
-
Hindi
News -
National -
Dainik
Bhaskar
News
Headlines;
Modi
Free
Electricity
Scheme
|
Arvind
Kejriwal
Sanjay
Singh
ED
Case
4
मिनट
पहलेलेखक:
शुभेंदु
प्रताप
भूमंडल,
न्यूज
ब्रीफ
एडिटर
-
कॉपी
लिंक

नमस्कार,
कल
की
बड़ी
खबर
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
उस
बयान
की
रही,
जिसमें
उन्होंने
भाजपा
के
तीसरे
कार्यकाल
में
मुफ्त
बिजली
देने
की
बात
कही।
एक
खबर
योग
गुरु
रामदेव
की
पतंजलि
आयुर्वेद
से
जुड़ी
रही,
भ्रामक
विज्ञापन
केस
में
रामदेव
ने
सुप्रीम
कोर्ट
में
बिना
शर्त
माफी
मांगी
है।
लेकिन
कल
की
बड़ी
खबरों
से
पहले
आज
के
प्रमुख
इवेंट्स,
जिन
पर
रहेगी
नजर…
-
राहुल
गांधी
वायनाड
में
रोड
शो
के
साथ
चुनावी
कैंपेन
शुरू
करेंगे।
वे
आज
नॉमिनेशन
भी
कर
सकते
हैं। -
अरविंद
केजरीवाल
ने
अपनी
गिरफ्तारी
और
रिमांड
के
फैसले
के
खिलाफ
याचिका
लगाई
है।
इस
पर
दिल्ली
हाईकोर्ट
में
सुनवाई
होगी। -
गृह
मंत्री
अमित
शाह
यूपी
के
मुजफ्फरनगर
में
जनसभा
करेंगे। -
IPL
में
दिल्ली
कैपिटल्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
मुकाबला
होगा।
यह
मैच
विशाखापट्टनम
में
खेला
जाएगा।
अब
कल
की
बड़ी
खबरें…
1.
PM
मोदी
बोले-
तीसरे
टर्म
में
फ्री
बिजली
का
टारगेट,
कांग्रेस
इमरजेंसी
माइंडसेट
वाली
पार्टी

1.
PM
मोदी
उत्तराखंड
के
रुद्रपुर
में
CM
पुष्कर
सिंह
धामी
के
साथ।
2.
PM
मोदी
जयपुर
के
कोटपूतली
में
राजस्थान
के
CM
भजन
लाल
शर्मा
के
साथ।
PM
मोदी
ने
उत्तराखंड
के
रुद्रपुर
और
जयपुर
के
पास
कोटपूतली
में
चुनावी
सभाएं
की।
उन्होंने
रुद्रपुर
में
कहा,
‘हमारी
सरकार
तीसरे
टर्म
में
फ्री
बिजली
देने
की
योजना
बना
रही
है।
हर
घर
में
सोलर
बिजली
प्लांट
लगाने
की
भी
योजना
है।
आपको
24
घंटे
बिजली
मिले,
बिजली
का
बिल
जीरो
हो
और
बिजली
से
कमाई
भी
हो।
इसके
लिए
मोदी
ने
‘PM
सूर्य
घर
मुफ्त
बिजली
योजना’
शुरू
की
है।’
मोदी
ने
कांग्रेस
पर
निशाना
साधते
हुए
उसे
इमरजेंसी
की
मानसिकता
वाली
पार्टी
बताया।
तीसरा
टर्म
ऐतिहासिक
फैसलों
वाला
होगा:
मोदी
ने
जयपुर
के
कोटपूतली
में
कहा,
‘कांग्रेस
ने
देश
को
डराकर
रखा
कि
राम
मंदिर
का
नाम
लिया
तो
देश
जल
जाएगा,
आग
लग
जाएगी।
भव्य
राम
मंदिर
बना।
दीपक
जले
और
कहीं
आग
भी
नहीं
लगी।
भाजपा
सरकार
का
तीसरा
कार्यकाल
ऐतिहासिक
फैसलों
का
होने
वाला
है।
आज
देश
में
भाजपा
का
मतलब
है,
विकास
और
समाधान,
लेकिन
कांग्रेस
का
मतलब
है-
देश
की
हर
बीमारी
की
जड़।’
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
2.
भ्रामक
विज्ञापन
केस-
रामदेव
ने
सुप्रीम
कोर्ट
में
माफी
मांगी,
अदालत
ने
कहा-
यह
मान्य
नहीं

पतंजलि
आयुर्वेद
के
‘भ्रामक
विज्ञापन’
मामले
में
योग
गुरु
रामदेव
सुप्रीम
कोर्ट
में
पेश
हुए।
भ्रामक
विज्ञापन
केस
में
सुप्रीम
कोर्ट
की
फटकार
के
बाद
योग
गुरु
रामदेव
और
आचार्य
बालकृष्ण
कोर्ट
रूम
पहुंचे।
रामदेव
ने
बिना
शर्त
माफी
मांगी।
कोर्ट
ने
माफी
स्वीकार
नहीं
की
और
कहा
कि
मामले
की
10
अप्रैल
को
दोबारा
सुनवाई
होगी।
इस
दौरान
रामदेव
और
बालकृष्ण
को
कोर्ट
में
मौजूद
रहना
होगा।
अदालत
ने
कहा
कि
जब
पतंजलि
हर
कस्बे
में
जाकर
कह
रही
थी
कि
एलोपैथी
से
कोविड
में
कोई
राहत
नहीं
मिलती
तो
केंद्र
ने
अपनी
आंखें
क्यों
बंद
कर
रखी
थीं।
21
मार्च
को
भी
माफी
मांगी
थी:
पतंजलि
आयुर्वेद
ने
गुमराह
करने
वाले
दवा
विज्ञापन
मामले
में
21
मार्च
को
माफी
मांगी
थी।
कंपनी
के
MD
आचार्य
बालकृष्ण
ने
सुप्रीम
कोर्ट
में
माफीनामा
दाखिल
किया।
इसमें
विज्ञापन
को
फिर
से
प्रसारित
न
करने
का
भी
वादा
किया
गया।
बालकृष्ण
ने
बताया
कि
कंपनी
के
मीडिया
विभाग
को
सुप्रीम
कोर्ट
के
आदेश
की
जानकारी
नहीं
थी।
क्या
है
पूरा
मामला:
इंडियन
मेडिकल
एसोसिएशन
(IMA)
ने
17
अगस्त
2022
को
पतंजलि
के
खिलाफ
याचिका
लगाई
थी।
कोर्ट
ने
21
नवंबर
2023
को
पतंजलि
को
भ्रामक
विज्ञापन
नहीं
देने
का
निर्देश
दिया
था।
हालांकि
कंपनी
ने
इसे
नजरअंदाज
किया।
अदालत
ने
27
फरवरी
2024
को
कहा
था,
‘पतंजलि
भ्रामक
दावे
करके
देश
को
धोखा
दे
रही
है
कि
उसकी
दवाएं
कुछ
बीमारियों
को
ठीक
कर
देंगी,
जबकि
इसका
कोई
ठोस
प्रमाण
नहीं
है।’
इसके
बाद
19
मार्च
को
हुई
सुनवाई
में
रामदेव
से
2
अप्रैल
को
पेश
होने
को
कहा
गया
था।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
3.
IPL-2024:
लखनऊ
ने
बेंगलुरु
को
28
रन
से
हराया;
डी
कॉक
की
22वीं
फिफ्टी

लखनऊ
सुपरजायंट्स
(LSG)
ने
IPL
2024
के
15वें
मुकाबले
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
(RCB)
को
28
रन
से
हरा
दिया।
लखनऊ
ने
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
181
रन
बनाए।
वहीं
होमग्राउंड
पर
बेंगलुरु
की
टीम
19.4
ओवर
में
153
रन
बनाकर
ऑलआउट
हो
गई।
LSG
से
मयंक
यादव
ने
3
विकेट
लिए।
क्विंटन
डी
कॉक
ने
56
बॉल
पर
81
रन
बनाए।
निकोलस
पूरन
ने
40,
मार्कस
स्टोयनिस
ने
24
और
कप्तान
केएल
राहुल
ने
20
रन
बनाए।
लखनऊ
की
लगातार
दूसरी
जीत:
टूर्नामेंट
में
लखनऊ
की
यह
लगातार
दूसरी
जीत
है।
लखनऊ
ने
इससे
पहले
पंजाब
को
हराया
था,
वहीं
पहले
मैच
में
टीम
को
राजस्थान
के
खिलाफ
हार
मिली
थी।
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
की
यह
तीसरी
हार
है।
टीम
को
इससे
पहले
चेन्नई
और
कोलकाता
से
भी
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
बेंगलुरु
को
एकमात्र
जीत
पंजाब
के
खिलाफ
मिली।
IPL
के
दो
मुकाबले
रीशेड्यूल
हुए:
IPL
2024
के
दो
मैच
रीशेड्यूल
किए
गए
हैं।
17
अप्रैल
को
कोलकाता
और
राजस्थान
के
बीच
ईडन
गार्डन
में
होने
वाला
मैच
अब
16
अप्रैल
को
खेला
जाएगा।
वहीं,
गुजरात
टाइटंस
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
बीच
अहमदाबाद
में
16
अप्रैल
को
होने
वाला
मुकाबला,
अब
17
अप्रैल
को
होगा।
दरअसल,
कोलकाता
पुलिस
ने
कहा
है
कि
17
अप्रैल
को
राम
नवमी
है
और
दो
दिन
बाद
19
अप्रैल
को
लोकसभा
चुनाव
की
वोटिंग
है।
इस
कारण
वे
17
अप्रैल
को
सिक्योरिटी
के
लिए
ज्यादा
फोर्स
नहीं
दे
पाएंगे।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
4.
संजय
सिंह
को
मनी
लॉन्ड्रिंग
केस
में
जमानत,
ED
ने
बेल
का
विरोध
नहीं
किया
सुप्रीम
कोर्ट
ने
आम
आदमी
पार्टी
के
राज्यसभा
सांसद
संजय
सिंह
को
जमानत
दे
दी।
मनी
लॉन्ड्रिंग
केस
में
संजय
को
पिछले
साल
4
अक्टूबर
को
गिरफ्तार
किया
गया
था।
कोर्ट
ने
ED
से
सवाल
किया
था
कि
क्या
संजय
को
और
ज्यादा
दिन
जेल
में
रखे
जाने
की
जरूरत
है।
जांच
एजेंसी
ने
जमानत
का
विरोध
नहीं
किया।
संजय
सिंह
पर
क्या
आरोप
है:
ED
की
चार्जशीट
में
संजय
सिंह
पर
82
लाख
रुपए
का
चंदा
लेने
का
जिक्र
है।
इसको
लेकर
ही
4
अक्टूबर
को
ED
उनके
घर
पहुंची
थी
और
उनसे
10
घंटे
की
लंबी
पूछताछ
के
बाद
उन्हें
गिरफ्तार
कर
लिया
था।।
दिल्ली
शराब
नीति
केस
में
ED
की
दूसरी
सप्लीमेंट्री
चार्जशीट
2
मई
को
दाखिल
हुई।
जिसमें
AAP
सांसद
राघव
चड्ढा
का
भी
नाम
सामने
आया
था,हालांकि
उन्हें
आरोपी
नहीं
बनाया
गया।
इस
साल
जनवरी
में
ED
ने
चार्जशीट
में
संजय
सिंह
का
नाम
जोड़ा
था।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
5.
कांग्रेस
की
11वीं
लिस्ट
में
17
कैंडिडेट;
आंध्र-ओडिशा
विधानसभा
के
लिए
भी
लिस्ट
जारी
की

कांग्रेस
ने
आगामी
लोकसभा
चुनाव
के
लिए
17
कैंडिडेट्स
की
11वीं
लिस्ट
जारी
की।
आंध्र
प्रदेश
की
कड़पा
लोकसभा
सीट
से
जगन
मोहन
रेड्डी
की
बहन
वाईएस
शर्मिला
रेड्डी
को
टिकट
दिया
है।
शर्मिला
प्रदेश
कांग्रेस
अध्यक्ष
हैं।
पार्टी
अब
तक
231
प्रत्याशी
घोषित
कर
चुकी
है।
कांग्रेस
ने
आंध्र
प्रदेश
के
विधानसभा
चुनाव
के
लिए
114
और
ओडिशा
के
लिए
49
उम्मीदवारों
की
पहली
लिस्ट
भी
जारी
की।
बिहार
की
पहली
लिस्ट:
कांग्रेस
की
बिहार
के
लिए
ये
पहली
लिस्ट
है।
इसमें
किशनगंज
से
मौजूदा
सांसद
मोहम्मद
जावेद,
भागलपुर
से
विधायक
अजीत
शर्मा
और
कटिहार
से
तारिक
अनवर
को
टिकट
मिला
है।
तारिक
अनवर
पार्टी
के
सीनियर
नेताओं
में
से
एक
हैं।
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
6.
जयशंकर
बोले-
आशा
है
भारत
UN
का
स्थायी
सदस्य
बनेगा,
इसके
लिए
मेहनत
करनी
पड़ेगी

विदेश
मंत्री
एस
जयशंकर
ने
गुजरात
के
राजकोट
में
एक
कार्यक्रम
के
दौरान
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
की।
विदेश
मंत्री
एस
जयशंकर
ने
कहा
कि
भारत
संयुक्त
राष्ट्र
सुरक्षा
परिषद
का
स्थायी
सदस्य
बन
सकता
है,
लेकिन
इसके
लिए
हमें
मेहनत
करनी
पड़ेगी।
पूरी
दुनिया
का
रुख
इस
वक्त
भारत
के
पक्ष
में
है।
जयशंकर
ने
कहा
कि
UN
की
स्थापना
करीब
80
साल
पहले
हुई
थी।
पांच
देशों
ने
ही
आपस
में
तय
कर
लिया
कि
UNSC
में
कौन
स्थायी
सदस्य
होगा।
आज
UN
में
193
देश
हैं,
लेकिन
पांचों
स्थायी
सदस्य
बाकियों
को
कमतर
समझते
हैं।
UNSC
में
सिर्फ
5
स्थायी
सदस्य:
सुरक्षा
परिषद
में
कुल
15
सदस्य
देश
हैं,
जिनमें
5
स्थायी
और
10
अस्थायी
हैं।
स्थायी
सदस्यों
में
अमेरिका,
ब्रिटेन,
फ्रांस,
रूस
और
चीन
शामिल
हैं।
भारत
समेत
कई
देश
चाहते
हैं
कि
UNSC
में
स्थायी
सदस्यों
की
संख्या
बढ़ाई
जाए।
PM
मोदी
भी
सदस्य
बढ़ाने
की
मांग
कर
चुके:
PM
मोदी
ने
दिल्ली
में
सितंबर
में
आयोजित
G20
समिट
के
दौरान
कहा
था,
‘जब
संयुक्त
राष्ट्र
(UN)
की
स्थापना
हुई
थी,
तब
इसमें
51
संस्थापक
सदस्य
थे।
आज
UN
में
शामिल
देशों
की
संख्या
200
है।
इसके
बावजूद
UNSC
में
स्थायी
सदस्य
ज्यों
के
त्यों
हैं।’
पूरी
खबर
यहां
पढ़ें…
आज
का
कार्टून
By
इस्माइल
लहरी…

कुछ
अहम
खबरें
हेडलाइन
में…
-
नेशनल:
SBI
का
इलेक्टोरल
बॉन्ड
बेचने-भुनाने
की
SOP
बताने
से
इनकार:
RTI
के
जवाब
में
कहा-
सूचना
के
अधिकार
की
एक
धारा
के
तहत
छूट
है
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
दिल्ली
शराब
केस
में
ED
का
HC
में
जवाब:
AAP
ने
घोटाले
के
45
करोड़
गोवा
चुनाव
में
खर्च
किए,
केजरीवाल
के
जरिए
मनी
लॉन्ड्रिंग
हुई
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
नेशनल:
महुआ
मोइत्रा
पर
मनी
लॉन्ड्रिंग
का
केस:
CBI
की
FIR
के
आधार
पर
ED
का
एक्शन;
कैश
फॉर
क्वेरी
केस
में
गई
थी
सांसदी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
इंटरनेशनल:
श्रीलंकाई
मंत्री
बोले-
कच्चाथीवू
पर
भारत
से
बात
नहीं
हुई:
लौटाने
को
कहा
तो
जवाब
देंगे;
BJP
ने
कहा
था-
द्वीप
वापस
लेने
की
कोशिश
जारी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
इंटरनेशनल:
PAK
बोला-भारत
हथियार
बढ़ा
रहा,
इससे
साउथ
एशिया
को
खतरा:
हम
पर
अचानक
हमला
कर
सकता
है,
एक्शन
नहीं
लिया
तो
तबाही
की
वजह
बनेगा
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
बिजनेस:
15
अप्रैल
से
बंद
हो
जाएगी
USSD
कॉल
फॉरवर्डिंग
सर्विस:*401#
डायल
करके
नहीं
होगा
कॉल
फॉरवर्ड,
फ्रॉड
रोकने
के
लिए
सरकार
का
फैसला
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
बिजनेस:
बायजूस
ने
फोन
कॉल
पर
शुरू
की
छंटनी:
100
से
500
एम्प्लॉइज
को
नौकरी
से
निकाला,
नोटिस
पीरियड
सर्व
करने
का
मौका
भी
नहीं
दे
रही
कंपनी
(पढ़ें
पूरी
खबर) -
इंटरनेशनल:
तुर्किये
के
नाइट
क्लब
में
आग,
29
की
मौत:रिनोवेशन
के
दौरान
हादसा,
मारे
गए
लोगों
में
ज्यादातर
मजदूर;
पांच
गिरफ्तार
(पढ़ें
पूरी
खबर)

अब
खबर
हटके…
कृत्रिम
सूर्य
ने
बनाया
नया
वर्ल्ड
रिकॉर्ड,
48
सेकेंड
तक
मेंटेन
किया
100
मिलियन
डिग्री
सेल्सियस
तापमान

KSTAR
को
कृत्रिम
सूर्य
के
रूप
में
जाना
जाता
है।
10
जनवरी,
2022
को
दक्षिण
कोरिया
के
डेजॉन
में
कोरिया
इंस्टीट्यूट
ऑफ
फ्यूजन
एनर्जी
में
इसे
स्थापित
किया
गया
था।
साउथ
कोरिया
के
वैज्ञानिकों
ने
कृत्रिम
सूर्य
में
100
मिलियन
डिग्री
सेल्सियस
का
तापमान
48
सेकेंड
तक
मेंटेन
करने
का
वर्ल्ड
रिकॉर्ड
बनाया
है।
ये
तापमान
सूर्य
के
कोर
से
7
गुना
अधिक
है।
इससे
पहले
2021
में
30
सेकेंड
का
रिकॉर्ड
बना
था।
वैज्ञानिकों
ने
कोरिया
सुपरकंडक्टिंग
टोकामैक
एडवांस्ड
रिसर्च
(KSTAR)
डिवाइस
बनाया
है,
जिसमें
यह
तापमान
न्यूक्लियर
फ्यूजन
एक्सपेरिमेंट
के
दौरान
पैदा
किया
गया।
पढ़ें
पूरी
खबर…
भास्कर
की
एक्सक्लूसिव
स्टोरीज,
जो
सबसे
ज्यादा
पढ़ी
गईं…





आपका
दिन
शुभ
हो,
पढ़ते
रहिए
दैनिक
भास्कर
ऐप…
मॉर्निंग
न्यूज
ब्रीफ
को
और
बेहतर
बनाने
के
लिए
हमें
आपका
फीडबैक
चाहिए।
इसके
लिए
यहां
क्लिक
करें…