महाकाल मंदिर में दर्शन कराने वाले दलालों का स्टिंग: भास्कर रिपोर्टर्स से लिए 10 हजार रुपए; कॉन्स्टेबल सस्पेंड, दो दलालों की मंदिर में एंंट्री बैन – Madhya Pradesh News

महाकाल मंदिर में दर्शन कराने वाले दलालों का स्टिंग: भास्कर रिपोर्टर्स से लिए 10 हजार रुपए; कॉन्स्टेबल सस्पेंड, दो दलालों की मंदिर में एंंट्री बैन – Madhya Pradesh News


उज्जैन
4
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

महाकाल मंदिर में दर्शन कराने वाले दलालों का स्टिंग: भास्कर रिपोर्टर्स से लिए 10 हजार रुपए; कॉन्स्टेबल सस्पेंड, दो दलालों की मंदिर में एंंट्री बैन – Madhya Pradesh News

उज्जैन
के
महाकाल
मंदिर
में
भस्म
आरती
के
लिए
आधिकारिक
तौर
पर
ऑनलाइन
और
ऑफलाइन
कोटा
तय
है,
लेकिन
दलालों
ने
लोगों
को
दर्शन
कराने
का
अपना
अलग
सिस्टम
बना
लिया
है।
दलाल
3000
से
5000
रुपए
लेकर
दर्शन
करा
रहे
हैं।
उनके
इस
नेटवर्क
में
ऑटो
रिक्शा
चलाने
वाले,
फूल
बेचने
वाले,
सुरक्षाकर्मी
और
खुद
को
पंडित
बताने
वाले
लोग
शामिल
हैं।

दैनिक
भास्कर
के
2
रिपोर्टर
ने
आम
श्रद्धालु
बनकर
इनसे
संपर्क