न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: कर्नाटक सेक्स वीडियो- 2 अरेस्ट; जयपुर के 6 स्कूलों में बम की धमकी; PM ने गुरुद्वारे में रोटी बेली, लंगर परोसा

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: कर्नाटक सेक्स वीडियो- 2 अरेस्ट; जयपुर के 6 स्कूलों में बम की धमकी; PM ने गुरुद्वारे में रोटी बेली, लंगर परोसा


  • Hindi
    News

  • National
  • Jaipur
    School
    Bomb
    Blast
    Threat;
    Lok
    Sabha
    Election
    2024
    Phase
    4
    Voting
    |
    PM
    Modi
    Rally


2
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
सुबह
11
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
10
राज्यों
की
96
सीटों
पर
मतदान,
सुबह
9
बजे
तक
10.31%
वोटिंग

लोकसभा
चुनाव
के
चौथे
फेज
में
आज
9
राज्यों
और
एक
केंद्र
शासित
प्रदेश
जम्मू-कश्मीर
की
96
सीटों
पर
वोटिंग
हो
रही
है।
2019
में
इन
सीटों
पर
भाजपा
ने
42,
वाईएसआर
कांग्रेस
ने
22,
बीआरएस
ने
9
और
कांग्रेस
ने
6
सीटें
जीती
थीं।
चौथे
फेज
की
वोटिंग
खत्म
होने
के
बाद
लोकसभा
की
543
सीटों
में
से
380
सीटों
पर
वोटिंग
पूरी
हो
जाएगी।
इसके
बाद
20
मई,
25
मई
और
1
जून
को
163
सीटों
पर
वोटिंग
होगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
कर्नाटक
सेक्स
वीडियो
वायरल
करने
वाले
दो
लोगों
को
गिरफ्तार
किया
गया

प्रज्ज्वल
रेवन्ना
के
खिलाफ
यौन
शोषण
के
आरोपों
की
जांच
कर
रही
SIT
ने
अश्लील
वीडियो
वायरल
करने
के
मामले
में
दो
लोगों
चेतन
और
लिकित
गौड़ा
को
गिरफ्तार
किया।
उधर
कर्नाटक
के
गृह
मंत्री
जी.
परमेश्वर
ने
कहा
कि
जांच
टीम
प्रज्ज्वल
को
वापस
लाने
के
लिए
विदेश
नहीं
जाएगी।
26
अप्रैल
की
वोटिंग
के
बाद
प्रज्वल
जर्मनी
चले
गए
थे।
उनके
खिलाफ
इंटरपोल
ने
ब्लू
कॉर्नर
नोटिस
भी
जारी
किया
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
जयपुर
के
6
स्कूलों
को
उड़ाने
की
धमकी,
स्कूल
के
प्रिंसिपल
को
भेजा
मेल

जयपुर
के
6
से
ज्यादा
स्कूलों
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
दी
गई
है।
अज्ञात
व्यक्ति
ने
प्रिंसिपल
को
मेल
के
जरिए
स्कूल
की
बिल्डिंग
में
बम
होने
की
सूचना
दी।
सभी
स्कूल
को
खाली
करवाया
गया।
पुलिस
टीम
और
बम
निरोधक
दस्ता
मौके
पर
पहुंचा
है।
एक
दिन
पहले
जयपुर
समेत
देश
के
12
एयरपोर्ट
को
बम
से
उड़ाने
की
धमकी
मिली
थी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
बिहार
में
PM
मोदी
की
आज
3
चुनावी
सभाएं,
गुरुद्वारे
में
लंगर
सेवा
की

PM
मोदी
बिहार
दौरे
पर
हैं।
वह
पटना
सिटी
स्थित
तख्त
श्री
हरमंदिर
साहिब
गुरुद्वारे
पहुंचे।
पीएम
ने
यहां
माथा
टेका।
अरदास
की
और
लंगर
सेवा
की।
लोकसभा
चुनाव
2024
में
मोदी
बिहार
में
अब
तक
7
सभाएं
कर
चुके
है।
सबसे
पहले
4
अप्रैल
को
जमुई,
7
अप्रैल
को
नवादा,
16
अप्रैल
को
गया

पूर्णिया,
26
अप्रैल
को
अररिया
के
फारबिसगंज
और
मुंगेर
में
सभा
की
थी।
4
मई
को
दरभंगा
में
भी
चुनावी
सभा
को
संबोधित
कर
चुके
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
मालदीव
के
पायलट
नहीं
उड़ा
पा
रहे
भारतीय
हेलिकॉप्टर,
भारतीय
सैनिक
वापस
लौटे

मालदीव
के
रक्षा
मंत्री
घासन
मौमून
ने
स्वीकार
किया
है
कि
मालदीव
की
सेना
भारत
से
मिले
विमानों
को
ऑपरेट
करने
में
सक्षम
नहीं
है।
मौमून
ने
कहा
कि
मालदीव
नेशनल
डिफेंस
फोर्स
के
पास
ऐसा
कोई
भी
व्यक्ति
नहीं
है
जो
भारत
से
मिले
2
हेलिकॉप्टर
और
1
डोर्नियर
एयरक्रॉफ्ट
उड़ा
सके।
मालदीव
में
करीब
88
भारतीय
सैनिक
थे।
मुइज्जु
सरकार
ने
इन्हें
वापस
जाने
को
कहा
था
और
सभी
सैनिक
भारत
वापस
लौट
आए
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
सेंसेक्स
में
700
अंक
से
ज्यादा
की
गिरावट,
टाटा
मोटर्स
का
शेयर
9%
टूटा

हफ्ते
के
पहले
कारोबारी
दिन
यानी
आज
शेयर
बाजार
में
गिरावट
देखने
को
मिली।
सेंसेक्स
700
अंक
से
ज्यादा
की
गिरावट
के
साथ
71,900
के
स्तर
पर
कारोबार
कर
रहा
है।
वहीं,
निफ्टी
में
भी
200
अंक
से
ज्यादा
की
गिरावट
है,
ये
21,850
के
स्तर
पर
कारोबार
कर
रहा
है।
शुरुआती
कारोबार
के
दौरान
सेंसेक्स
के
30
शेयरों
में
से
27
में
गिरावट
और
3
में
तेजी
देखने
को
मिल
रही
है।
टाटा
मोटर्स
के
शेयर
में
आज
9%
की
गिरावट
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
हरियाणा
में
विपक्ष
हाईकोर्ट
का
रुख
कर
सकती
है,
फ्लोर
टेस्ट
की
मांग;
गवर्नर
छुट्‌टी
पर

हरियाणा
में
विपक्षी
दल
लगातार
नायब
सिंह
सैनी
की
सरकार
के
अल्पमत
होने
का
दावा
कर
रहे
हैं।
3
निर्दलीय
ने
सरकार
से
समर्थन
वापस
ले
लिया
है।
इस
बीच,
CM
नायब
सैनी
ने
दावा
किया
है
कि
गवर्नर
हाउस
ने
विपक्षी
दलों
के
नेता
सभी
45
विधायकों
के
सिग्नेचर
वाला
मैमोरैंडम
मांगा
है,
जो
फ्लोर
टेस्ट
की
मांग
कर
रहे
हैं।
फ्लोर
टेस्ट
कराने
के
लिए
कांग्रेस
पंजाब-हरियाणा
हाईकोर्ट
का
रुख
भी
कर
सकती
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
मिमिक्री
आर्टिस्ट
श्याम
रंगीला
बोले-
डर
है
नामांकन
कर
पाऊंगा
या
नहीं,
मोदी
के
खिलाफ
चुनाव
लड़
रहे

मिमिक्री
आर्टिस्ट
श्याम
रंगीला
वाराणसी
से
निर्दलीय
चुनाव
लड़ने
जा
रहे
हैं।
उन्होंने
कहा-
मुझे
डर
है
कि
मैं
नामांकन
कर
भी
पाऊंगा
या
नहीं,
क्योंकि
इतनी
रोक-टोक
है।
मैं
किसी
से
मिल
नहीं
पा
रहा।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
उन्होंने
साल
2014
में
मोदी
का
समर्थन
किया
था
पर
इस
बार
उनके
खिलाफ
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
श्याम
रंगीला
जयपुर
के
रहने
वाले
हैं।
PM
मोदी
की
मिमिक्री
के
लिए
जाने
जाते
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
IPL
में
आज
GT
vs
KKR,
बाहर
हो
सकती
है
गुजरात
टाइटंस

17वें
सीजन
में
आज
गुजरात
टाइटंस
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
का
मैच
होगा।
गुजरात
के
12
मैचों
में
5
जीत
और
7
हार
से
10
पॉइंट्स
हैं।
टीम
8वें
नंबर
पर
है
और
आज
का
मैच
जीतकर
12
पॉइंट्स
के
साथ
8वें
नंबर
पर
ही
रहेगी।
हालांकि,
जीत
अगर
70
या
उससे
ज्यादा
रन
के
अंतर
से
रही
तो
टीम
छठे
नंबर
पर
भी
पहुंच
सकती
है।
हारने
पर
टीम
प्लेऑफ
की
रेस
से
बाहर
हो
जाएगी।पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
चुनावी
गहमागहमी
पर
बेस्ड
होगी
सीरीज
पंचायत
की
कहानी,
28
मई
को
स्ट्रीम
होगी

वेब
सीरीज
पंचायत
का
तीसरा
सीजन
28
मई
को
स्ट्रीम
होगा।
मेकर्स
ने
सीरीज
में
चुनावी
माहौल
को
दिखाने
की
कोशिश
की
है।
सूत्रों
का
कहना
है
कि
इस
सीजन
में
चुनावी
तैयारियों
की
गहमागहमी
देखने
को
मिलेगी।
मेकर्स
का
प्लान
है
कि
वो
इस
सीरीज
के
पांच
सीजन
लाएंगे।
आने
कुछ
सालों
में
सीरीज
के
दो
और
सीजन
देखने
को
मिलेंगे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


लोकसभा
चुनाव
2024

की
ताजा
खबरें,
रैली,
बयान,
मुद्दे,
इंटरव्यू
और
डीटेल
एनालिसिस
के
लिए
दैनिक
भास्कर

ऐप
डाउनलोड

करें।
543
सीटों
की
डीटेल,
प्रत्याशी,
वोटिंग
और
ताजा
जानकारी
एक
क्लिक
पर।