मुख्तार के बाद कौन चलाएगा उसकी IS-191 गैंग: बेटा जेल में, पत्नी फरार, 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी किसकी होगी

मुख्तार के बाद कौन चलाएगा उसकी IS-191 गैंग: बेटा जेल में, पत्नी फरार, 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी किसकी होगी


गाजीपुर,
यूपी
14
मिनट
पहले
लेखक:
रवि
श्रीवास्तव

  • कॉपी
    लिंक

मुख्तार के बाद कौन चलाएगा उसकी IS-191 गैंग: बेटा जेल में, पत्नी फरार, 15 हजार करोड़ की प्रॉपर्टी किसकी होगी

‘अतीक
अहमद
तो
गया,
अब
मुख्तार
अंसारी
निपट
जाए
तो
पूर्वांचल
से
माफियागिरी
भी
निपट
जाएगी।’
अच्युतानंद
ने
ये
बात
15
अप्रैल
2023
को
माफिया
अतीक
अहमद
के
मर्डर
के
बाद
कही
थी।
ठीक
11
महीने
13
दिन
बाद
मुख्तार
अंसारी
की
भी
मौत
हो
गई।
28
मार्च
को
जेल
में
मुख्तार
को
कॉर्डियक
अरेस्ट
आया
और
हॉस्पिटल
जाते-जाते
उसकी
सांसें
टूट
गईं।

मुख्तार
की
मौत
की
दुआ
करने
वाले
अच्युतानंद
सच्चिदानंद
राय
के
भाई
हैं,
जिनका
17
जुलाई
1986
को
मर्डर
कर
दिया
गया
था।
मुख्तार
अंसारी
का
पहला
सबसे
बड़ा
केस
यही
माना
जाता
है।
अब
सवाल
ये
है
कि
क्या
मुख्तार
की
मौत
से
पूर्वांचल
से
माफियागिरी
भी
निपट
जाएगी।

मुख्तार अंसारी को शनिवार सुबह 10:45 बजे गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में दफन कर दिया गया। उसके जनाजे में करीब 30 हजार लोग पहुंचे थे।


मुख्तार
अंसारी
को
शनिवार
सुबह
10:45
बजे
गाजीपुर
के
कालीबाग
कब्रिस्तान
में
दफन
कर
दिया
गया।
उसके
जनाजे
में
करीब
30
हजार
लोग
पहुंचे
थे।

पूर्वांचल
में
माफियागिरी
भले
चलती
रहे,
लेकिन
मऊ-गाजीपुर
से