
2
बार
खिताब
जीत
चुकी
है।
भारत,
पाकिस्तान,
ऑस्ट्रेलिया
और
श्रीलंका
ने
एक-एक
बार
विजेता
की
ट्रॉफी
पर
कब्जा
जमाया
है।

ग्रुप
बी
और
ग्रुप-डी
में
हैं
3
मजबूत
टीमें
टूर्नामेंट
के
शुरुआती
मैचों
में
5-5
टीमों
को
4
ग्रुपों
में
बांटा
गया
है।
भारत
और
पाकिस्तान
ग्रुप-ए
में
शामिल
हैं।
न्यूजीलैंड,
अफगानिस्तान
और
वेस्टइंडीज
ग्रुप-बी
में
हैं।
इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप-सी
का
हिस्सा
हैं।
जबकि
ग्रुप-डी
में
साउथ
अफ्रीका
और
श्रीलंका
के
साथ
बांग्लादेश
भी
है।

खबरें
और
भी
हैं…