राणे बोले- उद्धव किसी काम के नहीं, बालासाहेब जानते थे: वे सिर्फ 5 सांसदों के नेता, हर हफ्ते पवार-सोनिया के घर जाते हैं

राणे बोले- उद्धव किसी काम के नहीं, बालासाहेब जानते थे: वे सिर्फ 5 सांसदों के नेता, हर हफ्ते पवार-सोनिया के घर जाते हैं


रत्नागिरी
17
घंटे
पहले
लेखक:
आशीष
राय
और
विनय
पांचाल

  • कॉपी
    लिंक

तारीख-
3
जुलाई
2005,
शनिवार
का
दिन
था।
पार्टी
से
धोखेबाजी
के
आरोप
में
बालासाहेब
ठाकरे
ने
नारायण
राणे
को
शिवसेना
से
बाहर
कर
दिया।
एक
वक्त
था,
जब
बालासाहेब
ने
महाराष्ट्र
के
कद्दावर
नेता
मनोहर
जोशी
की
जगह
नारायण
राणे
को
मुख्यमंत्री
बनाया
था।
6
साल
बाद
राणे
पार्टी
से
ही
निकाल
दिए
गए।

शिवसेना
से
बाहर
हुए
करीब
19
साल
बीत
गए,
लेकिन
नारायण
राणे
के
मन
में
इसकी
टीस
अब
भी
है।
राणे
अब
BJP
में
हैं
और
केंद्र
में
मंत्री
हैं।
BJP
उन्हें
सिंधुदुर्ग-रत्नागिरी
सीट
से
चुनाव
लड़ा
रही
है।
ये
पहला
मौका
है,
जब
इस
सीट
से
BJP
ने
कैंडिडेट
उतारा
है।

शिवसेना
में
नारायण
राणे
को
पसंद
नहीं
करने
वालों
में
उद्धव