प्रचार की राजनीति से नफरत, अपना डमरू खुद नहीं बजाता: गडकरी बोले- 50 लाख करोड़ का काम कराया, एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया

प्रचार की राजनीति से नफरत, अपना डमरू खुद नहीं बजाता: गडकरी बोले- 50 लाख करोड़ का काम कराया, एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया


नागपुर
4
घंटे
पहले
लेखक:
आशीष
राय

  • कॉपी
    लिंक

प्रचार की राजनीति से नफरत, अपना डमरू खुद नहीं बजाता: गडकरी बोले- 50 लाख करोड़ का काम कराया, एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया

2
मार्च,
2024
को
शाम
करीब
6:30
बजे
BJP
ने
195
कैंडिडेट्स
की
पहली
लिस्ट
जारी
की।
इसमें
PM
मोदी,
गृहमंत्री
अमित
शाह
और
रक्षामंत्री
राजनाथ
सिंह
समेत
34
सेंट्रल
मिनिस्टर्स
के
नाम
थे।
BJP
की
टॉप
लीडरशिप
में
शामिल
रहे
नितिन
गडकरी
का
नाम
लिस्ट
से
गायब
था।
चर्चा
शुरू
हो
गई
कि
उनका
टिकट
कटने
वाला
है।

मौका
देख
उद्धव
ठाकरे
ने
गडकरी
को
टिकट
ऑफर
कर
दिया।
बोले-
नितिन
जी
छोड़
दीजिए,
महाविकास
अघाड़ी
की
तरफ
से
चुनाव
लड़िए,
हम
आपको
जिताकर
लाएंगे।
13
मार्च
को
BJP
ने
दूसरी
लिस्ट
जारी
की,
जिसमें
गडकरी
को
तीसरी
बार
नागपुर
से
टिकट
मिल
गया।

क्या
सच
में
गडकरी
को
साइडलाइन
किए
जाने
की
कोशिश
हुई
थी,