
44
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक
अमित
शाह
बोले-
सपा
ने
अपने
ही
परिवार
के
5
लोगों
को
टिकट
दिए
हैं;
इन्हें
परिवार
के
आगे
कुछ
नहीं
दिखता
अमित
शाह
ने
बुधवार
को
उत्तर
प्रदेश
के
कन्नौज
और
लखीमपुर
खिरी
में
सभा
की।
कन्नौज
में
उन्होंने
कहा-
अखिलेश
यादव
की
समाजवादी
पार्टी
(SP)
परिवारवादी
पार्टी
है।
इनको
परिवार
के
अलावा
कुछ
दिखाई
नहीं
देता
है।
मुलायम
सिंह
यादव
(नेता
जी)
गए
तो
अखिलेश
जी
आ
गए।
इसके
बाद
डिंपल
जी
को
ले
आए।
ये
यादव
समाज
के
खैरख्वाह
नहीं
हैं।
शाह
ने
कहा-
समाजवादी
पार्टी
ने
लोकसभा
चुनाव
में
अपने
परिवारवालों
को
ही
5
टिकट
दिए
हैं।
कन्नौज
से
अखिलेश
यादव,
मैनपुरी
से
डिंपल
यादव,
फिरोजाबाद
से
भतीजा
अक्षय
यादव,
बदायूं
से
आदित्य
यादव
और
आजमगढ़
से
धर्मेंद्र
यादव
चुनाव
लड़
रहे
हैं।
इन्हें
अपने
परिवार
के
आगे
कुछ
नहीं
दिखता।
वहीं,
लखीमपुर
खिरी
की
रैली
में
शाह
ने
कहा
कि
राहुल
बाबा
कहते
हैं
कि
हम
सरकार
में
आएंगे,
तो
धारा
370
और
तीन
तलाक
वापस
लाएंगे।
मैं
आपको
बताता
हूं
कि
गलती
से
भी
ये
राहुल
बाबा
और
अखिलेश
सत्ता
में
आ
गए,
तो
ये
दोनों
शहजादे
अयोध्या
के
राम
मंदिर
पर
‘बाबरी
ताला’
लगा
देंगे।