न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: बद्रीनाथ के कपाट खुले, 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे; मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बारिश-ओले का अलर्ट, बिहार में बिजली गिरने से 11 मौतें

न्यूज इन ब्रीफ@11 AM: बद्रीनाथ के कपाट खुले, 20 हजार श्रद्धालु पहुंचे; मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में बारिश-ओले का अलर्ट, बिहार में बिजली गिरने से 11 मौतें


5
मिनट
पहले
लेखक:
गौरव
सेन,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
सुबह
11
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
बद्रीनाथ
धाम
के
कपाट
खुले,
20
हजार
श्रद्धालु
पहुंचे

आज
वैदिक
मंत्रोच्चार
के
साथ
बद्रीनाथ
धाम
के
कपाट
खोले
गए।
इस
दौरान
20
हजार
से
ज्यादा
श्रद्धालु
मौजूद
थे।
ब्रह्म
मुहूर्त
में
मंदिर
के
बाहर
गणेश
पूजन
हुआ।
इसके
बाद
पुजारियों
ने
द्वार
पूजा
की।
मंदिर
का
कपाट
तीन
चाबियों
से
खोला
गया।
मंदिर
के
कपाट
पिछले
साल
14
नवंबर
को
बंद
हुए
थे।


पूरी
खबर
पढ़ें…


2.
मध्य
प्रदेश-छत्तीसगढ़
में
आज
बारिश-ओले
का
अलर्ट,
बिहार
में
बिजली
गिरने
से
11
की
मौत

बिहार
में
पिछले
24
घंटे
में
बिजली
गिरने
से
11
लोगों
की
मौत
हो
गई।
मौसम
विभाग
के
मुताबिक,
मध्य
प्रदेश,
छत्तीसगढ़
में
बारिश
और
ओले
का
अलर्ट,
झारखंड,
बिहार
में
बारिश-धूलभरी
आंधी
का
अलर्ट
जारी
किया
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


3.
राष्ट्रपति
के
नाम
पर
ठगी
करने
वाला
आश्रम
संचालक
राजस्थान
से
गिरफ्तार

दिल्ली
पुलिस
ने
राजस्थान
के
नागौर
में
सतगुरु
कबीर
आश्रम
सेवा
संस्थान
आश्रम
चलाने
वाले
नानकदास
को
गिरफ्तार
किया
है।
उस
पर
राष्ट्रपति
कोटे
से
राज्यसभा
एमपी
बनवाने
के
नाम
पर
दिल्ली
के
व्यापारी
से
2
करोड़
रुपए
ठगने
का
आरोप
है।
नानकदास
केंद्रीय
टी
बोर्ड
का
मेंबर
भी
रह
चुका
है।
राजस्थान
विधानसभा
चुनाव
में
उसने
बीजेपी
से
टिकट
मांगा
था।


पूरी
खबर
पढ़ें…


4.


BCCI
सेक्रेटरी
जय
शाह
की
घरेलू
क्रिकेट
के
लिए
3
सिफारिशें,
सीके
नायडू
में
टॉस
खत्म
होगा

BCCI
सेक्रेटरी
जय
शाह
ने
2024-2025
होम
सीजन
के
लिए
एपेक्स
काउंसिल
को
3
सिफारिशें
भेजी
हैं।
इसमें
रणजी
ट्रॉफी
को
दो
चरणों
में
करना,
अंडर-23
सी
के
नायडू
ट्रॉफी
में
टॉस
खत्म
करना
और
दलीप
ट्रॉफी
के
लिए
जोन
टीमों
का
चयन
नेशनल
सिलेक्शन
कमेटी
की
ओर
से
किया
जाना
शामिल
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


5.
ईरान
के
सुप्रीम
लीडर
ने
कहा-
देश
को
खतरा
होने
पर
न्यूक्लियर
बम
बनाएंगे
​​
ईरान
के
सुप्रीम
लीडर
आयतुल्लाह
अली
खामेनेई
ने
कहा
है
कि
अगर
ईरान
के
अस्तित्व
को
कोई
भी
खतरा
हुआ
तो
वह
इसका
सामना
करने
के
लिए
परमाणु
बम
बनाएगा।
यदि
इजराइल
ने
हमारी
न्यूक्लियर
फैसेलिटीज
पर
हमला
किया
तो
हमें
अपनी
रक्षा
के
लिए
यह
कदम
उठाना
पड़ेगा।


पूरी
खबर
पढ़ें…


6.
लोकसभा
चुनाव
के
चौथे
फेज
में
13
मई
को
10
राज्यों
की
96
सीटों
पर
वोटिंग

लोकसभा
चुनाव
2024
के
चौथे
फेज
में
13
मई
को
10
राज्यों
और
केंद्र
शासित
प्रदेशों
की
96
सीटों
पर
वोटिंग
होगी।
इस
फेज
में
कुल
1717
कैंडिडेट्स
मैदान
में
हैं,
जिनमें
1540
पुरुष
और
170
महिला
उम्मीदवार
हैं।
2019
में
इन
सीटों
पर
सबसे
ज्यादा
भाजपा
ने
42,
वाईएसआर
कांग्रेस
ने
22,
बीआरएस
ने
9
और
कांग्रेस
ने
6
सीटें
जीती
थीं।
अन्य
को
17
सीटें
मिली
थीं।


पूरी
खबर
पढ़ें…


7.
PM
मोदी
की
आज
बंगाल
में
4
रैलियां,
10
दिन
में
दूसरी
बार
बंगाल
पहुंचे

प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
आज
पश्चिम
बंगाल
में
4
चुनावी
रैलियां
करेंगे।
वे
नॉर्थ
24
परगना
जिले
के
बैरकपुर,
हावड़ा
के
पंचला
और
हुगली
जिले
के
चिनसुराह
और
पुरसुरा
में
चुनावी
रैलियां
करेंगे।
पीएम
शनिवार
रात
ही
कोलकाता
पहुंचे
थे।
बंगाल
के
बाद
वे
शाम
को
बिहार
जाएंगे।


पूरी
खबर
पढ़ें…


8.
IPL
में
CSK
vs
RR,
राजस्थान
जीती,
तो
प्लेऑफ
में
पहुंचने
वाली
दूसरी
टीम
होगी

IPL
में
आज
दोपहर
3:30
बजे
CSK
और
RR
के
बीच
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
(चेपॉक)
में
मैच
खेला
जाएगा।
RR
11
मैच
में
8
जीत
और
3
हार
से
16
अंकों
के
साथ
पॉइंट्स
टेबल
में
दूसरे
नंबर
पर
है।
अगर
राजस्थान
आज
चेन्नई
को
हराती
है
तो
प्लेऑफ
में
क्वालिफाई
करने
वाली
दूसरी
टीम
बन
जाएगी।


पूरी
खबर
पढ़ें…


9.
यूक्रेन-रूस
और
इजराइल-हमास
जंग
से
बढ़
सकती
है
हथियारों
की
मांग

यूक्रेन-रूस
और
इजराइल-हमास
युद्ध
के
कारण
हथियारों
की
मांग
37
फीसदी
बढ़ने
की
संभावना
जताई
गई
है।
जेनेवा
अकेडमी
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक
फिलहाल
दुनिया
में
हथियारों
का
बाजार
लगभग
183
लाख
करोड़
रुपए
का
है,
जो
इस
साल
250
लाख
करोड़
रुपए
पहुंच
सकता
है।


पूरी
खबर
पढ़ें…


10.


दिल्ली-मुंबई
एक्सप्रेस-वे
पर
ट्रक
ने
कार
को
कुचला,
पति-पत्नी
सहित
3
की
मौत

राजस्थान
के
बांदीकुई
में
दिल्ली-
मुंबई
एक्सप्रेस
हाईवे
पर
सांड
के
कारण
बेकाबू
हुई
कार
डिवाइडर
से
जा
टकराई।
इसके
बाद
पीछे
से

रहे
ट्रक
ने
कार
को
कुचल
दिया।
इस
हादसे
में
तीन
लोगों
की
मौत
हो
गई
और
7
लोग
घायल
हो
गए।
परिवार
एक
अंतिम
संस्कार
में
शामिल
होने
जा
रहा
था।


पूरी
खबर
पढ़ें…