न्यूज इन ब्रीफ@5 PM: केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर तिहाड़ पहुंचा, कुछ देर में रिहा होंगे; EC की खड़गे को नसीहत- वोटिंग के आंकड़ों पर भ्रम न फैलाएं

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM: केजरीवाल का रिलीज ऑर्डर तिहाड़ पहुंचा, कुछ देर में रिहा होंगे; EC की खड़गे को नसीहत- वोटिंग के आंकड़ों पर भ्रम न फैलाएं


3
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
शाम
5
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
केजरीवाल
को
1
जून
तक
अंतरिम
जमानत,
कुछ
देर
में
रिहा
होंगे;
प्रचार
की
अनुमति

दिल्ली
CM
अरविंद
केजरीवाल
को
सुप्रीम
कोर्ट
ने
1
जून
तक
के
लिए
अंतरिम
जमानत
दे
दी
है।
उन्हें
2
जून
को
हर
हाल
में
सरेंडर
करने
को
कहा
गया
है।
उनके
चुनाव
प्रचार
पर
कोई
रोक
नहीं
होगी।
लेकिन
वे
केस
के
बारे
में
बात
नहीं
करेंगे।
केजरीवाल
दिल्ली
शराब
नीति
मामले
में
40
दिन
से
तिहाड़
जेल
में
बंद
हैं।
रिलीज
आर्डर
तिहाड़
पहुंच
गया
है।
आज
ही
वे
जेल
से
बाहर

जाएंगे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
चुनाव
आयोग
बोला-
वोटिंग
परसेंट
के
तरीके
में
कोई
गड़बड़ी
नहीं,
खड़गे
के
आरोप
झूठे

कांग्रेस
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
के
वोटर
टर्नआउट
में
हेरफेर
के
आरोपों
को
चुनाव
आयोग
ने
बेबुनियाद
बताया।
EC
ने
कहा-
चुनाव
के
बीच
ऐसे
आरोप
लगाने
से
जनता
में
कन्फ्यूजन
फैलता
है
और
निष्पक्ष
चुनाव
की
प्रक्रिया
में
दिक्कतें
पैदा
करता
है।
खड़गे
ने
कहा
था,
चुनाव
आयोग
मतदान
के
चार-पांच
दिन
बाद
वोटिंग
परसेंट
क्यों
जारी
करता
है।
पहले
यह
डेटा
24
घंटे
में

जाता
था।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
राहुल-अखिलेश
की
कानपुर-कन्नौज
में
रैली:
राहुल
बोले-
मोदी
डरे,
अडाणी-अंबानी
से
कह
रहे
मुझे
बचाओ

कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
और
अखिलेश
यादव
ने
कन्नौज
और
कानपुर
में
संयुक्त
रैली
की।
कन्नौज
में
राहुल
ने
कहा-नरेंद्र
मोदी
डर
गए
हैं।
वे
इसी
डर
के
मारे
अपने
मित्रों
से
कह
रहे
हैं-
अडाणी-अंबानी
मुझे
बचाओ।
कन्नौज
सीट
सपा
का
गढ़
रही
है।
यहां
1999
में
मुलायम
सिंह
यादव
ने
चुनाव
लड़ा
था।
2019
तक
यह
सीट
सपा
के
पास
ही
रही।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
सुप्रीम
कोर्ट
ने
हेमंत
सोरेन
की
याचिका
खारिज
की,
ईडी
की
गिरफ्तारी
को
दी
थी
चुनौती

सुप्रीम
कोर्ट
ने
झारखंड
के
पूर्व
CM
हेमंत
सोरेन
की
अंतरिम
जमानत
पर
सुनवाई
करने
से
इनकार
कर
दिया
है।
सुप्रीम
कोर्ट
ने
कहा
कि
गिरफ्तारी
को
चुनौती
वाली
याचिका
हाईकोर्ट
3
मई
को
खारिज
कर
चुका
है।
रांची
में
साढ़े
आठ
एकड़
जमीन
की
अवैध
तरीके
से
खरीद-बिक्री
मामले
में
ईडी
ने
झारखंड
के
पूर्व
सीएम
हेमंत
सोरेन
को
31
जनवरी
को
अरेस्ट
किया
था।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
पंजाब
में
अमृतपाल
के
चुनाव
लड़ने
पर
HC
का
फैसला,
कहा-
जेल
प्रशासन
पूरा
करवाएं
नॉमिनेशन
प्रोसेस

खालिस्तानी
समर्थक
और
वारिस
पंजाब
दे
संगठन
के
प्रमुख
अमृतपाल
सिंह
खडूर
साहिब
लोकसभा
सीट
से
चुनाव
लड़ेंगे।
नामांकन
भरने
के
लिए
अमृतपाल
ने
पंजाब
एंड
हरियाणा
हाईकोर्ट
में
एक
याचिका
दायर
की
थी।
कोर्ट
ने
कहा-
जेल
प्रशासन
नॉमिनेशन
प्रोसेस
पूरा
करवाए।
अमृतपाल
असम
की
डिब्रूगढ़
जेल
में
बंद
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
IPL
में
GT
vs
CSK,
आज
गुजरात
हारी
तो
आईपीएल
से
हो
जाएगी
बाहर

IPL
में
शाम
7:30
बजे
GT
और
CSK
के
बीच
मैच
खेला
जाएगा।
गुजरात
के
11
मैचों
में
4
जीत
और
7
हार
से
8
पॉइंट्स
हैं
और
टीम
10वें
नबंर
पर
मौजूद
है।
आज
चेन्नई
से
हारकर
टीम
मुंबई
और
पंजाब
की
तरह
प्लेऑफ
रेस
से
बाहर
हो
जाएगी।
अगर
मैच
जीते,
तो
उन्हें
आखिरी
दोनों
मैच
जीतने
के
साथ
बाकी
नतीजों
पर
भी
निर्भर
रहना
होगा।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
इटली
में
जिपलाइन
से
60
फीट
नीचे
गिरी
महिला,
मौत:
मालिक
बोला-
ऐसा
पहली
बार
हुआ

इटली
में
एक
महिला
जिपलाइन
के
सुरक्षा
हार्नेस
से
फिसलकर
60
फीट
नीचे
गिर
गई।
उसकी
मौत
हो
गई।
41
साल
की
गिजलेन
मुताहिर
अपने
परिवार
के
साथ
लोम्बार्डो
के
फ्लाई
इमोशन
पार्क
छुट्टियां
मनाने
पहुंची
थी।
मौके
पर
मौजूद
लोगों
ने
बताया
कि
महिला
96
किलोमीटर
की
रफ्तार
से
जिपलाइन
के
आखिरी
छोर
पर
पहुंच
रही
थी।
इसी
दौरान
वो
छटपटाने
लगी
और
नीचे
गिर
गई।पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
नवनीत
राणा
के
खिलाफ
FIR
दर्ज;
हैदराबाद
में
बोलीं
थीं-
राहुल
को
दिया
वोट
पाकिस्तान
जाएगा

अमरावती
से
निर्दलीय
सांसद
और
भाजपा
उम्मीदवार
नवनीत
राणा
के
खिलाफ
हैदराबाद
में
FIR
दर्ज
हुई
है।
राणा
ने
कहा
था
कि,
अगर
आप
राहुल
गांधी
को
वोट
देते
हैं
तो
आपका
वोट
पाकिस्तान
को
जाएगा।
उधर
15
सेकेंड
वाले
नवनीत
के
बयान
पर
ओवैसी
ने
कहा-
कि
छोटे
को
समझाकर
रखा
है,
बताइए
छोड़
दूं
क्या।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
छत्तीसगढ़
में
5
दिन
तक
बारिश
का
अलर्ट:
MP
में
आज
ओले
गिरेंगे;
राजस्थान
में
हीटवेव

छत्तीसगढ़,
महाराष्ट्र
समेत
20
राज्यों
में
आज
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
वहीं,
मध्य
प्रदेश
में
ओले
गिर
सकते
हैं।
राजस्थान
में
हीटवेव
की
चेतावनी
है।
फलोदी
जिले
में
शुक्रवार
को
तापमान
46.2
डिग्री
रिकॉर्ड
किया
गया।
बिहार
में
13
मई
तक
लोगों
को
गर्मी
से
राहत
मिलेगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
BCCI
नए
कोच
के
लिए
जल्द
आवेदन
जारी
करेगा,
द्रविड़
का
जून
में
खत्म
होगा
कार्यकाल

टीम
इंडिया
को
जल्द
ही
नया
हेड
कोच
मिल
सकता
है।
BCCI
सचिव
जय
शाह
ने,
बोर्ड
जल्द
ही
हेड
कोच
के
पद
के
लिए
विज्ञापन
जारी
करने
जा
रहा
है।
मौजूदा
कोच
राहुल
द्रविड़
का
कार्यकाल
जून
में
पूरा
हो
रहा
है।
वह
नवंबर
2021
में
दो
साल
के
लिए
चीफ
कोच
अपॉइंट
हुए
थे।
बाद
में
बोर्ड
ने
उनका
कार्यकाल
7
महीने
और
बढ़ा
दिया।


पढ़ें
पूरी
खबर…