
-
Hindi
News -
Sports -
Cricket -
Virat
Kohli
|
IPL
2024
RCB
Vs
PBKS
Match
Report
Analysis;
Harshal
Patel
|
Dinesh
Karthik
|
Rajat
Patidar
|
Mohammed
Siraj|
Sam
Curran
धर्मशाला13
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

विराट
कोहली
ने
47
बॉल
पर
92
रनों
की
पारी
खेली।
उन्हें
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
चुना
गया।
पंजाब
किंग्स
इंडियन
प्रीमियर
लीग-2024
की
प्लेऑफ
रेस
से
बाहर
हो
गई।
टीम
को
उसी
के
होमग्राउंड
पर
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
ने
60
रनों
से
हराया।
पंजाब
इस
सीजन
में
लीग
राउंड
से
बाहर
होने
वाली
दूसरी
टीम
बनी
है।
2
दिन
पहले
हैदराबाद
की
लखनऊ
पर
जीत
के
साथ
हार्दिक
पंड्या
की
कप्तानी
वाली
मुंबई
इंडियंस
बाहर
हो
गई
थी।
गुरुवार
को
RCB
ने
PBKS
को
सीजन
में
दूसरी
बार
हराया।
यह
बेंगलुरु
की
लगातार
चौथी
जीत
है।
इस
जीत
से
10
अंक
के
साथ
पॉइंट
टेबल
के
7वें
नंबर
पर
आ
गई
है।
इसी
के
साथ
टीम
ने
अपने
प्लेऑफ
में
प्रवेश
करने
की
उम्मीदों
को
जिंदा
रखा
है।
अब
बेंगलुरु
को
आखिरी
दोनों
मैच
जीतने
होंगे।
इसके
बावजूद
अन्य
टीमों
के
नतीजों
पर
भी
निर्भर
रहना
होगा।
धर्मशाला
के
HPCA
स्टेडियम
में
पंजाब
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
चुनी।
RCB
ने
20
ओवर
में
7
विकेट
के
नुकसान
पर
241
रन
बनाए।
यह
धर्मशाला
के
मैदान
पर
सबसे
बड़ा
IPL
स्कोर
है।
रन
चेज
में
पंजाब
17
ओवर
में
181
रन
बनाकर
ऑलआउट
हो
गई।
विराट
कोहली
प्लेयर
ऑफ
द
मैच
रहे।
उन्होंने
47
बॉल
पर
92
रन
बनाए।
रोचक
फैक्ट
-
पंजाब
लगातार
10वें
सीजन
के
प्लेऑफ
में
जगह
नहीं
बना
सकी
है।
टीम
2014
में
रनरअप
रही
थी। -
इस
मैच
में
कुल
422
रन
बने,
जो
IPL
में
RCB-PBKS
मैच
का
सबसे
बड़ा
ऐग्रगिट्स
(एक
मैच
में
बने
कुल
रन)
है।
प्लेयर्स
परफॉर्मेंस
:
कोहली,
पाटीदार
और
रूसो
की
फिफ्टी,
हर्षल-सिराज
को
3-3
विकेट
RCB
से
विराट
कोहली
ने
92,
रजत
पाटीदार
ने
55
और
कैमरन
ग्रीन
ने
46
रन
बनाए।
पंजाब
से
हर्षल
पटेल
ने
3
और
विद्वत
कवेरप्पा
ने
2
विकेट
लिए।
PBKS
से
राइली
रुसो
ने
61
रन
बनाए।
शशांक
सिंह
37,
जॉनी
बेयरस्टो
27
और
सैम
करन
22
रन
ही
बना
सके।
बेंगलुरु
से
मोहम्मद
सिराज
ने
3
विकेट
झटके।
कर्ण
शर्मा,
स्वप्निल
सिंह
और
लॉकी
फर्ग्यूसन
ने
2-2
विकेट
लिए।
RCB
के
मैच
विनर्स




PBKS
के
खिलाड़ियों
का
प्रदर्शन

रन
चेज
में
राइली
रूसो
ने
27
बॉल
पर
61
रन
की
पारी
खेली।
उन्होंने
9
चौके
और
3
छक्के
जमाए।
पंजाब
की
हार
के
कारण
-
टीम
सिलेक्शन,
रबाडा-बरार
को
नहीं
खिलाया
मैच
के
लिए
पंजाब
का
टीम
सिलेक्शन
खराब
रहा।
टीम
ने
इस
मुकाबले
के
लिए
कगिसो
रबाडा
और
हरप्रीत
बरार
को
ड्रॉप
कर
दिया।
टॉस
के
समय
पूछे
जाने
पर
कप्तान
सैम
करन
ने
कहा
हम
अपनी
बैटिंग
स्ट्रेंथ
बढ़ाना
चाहते
हैं,
लेकिन
टीम
के
7
बल्लेबाज
दहाई
का
आंकड़ा
भी
पार
नहीं
कर
सके -
खराब
फील्डिंग,
4
कैच
ड्रॉप
किए
टॉस
जीतकर
फील्डिंग
कर
रही
पंजाब
की
फील्डिंग
औसत
दर्जे
की
रही।
टीम
के
खिलाड़ी
ने
20
ओवर
की
पारी
में
4
कैच
ड्रॉप
किए।
टीम
के
स्पिनर्स
भी
नाकाम
रहे।
टीम
ने
राहुल
चाहर
और
लिविंगस्टन
से
6
ओवर
कराए।
इन
दोनों
ने
मिलकर
75
रन
खर्च
किए,
लेकिन
विकेट
हासिल
नहीं
कर
सके। -
कोहली-पाटीदार
ने
जीवनदान
का
फायदा
उठाया
मैच
में
विराट
कोहली
और
रजत
पाटीदार
को
2-2
जीवनदान
मिले,
जबकि
दोनों
ने
लाइफलाइन
का
भरपूर
फायदा
उठाया।
कोहली
ने
47
बॉल
पर
92
रनों
की
पारी
खेल
डाली,
जबकि
पाटीदार
ने
23
बॉल
पर
55
रन
बना
दिए।
पहले
ओवर
में
जब
आशुतोष
शर्मा
से
कोहली
का
कैच
छूटा
तो
वे
3
रन
पर
खेल
रहे
थे।
वहीं,
5वें
ओवर
में
हर्षल
पटेल
से
पाटीदार
का
कैच
छूटा,
तब
वे
एक
रन
बना
सके
थे।
पंजाब
के
गेंदबाजों
ने
आखिरी
के
ओवर्स
में
खूब
रन
लुटाए।
15
ओवर
के
बाद
बेंगलुरु
का
स्कोर
164
रन
था।
यहां
से
टीम
ने
5
ओवर
में
77
रन
बना
डाले। -
रन
चेज
में
खराब
शुरुआत,
6
रन
पर
पहला
विकेट
242
रन
का
टारगेट
चेज
कर
रही
पंजाब
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
ने
महज
6
रन
के
स्कोर
पर
पहला
विकेट
गंवा
दिया
था।
प्रभसिमरन
सिंह
6
रन
बनाकर
आउट
हुए।
यहां
से
मैच
रिपोर्ट
पावरप्ले
में
औसत
रही
बेंगलुरु
टॉस
हारकर
बैटिंग
कर
रही
बेंगलुरु
की
बैटिंग
पावरप्ले
में
मिलीजुली
रही।
टीम
ने
6
ओवर
में
56
रन
बनाने
में
दो
विकेट
गंवा
दिए।

कोहली
ने
200
पार
पहुंचाया,
2
फिफ्टी
पार्टनरशिप
की
43
के
स्कोर
पर
दूसरा
विकेट
गिरने
के
बाद
विराट
कोहली
ने
दो
अर्धशतकीय
साझेदारियां
की।
उन्होंने
रजत
पाटीदार
के
साथ
32
बॉल
में
76
और
कैमरन
ग्रीन
के
साथ
46
बॉल
में
92
रनों
की
पार्टनरशिप
की।
इन
साझेदारियों
ने
टीम
को
200
पार
पहुंचाया।
रन
चेज
में
पंजाब
की
खराब
शुरुआत
रन
चेज
में
पंजाब
की
शुरुआत
खराब
रही।
टीम
ने
6
रन
पर
पहला
विकेट
गंवाया।
यहां
प्रभसिमरन
सिंह
6
रन
बनाकर
आउट
हुए।
उन्हें
पहला
ओवर
डाल
रहे
स्वप्निल
सिंह
ने
पवेलियन
भेजा।

बेयरस्टो-रूसो
की
फिफ्टी
पार्टनरशिप
प्रभसिमरन
का
विकेट
गंवाने
के
बाद
जॉनी
बेयरस्टो
ने
राइली
रूसो
के
साथ
31
बॉल
पर
65
रनों
की
साझेदारी
की।
फिर
रूसो
ने
शशांक
सिंह
के
साथ
36
रन
जोड़े।
यहां
से
विकेट
गिरने
का
सिलसिला
शुरू
हो
गया
और
टीम
17
ओवर
में
ऑलआउट
हो
गई।
मैच
के
लिए
दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
:
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
विराट
कोहली,
विल
जैक्स,
रजत
पाटीदार,
महिपाल
लोमरोर,
कैमरन
ग्रीन,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
स्वप्निल
सिंह,
मोहम्मद
सिराज,
कर्ण
शर्मा,
लॉकी
फर्ग्यूसन।
इम्पैक्ट
प्लेयर
:
यश
दयाल
।
पंजाब
किंग्स
:
सैम
करन
(कप्तान),
जॉनी
बेयरस्टो,
प्रभसिमरन
सिंह,
राइली
रूसो,
लियम
लिविंगस्टन,
शशांक
सिंह,
आशुतोष
शर्मा,
हर्षल
पटेल,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह,
विद्वत
कवेरप्पा।
इम्पैक्ट
प्लेयर:
जितेश
शर्मा।
खबरें
और
भी
हैं…