संडे जज्बात- झाड़ू पोंछा का काम करती थी: बनाने लगी रील्स, लोगों ने काम से निकाला; कहने लगे- साफ-सफाई वाली लड़की तेरी औकात क्या है

संडे जज्बात- झाड़ू पोंछा का काम करती थी: बनाने लगी रील्स, लोगों ने काम से निकाला; कहने लगे- साफ-सफाई वाली लड़की तेरी औकात क्या है


3
घंटे
पहले
लेखक:
प्रीति
मौर्या

  • कॉपी
    लिंक

मेरा
नाम
प्रीति
मौर्या
है।
उम्र
22
साल।
उत्तराखंड
के
रुद्रपुर
की
रहने
वाली
हूं।
दो
साल
से
नोएडा
में
रह
रही
हूं।
सोशल
मीडिया
के
लिए
रील्स
बनाती
हूं।
हाल
ही
में
होली
पर
मेरा
दो
वीडियो
वायरल
हुआ।
पहला
दिल्ली
मैट्रो
में
होली
खेलते
हुए
और
दूसरा
स्कूटी
से
गिरते
हुए।
इन
दोनों
ही
वीडियो
की
वजह
से
प्रॉब्लम
में
फंस
गई।
लोगों
ने
मुझे
खूब
बुरा-भला
कहा।
पुलिस
ने
भारी
भरकम
चालान
काट
दिया।

अगर
आपने
वीडियो
देखे
होंगे
तो
लगेगा
कि
मैं
बहुत
मस्ती
करती
हूं।
मुझे
रील्स
बनाना
पसंद
होगा।
मैं
खुद
को
फेमस
करने
के
लिए
ऐसा
करती
होंगी।
इनमें
से
कोई
भी
बात
सही
नहीं
है।

देखिए
हर
किसी
की
अपनी
कहानी
होती
है।
उसकी
अपनी
मजबूरियां