
स्पोर्ट्स
डेस्क2
घंटे
पहले
-
कॉपी
लिंक
-
1:06
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
मैच
के
दौरान
एक-दूसरे
से
गले
मिलते
नजर
आए। -
सुनील
नरेन
ने
ग्लेन
मैक्सवेल
का
बेहद
आसान
कैच
छोड़
दिया। -
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
में
शुक्रवार
को
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(KKR)
ने
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
(RCB)
को
7
विकेट
से
हरा
दिया।
बेंगलुरु
के
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
RCB
के
पूर्व
कप्तान
विराट
कोहली
और
KKR
के
मेंटर
गौतम
गंभीर
एक-दूसरे
से
गले
मिलते
नजर
आए।
दोनों
के
बीच
पिछले
सीजन
बहस
हुई
थी।
RCB
के
ग्लेन
मैक्सवेल
को
2
जीवनदान
मिले,
लेकिन
वे
इनका
फायदा
नहीं
उठा
सके
और
आखिर
में
कैच
आउट
ही
हुए।
हर्षित
राणा
ने
फाफ
डु
प्लेसिस
के
खिलाफ
सिक्स
पड़ने
के
बाद
अगली
ही
बॉल
पर
उन्हें
पवेलियन
भेजा।
वहीं
श्रेयस
अय्यर
ने
छक्का
लगाकर
KKR
को
जिताया।
RCB
vs
KKR
मैच
के
टॉप
मोमेंट्स…
1.
छक्का
पड़ने
के
बाद
हर्षित
ने
डु
प्लेसिस
को
भेजा
पवेलियन
बेंगलुरु
की
बैटिंग
के
दौरान
दूसरे
ओवर
की
पांचवीं
बॉल
पर
फाफ
डु
प्लेसिस
ने
सिक्स
लगाया।
बॉलिंग
कर
रहे
हर्षित
राणा
ने
ऑफ
स्टंप
के
बाहर
गेंद
फेंकी
थी,
लेकिन
डु
प्लेसिस
ने
स्कूप
शॉट
से
6
रन
बटोर
लिए।
अगली
गेंद
हर्षित
ने
उसी
टप्पे
पर
स्लोअर
फेंक
दी,
डु
प्लेसिस
ने
फिर
स्कूप
किया,
लेकिन
शॉर्ट
फाइन
लेग
पर
मिचेल
स्टार्क
के
हाथों
कैच
हो
गए।
डु
प्लेसिस
ने
6
बॉल
पर
8
रन
बनाए।

हर्षित
राणा
ने
कमबैक
किया
और
फाफ
डु
प्लेसिस
को
पवेलियन
भेजा।
2.
2
जीवनदान
के
बाद
कैच
आउट
हुए
मैक्सवेल
RCB
के
विस्फोटक
बैटर
ग्लेन
मैक्सवेल
2
जीवनदान
मिलने
का
भी
फायदा
नहीं
उठा
सके।
13वें
ओवर
की
दूसरी
बॉल
पर
रमनदीप
सिंह
ने
डीप
मिड-विकेट
पोजिशन
पर
उनका
कैच
छोड़ा।
इस
वक्त
वह
12
रन
पर
बैटिंग
कर
रहे
थे।
यहां
सुनील
नरेन
बॉलिंग
कर
रहे
थे।
14वें
ओवर
में
फिर
सुनील
नरेन
ने
ही
शॉर्ट
थर्ड
मैन
पोजिशन
पर
मैक्सवेल
का
आसान
कैच
छोड़
दिया।
हर्षित
राणा
की
बॉलिंग
पर
उन्हें
जीवनदान
मिला,
मैक्सवेल
इस
वक्त
21
रन
के
स्कोर
पर
बैटिंग
कर
रहे
थे।
मैक्सवेल
अपने
2
जीवनदान
का
ज्यादा
फायदा
नहीं
उठा
सके
और
15वें
ओवर
में
कैच
आउट
हो
गए।
उन्हें
सुनील
नरेन
ने
पवेलियन
भेजा।
मैक्सवेल
डीप
पॉइंट
पोजिशन
पर
रिंकू
सिंह
के
हाथों
कैच
हुए।
उन्होंने
19
बॉल
पर
28
रन
बनाए।

सुनील
नरेन
ने
अपनी
ही
बॉल
पर
कैच
छूटने
के
बाद
अगले
ओवर
में
ग्लेन
मैक्सवेल
का
कैच
छोड़
दिया।
3.
बीच
मैच
में
गले
मिले
विराट
और
गंभीर
RCB
के
बैटर
विराट
कोहली
और
KKR
के
मेंटर
गौतम
गंभीर
बीच
मैच
में
गले
मिलते
नजर
आए।
यह
RCB
की
बैटिंग
के
दौरान
ड्रिंक्स
ब्रेक
के
दौरान
हुआ।
दोनों
ने
मैच
खत्म
होने
के
बाद
एक-दूसरे
से
हाथ
मिलाया
और
फिर
से
गले
भी
मिले।

मैच
खत्म
होने
के
बाद
गले
मिलते
गौतम
गंभीर
और
विराट
कोहली।
दोनों
का
गले
मिलना
इसलिए
स्पेशल
है
क्योंकि
पिछले
साल
इन्हीं
2
प्लेयर्स
के
बीच
हुई
बहस
ने
सुर्खियां
बटोरी
थीं।
तब
विराट
तो
RCB
का
ही
हिस्सा
थे
और
गंभीर
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
मेंटर
थे।
तब
मैच
के
बाद
दोनों
गुस्से
में
एक-दूसरे
से
बहस
करते
नजर
आए
थे।
2013
में
गंभीर
जब
KKR
के
कप्तान
थे,
तब
भी
दोनों
के
बीच
मैदान
में
बहस
हुई
थी।
इसलिए
दोनों
का
अब
गले
मिलना
स्पेशल
है।

विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
मैच
के
बाद
भी
गले
मिलते
नजर
आए।
4.
श्रेयस
ने
लगाया
विनिंग
सिक्स
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
कप्तान
श्रेयस
अय्यर
ने
सिक्स
लगाकर
टीम
को
जीत
दिलाई।
17वें
ओवर
की
पांचवीं
बॉल
मयंक
डागर
ने
शॉर्ट
पिच
फेंकी।
श्रेयस
बैकफुट
पर
गए
और
मिड-विकेट
की
दिशा
में
सिक्स
लगा
दिया।
श्रेयस
ने
24
बॉल
पर
39
रन
बनाए।

श्रेयस
अय्यर
की
कप्तानी
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
लगातार
दूसरा
मैच
जीता
है।
खबरें
और
भी
हैं…