दिल्ली ने चेन्नई को 192 रन का टारगेट दिया: वापसी के बाद पंत की पहली फिफ्टी; वॉर्नर का IPL में 62वां अर्धशतक

दिल्ली ने चेन्नई को 192 रन का टारगेट दिया: वापसी के बाद पंत की पहली फिफ्टी; वॉर्नर का IPL में 62वां अर्धशतक



01:35
PM
31
मार्च
2024


  • कॉपी
    लिंक

प्लेइंग-11


दिल्ली
कैपिटल्स
:
ऋषभ
पंत
(विकेटकीपर-कप्तान),

डेविड
वॉर्नर,
पृथ्वी
शॉ,
मिचेल
मार्श,
ट्रिस्टन
स्ट्रब्स,
अक्षर
पटेल,
सुमित
कुमार,
ईशांत
शर्मा,
खलील
अहमद,
एनरिक
नॉर्त्या
और
मुकेश
कुमार।

इम्पैक्ट
प्लेयर:
अभिषेक
पोरेल।


चेन्नई
सुपर
किंग्स
(CSK):
ऋतुराज
गायकवाड
(कप्तान),

रचिन
रवींद्र,
अजिंक्य
रहाणे,
मोईन
अली,
मथीश
पथिराना,
रवींद्र
जडेजा,
समीर
रिजवी,
एमएस
धोनी
(विकेटकीपर),
दीपक
चाहर,
मुस्तफिजुर
रहमान
और
तुषार
देशपांडे।

इम्पैक्ट
प्लेयर:
शिवम
दुबे।