बेंगलुरु ने चेन्नई को 219 रन का टारगेट दिया: CSK को दूसरा झटका, यश दयाल ने मिचेल को पवेलियन भेजा

बेंगलुरु ने चेन्नई को 219 रन का टारगेट दिया: CSK को दूसरा झटका, यश दयाल ने मिचेल को पवेलियन भेजा



01:22
PM
18
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
:
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),

विराट
कोहली,
ग्लेन
मैक्सवेल,
रजत
पाटीदार,
कैमरन
ग्रीन,
महिपाल
लोमरोर,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
कर्ण
शर्मा,
यश
दयाल,
लॉकी
फर्ग्यूसन
और
मोहम्मद
सिराज।

इम्पैक्ट
प्लेयर्स
:

स्वप्निल
सिंह,
अनुज
रावत,
सुयश
प्रभुदेसाई,
विजयकुमार
वैशाख
और
हिमांशु
राणा।


चेन्नई
सुपर
किंग्स
:
ऋतुराज
गायकवाड
(कप्तान),

रचिन
रवींद्र,
डेरिल
मिचेल,
अजिंक्य
रहाणे,
रवींद्र
जडेजा,
एमएस
धोनी
(विकेटकीपर),
मिचेल
सैंटनर,
शार्दूल
ठाकुर,
तुषार
देशपांडे,
सिमरजीत
सिंह
और
महीश
तीक्षाना।

इम्पैक्ट
प्लेयर्स
:

शिवम
दुबे,
समीर
रिजवी,
प्रशांत
सोलंकी,
शेख
रशीद
और
मुकेश
चौधरी।