हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया: 9.4 ओवर में चेज किया 166 का टारगेट; हेड ने 89 और अभिषेक ने 75 रन बनाए

हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया: 9.4 ओवर में चेज किया 166 का टारगेट; हेड ने 89 और अभिषेक ने 75 रन बनाए



01:44
PM
8
मई
2024


  • कॉपी
    लिंक

दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


लखनऊ
सुपर
जायंट्स
:
केएल
राहुल
(कप्तान
&
विकेटकीपर),

क्विंटन
डी
कॉक,
मार्कस
स्टोयनिस,
निकोलस
पूरन,
आयुष
बडोनी,
दीपक
हुड्डा,
क्रुणाल
पंड्या,
कृष्णप्पा
गौतम,
रवि
बिश्नोई,
नवीन-उल-हक
और
यश
ठाकुर।


इम्पैक्ट
प्लेयर्स:

एम
सिद्धार्थ,
युद्धवीर
सिंह,
देवदत्त
पडिक्कल,
एश्टन
टर्नर
और
अमित
मिश्रा।


सनराइजर्स
हैदराबाद:
पैट
कमिंस
(कप्तान),

ट्रैविस
हेड,
नितिश
रेड्‌डी,
हेनरिक
क्लासन
(विकेटकीपर),
अब्दुल
समद,
शाहबाज
अहमद,
सनवीर
सिंह,
भुवनेश्वर
कुमार,
टी
नटराजन,
जयदेव
उनादकट,
विजयकांत।


इम्पैक्ट
प्लेयर्स:

ग्लेन
फिलिप्स,
उमरान
मलिक,
अभिषेक
शर्मा,
मयंक
अग्रवाल,
वॉशिंगटनर
सुंदर।