‘मेरा वोट, मेरी मर्जी’ सर्वे: भास्कर के सबसे बड़े वोटर सर्वे में क्या है जनता का मूड, पढ़िये और देखिए कल से

‘मेरा वोट, मेरी मर्जी’ सर्वे: भास्कर के सबसे बड़े वोटर सर्वे में क्या है जनता का मूड, पढ़िये और देखिए कल से


13
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

दैनिक
भास्कर
ने
लोकसभा
चुनाव
से
पहले
देश
की
543
लोकसभा
सीटों
में
से
308
पर
लोगों
का
मूड
जानने
की
कोशिश
की
है।

अपनी
तरह
के
पहले
और
सबसे
बड़े
वोटर
सर्वे

‘मेरा
वोट,
मेरी
मर्जी’

में
12
राज्यों
और
1
केंद्र
शासित
प्रदेश
के
करीब
8
लाख
लोगों
ने
हिस्सा
लिया।

सर्वे
1
अप्रैल
से
6
अप्रैल
तक
चलाया
गया।
इसके
जरिये
दो
बात
समझने
की
कोशिश
की
गई


पहली-

जो
वोट
देना
चाहते
हैं
उनके
लिए
बड़ा
मुद्दा
क्या
है
और
भावी
सांसद
से
डिमांड
क्या
है?


दूसरी-

अगर
वोट
नहीं
देना
चाहते
हैं
तो
क्यों
और
उनके
इलाके
की
सबसे
बड़ी
समस्या
क्या
है?

सर्वे
में
वोटर
के
बारे
में
कई
रोचक
जानकारी
मिली
है।
अब
13
से
16
अप्रैल
तक,
यानी
4
दिनों
में
सर्वे
के
नतीजे
पब्लिश
किए
जाएंगे।


13
अप्रैल
:

दैनिक
भास्कर
एप
पर
इंटरैक्टिव
फीचर
के
जरिये
आप
अपनी
सीट
पर
सर्वे
का
नतीजा
देख
सकेंगे।
साथ
ही
सर्वे
में
शामिल
किसी
भी
राज्य
की
किसी
भी
सीट
को
सलेक्ट
कर
उसके
नतीजे
देख
सकेंगे।


14
अप्रैल
:

सर्वे
में
पूछे
गए
दो
सवालों

‘आप
वोट
देंगे
या
नहीं’

और

‘देंगे
तो
सबसे
बड़ा
मुद्दा
क्या
है’
,
के
जवाबों
का
पूरा
एनालिसिस
होगा।


15
अप्रैल
:

वोट
देने
का
विकल्प
चुनने
वालों
से
पूछे
गए
सवालों

‘पसंद
की
सरकार
बनी
तो
क्या
5
साल
में
आपका
मुद्दा
हल
हो
जाएगा?’

और

’भावी
सांसद
से
आपकी
डिमांड?’

पर
मिले
जवाबों
का
विश्लेषण
होगा।


16
अप्रैल
:

वोट

देने
का
विकल्प
चुनने
वालों
से
तीन
सवाल
पूछे
थे-

‘वोट
क्यों
नहीं
देंगे’
,

‘क्षेत्र
की
सबसे
बड़ी
समस्या?’

और

‘कभी
नोटा
को
वोट
दिया
है
नहीं’

इन
पर
मिले
जवाब
का
एनालिसिस
होगा।

इन
स्टोरीज
से
पहले
चरण
की
वोटिंग
से
ठीक
पहले
लोकसभा
की
करीब
57%
सीटों
पर
जनता
क्या
सोचती
है,
इसकी
तस्वीर
आप
तक
पहुंच
जाएगी।


ये
सीरीज
जरूर
पढ़ें,
देखें
और
साथ
ही
अपने
दोस्तों
और
परिवार
से
भी
शेयर
करें।