न्यूज इन ब्रीफ@5 PM: हरियाणा संकट- BJP के पास 3 रास्ते; PBKS vs RCB में जो हारा, वो बाहर; पाकिस्तान में आतंकी हमला, 7 की मौत

न्यूज इन ब्रीफ@5 PM: हरियाणा संकट- BJP के पास 3 रास्ते; PBKS vs RCB में जो हारा, वो बाहर; पाकिस्तान में आतंकी हमला, 7 की मौत


  • Hindi
    News

  • National
  • Air
    India
    Express
    Crisis;
    BJP
    Navneet
    Rana
    Vs
    AIMIM
    Asaduddin
    Owaisi
    |
    PM
    Modi


2
मिनट
पहले
लेखक:
अभिषेक
तिवारी,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर

  • कॉपी
    लिंक


नमस्कार,

आइए
जानते
हैं
आज
शाम
5
बजे
तक
की
देश-दुनिया
की
10
बड़ी
खबरें…


1.
हरियाणा
में
कांग्रेस
ने
गवर्नर
से
टाइम
मांगा,
BJP
के
पास
सरकार
बचाने
के
3
रास्ते

हरियाणा
में
3
निर्दलीय
विधायकों
द्वारा
भाजपा
सरकार
से
समर्थन
वापस
लेने
के
बाद
कांग्रेस
पार्टी
ने
गवर्नर
बंडारू
दत्तात्रेय
से
मिलने
के
लिए
समय
मांगा
है।
उधर,
जननायक
जनता
पार्टी
(JJP)
ने
फ्लोर
टेस्ट
की
मांग
की
है।
हरियाणा
की
90
सदस्यीय
विधानसभा
में
अभी
88
विधायक
हैं।
ऐसे
में
बहुमत
का
आंकड़ा
45
है।
सरकार
के
पास
43
विधायकों
का
समर्थन
है।
इनमें
40
भाजपा,
2
निर्दलीय,
1
हलोपा
विधायक
हैं।
दो
और
विधायकों
की
जरूरत
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


2.
IPL
में
आज
PBKS
vs
RCB,
जो
टीम
हारी
वो
टूर्नामेंट
से
बाहर
हो
जाएगी

IPL
में
शाम
7:30
बजे
PBKS
और
RCB
के
बीच
मैच
खेला
जाएगा।
दोनों
टीमों
के
लिए
करो
या
मरो
मुकाबला
है,
जो
टीम
हारी
वो
बाहर
हो
जाएगी।
पंजाब
के
11
मैचों
में
4
जीत
और
7
हार
से
8
पॉइंट्स
हैं।
टीम
8वें
नंबर
पर
है।
RCB
के
भी
11
मैचों
में
4
जीत
और
7
हार
से
8
पॉइंट्स
हैं,
टीम
बेहतर
रन
रेट
के
कारण
पंजाब
से
ऊपर
7वें
नंबर
पर
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


3.
ED
का
सुप्रीम
कोर्ट
में
केजरीवाल
की
जमानत
का
विरोध:
कहा-
प्रचार
करना
मौलिक
अधिकार
नहीं

ED
ने
सुप्रीम
कोर्ट
में
दिल्ली
CM
केजरीवाल
की
जमानत
का
विरोध
किया
है।
ED
ने
अदालत
में
एफिडेविट
फाइल
किया।
एजेंसी
ने
कहा
कि
प्रचार
करने
का
अधिकार
मौलिक
अधिकार
नहीं
है।
2
मई
को
सुनवाई
में
कोर्ट
ने
ED
से
कहा
था
कि
चुनाव
5
साल
में
आते
हैं,
ये
असाधारण
परिस्थिति
है।
केजरीवाल
1
अप्रैल
से
तिहाड़
जेल
में
बंद
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…


4.
MP
में
बेटे
से
वोट
डलवाने
वाले
जिला
पंचायत
सदस्य
पर
FIR,पूरी
पोलिंग
पार्टी
सस्पेंड

मध्य
प्रदेश
के
भोपाल
में
7
मई
को
जिला
पंचायत
सदस्य
विनय
मेहर
ने
अपने
नाबालिग
बेटे
से
वोट
डलवाया।
अब
पिता
पर
FIR
दर्ज
कर
ली
गई
है।
वहीं,
पीठासीन
अधिकारी
समेत
पूरी
पोलिंग
पार्टी
को
सस्पेंड
कर
दिया
गया।
हेड
कांस्टेबल
लाइन
अटैच
है।
मेहर
ने
खुद
ये
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
पोस्ट
किया
था।
कांग्रेस
ने
चुनाव
आयोग
से
शिकायत
की
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


5.
सरकार
की
रिपोर्ट-
65
साल
में
हिंदुओं
की
आबादी
7.8%
गिरी:
ओवैसी
ने
इसे
वॉट्सऐप
रिपोर्ट
बताया

भारत
में
1950
से
लेकर
2015
तक
हिंदुओं
की
आबादी
में
7.8%
की
गिरावट
आई
है।
जबकि
मुस्लिम
की
आबादी
में
43.15%
का
इजाफा
हुआ।
AIMIM
चीफ
असदुद्दीन
ओवैसी
ने
इसे
वॉट्सऐप
यूनिवर्सिटी
की
रिपोर्ट
करार
दिया।
प्रियंका
गांधी
ने
कहा,
‘हमें
उन
मुद्दों
पर
बात
करनी
चाहिए,
जो
लोगों
के
जीवन
से
जुड़े
हैं।
भाजपा
अपने
हिसाब
से
मुद्दे
बनाती
है।


पढ़ें
पूरी
खबर…


6.
पाकिस्तान
में
आंतकी
हमला,
लोगों
को
नींद
में
गोली
मारी:
7
की
मौत

पाकिस्तान
के
ग्वादर
में
एक
अज्ञात
हमलावर
ने
7
लोगों
की
गोली
मार
कर
हत्या
कर
दी।
पाकिस्तानी
न्यूज
चैनल
जियो
न्यूज
के
मुताबिक
हमले
के
वक्त
मृतक
सो
रहे
थे।
गोलीबारी
में
एक
व्यक्ति
घायल
भी
हुआ
है।
मृतक
पाकिस्तान
के
पंजाब
के
रहने
वाले
थे।
ये
ग्वादर
पोर्ट
के
पास
नाई
की
दुकान
पर
काम
करते
थे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


7.
बाइडेन
बोले-
इजराइल
राफा
में
घुसा
तो
हथियार
नहीं
देंगे;
इजराइली
मंत्री
बोले-
हमास
लव्स
बाइडेन

बाइडेन
ने
नेतन्याहू
को
चेतावनी
दी
है
कि
अगर
इजराइली
सैनिक
राफा
में
घुसे
तो
वे
इजराइल
को
दिए
जाने
वाले
हथियारों
की
सप्लाई
रोक
देंगे।
इससे
पहले
2
हजार
पाउंड
के
बमों
की
एक
खेप
इजराइल
भेजी
जानी
थी।
जिसे
पिछले
हफ्ते
रोक
दिया
गया।
पिछले
7
महीनों
से
जारी
जंग
के
बीच
ऐसा
पहली
बार
हुआ।


पढ़ें
पूरी
खबर…


8.
सलमान
की
‘सिकंदर’
में
रश्मिका
मंदाना
की
एंट्री,
पहली
बार
साथ
स्क्रीन
शेयर
करेंगे
दोनों

सलमान
खान
की
अगली
फिल्म
‘सिकंदर’
में
रश्मिका
मंदाना
की
एंट्री
हो
गई
है।
फिल्म
मेकर्स
ने
एक
सोशल
मीडिया
पोस्ट
के
जरिए
यह
अनाउंसमेंट
की।
सलमान
और
रश्मिका
पहली
बार
साथ
काम
करेंगे।
इसे
‘गजनी’
और
‘हॉलीडे’
जैसी
फिल्में
डायरेक्ट
करने
वाले
ए.आर
मुरुगदास
डायरेक्ट
करेंगे।
फिल्म
अगले
साल
ईद
पर
रिलीज
होगी।


पढ़ें
पूरी
खबर…


9.
नवनीत
राणा
बोलीं-
15
सेकेंड
के
लिए
पुलिस
हटाओ,
पता
नहीं
लगेगा
दोनो
भाई
कहां
गए

महाराष्ट्र
के
अमरावती
से
भाजपा
कैंडीडेट
नवनीत
कौर
राणा
ने
हैदराबाद
में
रैली
में
कहा-
छोटा
भाई
(अकबरुद्दीन
ओवैसी)
कहता
है
कि
पुलिस
को
15
मिनट
हटा
दो
तो
हम
दिखाएंगे
कि
हम
क्या
कर
सकते
हैं।
उनको
15
मिनट
चाहिए,
हमें
सिर्फ
15
सेकेंड
लगेंगे।
बड़ा-छोटा
कहां
गया,
पता
नहीं
चलेगा।
AIMIM
चीफ
असदुद्दीन
ओवैसी
ने
जवाब
में
कहा,
आप
15
सेकेंड
नहीं
एक
घंटा
ले
लीजिए।
आपको
रोक
कौन
रहा
है।
हमें
बताइए
कहां
आना
है,
हम
आएंगे।


पढ़ें
पूरी
खबर…


10.
एअर
इंडिया
एक्सप्रेस
ने
30
क्रू-मेंबर्स
को
नौकरी
से
निकाला,
एक
साथ
छुट्टी
पर
गए
थे

टाटा
ग्रुप
की
एयरलाइन
एअर
इंडिया
एक्सप्रेस
ने
अपने
30
क्रू-मेंबर्स
को
नौकरी
से
निकाल
दिया
है।
7
मई
को
एयरलाइन
के
200
से
ज्यादा
सीनियर
क्रू-मेंबर्स
एक
साथ
छुट्टी
पर
चले
गए
थे।
जिसके
चलते
एअर
इंडिया
की
90
ये
ज्यादा
फ्लाइट
कैंसिल
करनी
पड़ी
थीं।
गुरुवार
को
74
फ्लाइट
रद्द
की
गई
हैं।


पढ़ें
पूरी
खबर…