बंगाल में रामनवमी पर चले पत्थर, अधीर की सीट फंसी: यूसुफ पठान ने मुस्लिम वोट काटे तो बहरामपुर में BJP के लिए मौका

बंगाल में रामनवमी पर चले पत्थर, अधीर की सीट फंसी: यूसुफ पठान ने मुस्लिम वोट काटे तो बहरामपुर में BJP के लिए मौका


मुर्शिदाबाद
14
घंटे
पहले
लेखक:
शिवांगी
सक्सेना

  • कॉपी
    लिंक

‘10
साल
में
यहां
हिंदू
और
मुस्लिमों
के
बीच
फासला
बहुत
बढ़
गया
है।
यहां
नए
मंदिर
बन
रहे
हैं।
RSS
के
लोग
बहुत
एक्टिव
हैं।
अब
तो
दोनों
ओर
के
लोग
आपस
में
ज्यादा
बात
भी
नहीं
करते।’

बहरामपुर
के
शक्तिपुर
में
रहने
वाले
उमर
अली
तीन
लाइन
में
यहां
का
माहौल
बता
देते
हैं।
यही
माहौल
फिलहाल
चुनाव
का
सबसे
बड़ा
मुद्दा
है।
पश्चिम
बंगाल
के
बहरामपुर
में
13
मई
को
चौथे
फेज
में
वोटिंग
है।
उमर
की
जिस
जगह
इलेक्ट्रॉनिक्स
की
दुकान
है,
वहां
17
अप्रैल
को
रामनवमी
पर
हिंसा
भड़क
गई
थी।
मामला
कलकत्ता
हाईकोर्ट
तक
पहुंचा।

24
अप्रैल
को
हुई
सुनवाई
में
हाईकोर्ट
ने
कहा,
‘अगर
लोग
8