
10
मिनट
पहले
-
कॉपी
लिंक

पिछले
साल
कोलकाता
में
हुए
KKR
और
RR
के
मुकाबले
में
राजस्थान
9
विकेट
से
जीता
था।
भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
2024
के
दो
मैचों
को
रीशेड्यूल
किया
है।
17
अप्रैल
को
ईडन
गार्डन
में
होने
वाला
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
और
राजस्थान
रॉयल्स
के
बीच
मैच
अब
16
अप्रैल
को
खेला
जाएगा।
वहीं,
गुजरात
टाइटंस
और
दिल्ली
कैपिटल्स
के
बीच
अहमदाबाद
के
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
16
अप्रैल
को
होने
वाला
मुकाबला,
अब
17
अप्रैल
को
होगा।
ये
बदलाव
कोलकाता
पुलिस
के
कहने
पर
हुआ
है।
दरअसल,
कोलकाता
पुलिस
ने
बंगाल
क्रिकेट
एसोसिएशन
से
कहा
था
कि
17
अप्रैल
को
राम
नवमी
है
और
दो
दिन
बाद
19
अप्रैल
को
लोकसभा
चुनाव
की
वोटिंग
है।
इस
कारण
17
अप्रैल
को
सिक्योरिटी
के
लिए
ज्यादा
फोर्स
नहीं
दे
पाएंगे।
रीशेड्यूल
हुए
दोनों
मैचों
के
लिए
पहले
से
बेचे
गए
टिकटों
पर
अभी
निर्णय
नहीं
हुआ
है।
IPL
फेज-2
का
अपडेट
शेड्यूल…

BCCI
ने
2
फेज
में
जारी
किया
था
शेड्यूल
BCCI
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग-2024
का
शेड्यूल
2
फेज
में
जारी
किया
था।
इसे
लोकसभा
चुनावों
के
कारण
रोका
गया
था।
बोर्ड
ने
बताया
कि
लीग
के
मौजूदा
सीजन
के
सेकेंड
फेज
की
शुरुआत
8
अप्रैल
को
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
बीच
नाइट
मैच
से
होगी।
यह
मुकाबला
चेन्नई
के
होमग्राउंड
चेपॉक
मैदान
पर
खेला
जाएगा।
इस
सीजन
का
फाइनल
26
मई
को
चेन्नई
में
खेला
जाएगा।
पढ़ें
पूरी
खबर
IPL
टीमों
से
जुड़ी
ये
खबर
भी
पढ़ें
BCCI
ने
बुलाई
IPL
फ्रेंचाइजी
मालिकों
की
मीटिंग:मेगा
ऑक्शन
और
प्लेयर
रिटेंशन
होगा
एजेंडा

भारतीय
क्रिकेट
कंट्रोल
बोर्ड
(BCCI)
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL)
टीमों
के
मालिकों
की
एक
बैठक
बुलाई
है।
पढ़ें
पूरी
खबर
खबरें
और
भी
हैं…