स्वाति मालीवाल मारपीट केस- पुलिस बिभव को मुंबई ले गई: दावा- केजरीवाल के PA ने आईफोन फॉर्मेट किया, डेटा किसी और को ट्रांसफर किया

स्वाति मालीवाल मारपीट केस- पुलिस बिभव को मुंबई ले गई: दावा- केजरीवाल के PA ने आईफोन फॉर्मेट किया, डेटा किसी और को ट्रांसफर किया


नई
दिल्ली
18
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

स्वाति मालीवाल बदसलूकी-मारपीट केस में आरोपी बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस मुंबई लेकर पहुंची। - Dainik Bhaskar


स्वाति
मालीवाल
बदसलूकी-मारपीट
केस
में
आरोपी
बिभव
कुमार
को
दिल्ली
पुलिस
मुंबई
लेकर
पहुंची।

आम
आदमी
पार्टी
(AAP)
की
राज्यसभा
सांसद
स्वाति
मालीवाल
से
CM
हाउस
में
हुई
मारपीट
केस
में
दिल्ली
पुलिस
आरोपी
बिभव
कुमार
को
मंगलवार
21
मई
को
मुंबई
ले
गई।
पुलिस
का
कहना
है
कि
बिभव
ने
आईफोन
फॉर्मेट
करने
से
पहले
उसका
डेटा
मुंबई
में
किसी
व्यक्ति
या
डिवाइस
को
ट्रांसफर
कर
दिया
था।
उसी
डेटा
को
हासिल
करना
है।

वहीं,
मालीवाल
मारपीट
केस
की
जांच
अब
स्पेशल
इंवेस्टिगेशन
टीम
(SIT)
करेगी।
SIT
को
नॉर्थ
दिल्ली
की
DCP
अंजिता
चेप्याला
लीड
कर
रही
हैं।
टीम
में
इंस्पेक्टर
रैंक
के
3
अधिकारी
भी
हैं।

इनमें
सिविल
लाइंस
पुलिस
स्टेशन
का
अधिकारी
भी
शामिल
है,
जहां
मामला
दर्ज
किया
गया
था।
SIT
अपनी
जांच
करने
के
बाद
सीनियर्स
को
अपनी
रिपोर्ट
सौंपेगी।


एक
दिन
पहले
बिभव
को
CM
हाउस
लेकर
पहुंची
थी,
क्राइम
सीन
रीक्रिएट
हुआ
था

पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे CM हाउस पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली।


पुलिस
बिभव
को
शाम
करीब
5.45
बजे
CM
हाउस
पहुंची
और
शाम
7.26
बजे
बाहर
निकली।

13
मई
को
हुई
घटना
के
बारे
में
जानने
के
लिए
दिल्ली
पुलिस
20
मई
को
बिभव
कुमार
को
CM
हाउस
भी
ले
गई
थी।
करीब
डेढ़
घंटे
तक
क्राइम
सीन
रीक्रिएट
किया
गया।
पुलिस
बिभव
को
शाम
करीब
5.45
बजे
CM
हाउस
पहुंची
और
शाम
7.26
बजे
बाहर
निकली।

बिभव
कुमार
फिलहाल
23
मई
तक
दिल्ली
पुलिस
की
रिमांड
में
हैं।
दिल्ली
पुलिस
ने
18
मई
को
बिभव
की
7
दिन
की
कस्टडी
मांगी
थी,
लेकिन
उन्हें
5
दिन
की
ही
रिमांड
दी
थी।
बिभव
पर
13
मई
को
CM
आवास
में
स्वाति
के
साथ
बदसलूकी
और
मारपीट
करने
का
आरोप
है।


स्वाति-बिभव
के
साथ
सीन
रीक्रिएशन
के
बाद
एनालिसिस
करेगी
पुलिस

आरोपी
बिभव
और
पीड़ित
स्वाति
दोनों
के
साथ
सीन
रीक्रिएशन
किया
जा
चुका
है।
दिल्ली
पुलिस
इन
दोनों
से
मिले
घटना
के
इनपुट
का
एनालिसिस
किया
जा
रहा
है।
पुलिस
ने
उनके
सभी
सवालों
के
जवाब
नोट
किए
हैं।
इनकी
मैपिंग
की
और
क्राइम
स्पॉट
की
फोटोग्राफी
भी
हुई
है,
जहां
स्वाति
से
मारपीट
हुई
थी।
दिल्ली
पुलिस
बिभव
कुमार
के
घर
भी
गई
थी।


दिल्ली
पुलिस
ने
CM
हाउस
से
CCTV
फुटेज
और
DVR
कलेक्ट
किए

स्वाति
मालीवाल
मारपीट
केस
में
19
मई
को
दिल्ली
पुलिस
CM
अरविंद
केजरीवाल
के
घर
पहुंची
थी।
जहां
CCTV
फुटेज
और
DVR
कलेक्ट
किए।
न्यूज
एजेंसी
ANI
ने
सूत्रों
के
हवाले
से
बताया
कि
पुलिस
को
CCTV
से
छेड़खानी
की
आशंका
है।
क्राइम
सिक्वेंस
का
प्रॉपर
फुटेज
पुलिस
को
नहीं
मिला
है।
एक्सपर्ट्स
इसकी
जांच
करेंगे।


स्वाति
ने
लिखा-
कल
तक
लेडी
सिंघम
थी,
आज
BJP
एजेंट
बन
गई?

इधर,
सोमवार
रात
9.49
बजे
स्वाति
मालीवाल
ने
X
पर
पोस्ट
किया।
जिसमें
उन्होंने
लिखा,

”कल
से
दिल्ली
के
मंत्री
झूठ
फैला
रहे
है
कि
मुझ
पर
भ्रष्टाचार
की
FIR
हुई
है,
इसलिए
BJP
के
इशारे
पर
मैंने
ये
सब
किया।
ये
FIR
8
साल
पहले
2016
में
हो
चुकी
थी
जिसके
बाद
मुझे
CM
और
LG
दोनों
ने
दो
बार
और
महिला
आयोग
की
अध्यक्ष
नियुक्त
किया।
ये
केस
पूरी
तरह
फर्जी
है
जिस
पर
1.5
साल
से
हाई
कोर्ट
ने
स्टे
लगाया
हुआ
है,
जिन्होंने
माना
है
कि
पैसे
का
कोई
लेन
देन
नहीं
हुआ
है।”

स्वाति
ने
लिखा-

बिभव
कुमार
के
खिलाफ
शिकायत
देने
तक
मैं
इनके
(AAP)
हिसाब
से
लेडी
सिंघम
थी
और
आज
BJP
एजेंट
बन
गई
हूं।
पूरी
ट्रोल
आर्मी
मुझ
पर
लगा
दी
गई,
सिर्फ
इसलिए
क्योंकि
मैंने
सच
बोला
है।
पार्टी
के
सभी
लोगों
को
फोन
करके
बोला
जा
रहा
है
स्वाति
की
कोई
पर्सनल
वीडियो
है
तो
भेजो,
लीक
करनी
है।

मालीवाल
ने
आगे
लिखा-

मेरे
रिश्तेदारों
की
गाड़ियों
के
नंबर
से
उनकी
डीटेल
ट्वीट
करवाकर
उनकी
जान
खतरे
में
डाल
रहे
हैं।
खैर,
झूठ
ज्यादा
देर
तक
टिक
नहीं
पाता
है,
पर
सत्ता
के
नशे
में
किसी
को
नीचा
दिखाने
के
जुनून
में
ऐसा

हो
जाए
की
जब
सच
सामने
आए
तो
अपने
परिवारों
से
भी
नजरे

मिला
पाओ।
तुम्हारे
(AAP)
हर
फैलाए
झूठ
के
लिए
तुम्हें
कोर्ट
लेकर
जाऊंगी।


ये
खबर
भी
पढ़ें…


CM
आवास
में
स्वाति
के
साथ
क्या-क्या
हुआ,
बिभव
कितने
बुरे
फंसे,
केजरीवाल
की
चुप्पी
के
मायने

दिल्ली
सीएम
के
आवास
में
आम
आदमी
पार्टी
की
राज्यसभा
सांसद
स्वाति
मालीवाल
के
साथ
मारपीट
मामले
में
शुक्रवार
को
कई
बड़े
डेवलपमेंट
हुए।
स्वाति
की
शिकायत
पर
दिल्ली
पुलिस
ने
FIR
दर्ज
की।
स्वाति
ने
मजिस्ट्रेट
के
सामने
अपना
बयान
भी
दर्ज
कराया।
वहीं,
घटना
का
एक
वीडियो
भी
सामने
आया।
फिलहाल
दिल्ली
पुलिस
की
10
टीमें
जांच
कर
रही
हैं।
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
और
इस
मामले
के
मुख्य
आरोपी
बिभव
दिल्ली
से
बाहर
हैं।

पूरी
खबर
पढ़ें…


खबरें
और
भी
हैं…