लखनऊ का पंजाब को 200 रन का टारगेट: मयंक यादव ने डेब्यू मैच में फेंकी 156 की रफ्तार से बॉल, बेयरस्टो-प्रभसिमरन को आउट किया

लखनऊ का पंजाब को 200 रन का टारगेट: मयंक यादव ने डेब्यू मैच में फेंकी 156 की रफ्तार से बॉल, बेयरस्टो-प्रभसिमरन को आउट किया



01:41
PM
30
मार्च
2024


  • कॉपी
    लिंक

दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


लखनऊ
सुपरजायंट्स:
निकोलस
पूरन
(कप्तान)
,
क्विंटन
डी
कॉक,
देवदत्त
पडिक्कल,
केएल
राहुल,
मार्कस
स्टोयनिस,
आयुष
बडोनी,
क्रुणाल
पंड्या,
रवि
बिश्नोई,
मोहसिन
खान,
मयंक
यादव
और
एम
सिद्धार्थ।


पंजाब
किंग्स:
शिखर
धवन
(कप्तान),

जॉनी
बेयरस्टो,
सैम
करन,
लियम
लिविंगस्टन,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
शशांक
सिंह,
हरप्रीत
ब्रार,
राहुल
चाहर,
हर्षल
पटेल,
अर्शदीप
सिंह
और
कगिसो
रबाडा।