साउथ गोवा में बिजनेस वुमन के सामने रिटायर्ड नेवी अफसर: BJP-कांग्रेस, दोनों के कैंडिडेट राजनीति में नए; यहां सिर्फ दो बार जीत पाई BJP

साउथ गोवा में बिजनेस वुमन के सामने रिटायर्ड नेवी अफसर: BJP-कांग्रेस, दोनों के कैंडिडेट राजनीति में नए; यहां सिर्फ दो बार जीत पाई BJP


वास्को
11
घंटे
पहले
लेखक:
आशीष
राय
और
विनय
पांचाल

  • कॉपी
    लिंक

तारीख:
22
अप्रैल,
वक्त:
रात
के
करीब
8
बजे,
जगह:
साउथ
गोवा
का
कर्टोरिम
मार्केट।
कांग्रेस
कैंडिडेट
कैप्टन
विरियातो
की
सभा
चल
रही
थी।
आम
आदमी
पार्टी
के
विधायक
वेन्जी
वीगास
स्पीच
दे
रहे
थे।
गोवा
में
विपक्ष
के
नेता
यूरी
अलेमाओ
और
विधायक
अल्टोन
डी’कोस्टा
की
स्पीच
हो
चुकी
थी।
कैप्टन
विरियातो
का
बोलना
बाकी
था।

तभी
यूरी
और
अल्टोन
उठे
और
मंच
से
चले
गए।
रात
9
बजे
तक
कैप्टन
विरियातो
मंच
पर
मौजूद
रहे,
लेकिन
उनकी
स्पीच
तक
कोई
भी
बड़ा
नेता
मौजूद
नहीं
था।

वीडियो कांग्रेस कैंडिडेट कैप्टन विरियातो की सभा का है, जब स्पीच के दौरान ही कांग्रेस और AAP विधायक कार्यक्रम छोड़कर चले गए।


वीडियो
कांग्रेस
कैंडिडेट
कैप्टन
विरियातो
की
सभा
का
है,
जब
स्पीच
के
दौरान
ही
कांग्रेस
और
AAP
विधायक
कार्यक्रम
छोड़कर
चले
गए।

कैप्टन
विरियातो
राजनीति
में
नए
हैं।
पहली
बार
लोकसभा
चुनाव