
4
घंटे
पहलेलेखक:
अनुराग
आनंद
-
कॉपी
लिंक

24
जुलाई
1997
की
शाम…
पटना
हाईकोर्ट
ने
चारा
घोटाला
केस
में
लालू
यादव
की
अग्रिम
जमानत
याचिका
खारिज
कर
दी।
अब
गिरफ्तारी
लगभग
तय
थी,
CM
पद
से
इस्तीफा
देने
की
मांग
उठ
रही
थी,
लेकिन
लालू
के
तेवर
गरम
थे।
उन्होंने
कहा,
‘किसी
CM
को
झूठे
केस
में
फंसाकर
उसकी
सरकार
बर्खास्त
करने
की
इजाजत
हमारा
संविधान
नहीं
देता
है।
हम
मुख्यमंत्री
पद
से
इस्तीफा
नहीं
देंगे।’
अगले
दिन
यानी
25
जुलाई
की
सुबह
से
लालू
के
तेवर
ठंडे
पड़ने