मोरारजी की तरह स्वमूत्र पीते थे शरद पवार: इंदिरा को चुनौती देकर बने सबसे युवा CM; कभी चुनाव नहीं हारे, लेकिन भतीजे ने मात दी

मोरारजी की तरह स्वमूत्र पीते थे शरद पवार: इंदिरा को चुनौती देकर बने सबसे युवा CM; कभी चुनाव नहीं हारे, लेकिन भतीजे ने मात दी


2
घंटे
पहले
लेखक:
अनुराग
आनंद

  • कॉपी
    लिंक


तारीख-

29
मई
1991,

जगह-

तमिलनाडु
का
श्रीपेरुमबुदुर,

समय-

सुबह
करीब
10
बजे।

एक
चुनावी
रैली
के
दौरान
आत्मघाती
हमले
में
राजीव
गांधी
की
हत्या
कर
दी
गई।
इसके
ठीक
बाद
हुए
लोकसभा
चुनाव
में
कांग्रेस
252
सीटों
के
साथ
सबसे
बड़ी
पार्टी
बनी।
राजीव
गांधी
की
पत्नी
सोनिया
राजनीति
में
आने
से
इनकार
कर
चुकी
थीं।
अब
बड़ा
सवाल
था
कि
कांग्रेस
प्रधानमंत्री
किसे
चुनेगी।

17
जून
1991
के
टाइम्स
ऑफ
इंडिया
में
महाराष्ट्र
के
CM
और
तब