IPL-2024 में बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत: प्लेऑफ की उम्मीदें कायम; पाटीदार की फिफ्टी, यश दयाल को 3 विकेट

IPL-2024 में बेंगलुरु की लगातार 5वीं जीत: प्लेऑफ की उम्मीदें कायम; पाटीदार की फिफ्टी, यश दयाल को 3 विकेट


  • Hindi
    News

  • Sports

  • Cricket
  • Virat
    Kohli
    |
    IPL
    2024
    RCB
    Vs
    DC
    Match
    Report
    And
    Analysis;
    Mohammed
    Siraj
    |
    Axar
    Patel
    |
    Cameron
    Green
    |
    Ishant
    Sharma
    |
    Kuldeep
    Yadav


बेंगलुरु
कुछ
ही
क्षण
पहले

  • कॉपी
    लिंक

कैमरन ग्रीन प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए और एक विकेट लिया। - Dainik Bhaskar


कैमरन
ग्रीन
प्लेयर
ऑफ

मैच
रहे।
उन्होंने
नाबाद
32
रन
बनाए
और
एक
विकेट
लिया।

रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
ने
IPL
2024
में
लगातार
5वीं
जीत
हासिल
की।
टीम
ने
मौजूदा
सीजन
के
62वें
मुकाबले
में
दिल्ली
कैपिटल्स
को
47
रन
से
हराया।
इस
जीत
से
RCB
ने
प्लेऑफ
की
उम्मीदें
कायम
रखीं।
टीम
12
अंक
के
साथ
5वें
नंबर
पर

गई।
वहीं,
दिल्ली
छठे
नंबर
पर

गई
है।

दिल्ली
ने
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
चुनी।
बेंगलुरु
ने
होमग्राउंड
पर
20
ओवर
में
9
विकेट
पर
187
रन
बनाए।
जवाब
में
दिल्ली
19.1
ओवर
में
140
रन
पर
ऑलआउट
हो
गई।
कैमरन
ग्रीन
प्लेयर
ऑफ

मैच
रहे।
उन्होंने
ने
नाबाद
32
रन
की
पारी
खेली।
साथ
ही
एक
विकेट
भी
लिया।

ग्रीन ने अपने ही ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स को रनआउट भी किया। वे मैन ऑफ द मैच रहे।


ग्रीन
ने
अपने
ही
ओवर
में
ट्रिस्टन
स्टब्स
को
रनआउट
भी
किया।
वे
मैन
ऑफ

मैच
रहे।


प्लेयर्स
परफॉर्मेंस
:
रजत
की
फिफ्टी,
ग्रीन
का
दोहरा
प्रदर्शन

RCB
की
ओर
से
रजत
पाटीदार
ने
32
बॉल
पर
52
रन
की
अर्धशतकीय
पारी
खेली,
जबकि
विल
जैक्स
ने
41
रन
बनाए।
विराट
कोहली
ने
3
छक्के
के
सहारे
27
रन
बनाए।
कैमरन
ग्रीन
ने
नाबाद
32
रन
की
पारी
खेली।
खलील
अहमद
और
रसिख
सलाम
को
2-2
विकेट
मिले।
ईशांत
शर्मा,
मुकेश
कुमार
और
कुलदीप
यादव
को
एक-एक
विकेट
मिला।

DC
के
कप्तान
अक्षर
पटेल
ने
57
रनों
की
पारी
खेली।
शाई
होप
29
और
जैक
फ्रेजर-मैगर्क
21
रन
बनाकर
आउट
हुए।
यश
दयाल
को
3
और
लॉकी
फर्ग्यूसन
को
2
विकेट
मिले।
स्वप्निल
सिंह,
मोहम्मद
सिराज
और
कैमरन
ग्रीन
को
एक-एक
विकेट
मिला।
2
बैटर्स
रनआउट
हुए।


RCB
के
मैच
विनर्स


ग्राफिक्स
में
दिल्ली
के
खिलाड़ियों
का
प्रदर्शन


DC
की
हार
के
कारण


  • टॉस
    का
    फैसला,
    बेंगलुरु
    ने
    30
    रन
    ज्यादा
    बनाए

    दिल्ली
    ने
    टॉस
    जीतकर
    गेंदबाजी
    करने
    का
    फैसला
    लिया।
    जो
    गलत
    साबित
    हुआ।
    पहले
    बल्लेबाजी
    कर
    रही
    बेंगलुरु
    ने
    बल्लेबाजी
    के
    लिए
    थोड़ी
    मुश्किल
    विकेट
    पर
    188
    रन
    बना
    दिए।

  • 7
    बल्लेबाजों
    के
    साथ
    उतरी
    टीम

    बेंगलुरु
    के
    खिलाफ
    दिल्ली
    की
    टीम
    6
    बैटिंग
    ऑप्शन
    के
    साथ
    उतरी।
    इनमें
    से
    5
    स्पेशलिस्ट
    बैटर
    शामिल
    रहे।
    इम्पैक्ट
    प्लेयर
    के
    तौर
    पर
    उतरे
    डेविड
    वॉर्नर
    भी
    कुछ
    खास
    नहीं
    कर
    सके।
    मैच
    में
    पंत
    की
    कमी
    भी
    खली।

  • खराब
    फील्डिंग,
    4
    कैच
    टपकाए

    बेंगलुरु
    की
    पारी
    के
    दौरान
    दिल्ली
    के
    खिलाड़ियों
    ने
    खराब
    फील्डिंग
    की।
    टीम
    ने
    4
    कैच
    टपकाए,
    इनमें
    अक्षर
    से
    2,
    स्टब्स
    और
    होप
    से
    एक-एक
    कैच
    छूटे।
    बेंगलुरु
    के
    रजत
    पाटीदार
    और
    विल
    जैक्स
    को
    2-2
    जीवनदान
    मिले।
    दोनों
    ने
    तीसरे
    विकेट
    के
    लिए
    88
    रनों
    की
    साझेदारी
    की।
    बेंगलुरु
    ने
    36
    रन
    पर
    डु
    प्लेसिस
    और
    कोहली
    के
    विकेट
    गंवा
    दिए
    थे।

  • रन
    चेज
    में
    शुरुआत
    अच्छी
    नहीं
    रही

    188
    रन
    का
    टारगेट
    चेज
    कर
    रही
    दिल्ली
    की
    शुरुआत
    खराब
    रही।
    टीम
    ने
    पावरप्ले
    के
    अंदर
    30
    रन
    पर
    4
    विकेट
    गंवा
    दिए
    थे।
    पावरप्ले
    के
    बाद
    भी
    टीम
    लगातार
    विकेट
    गंवाती
    रही।
    कप्तान
    अक्षर
    पटेल
    के
    अलावा,
    कोई
    अन्य
    बैटर
    बड़ी
    पारी
    नहीं
    खेल
    सका।

यहां
से
मैच
रिपोर्ट


पाटीदार-जैक्स
ने
100
पार
पहुंचाया

बेंगलुरु
ने
36
रन
पर
दूसरा
विकेट
गंवा
दिया
था।
ऐसे
में
रजत
पाटीदार
ने
तीसरे
विकेट
के
लिए
विल
जैक्स
के
साथ
53
बॉल
पर
88
रन
की
साझेदारी
करके
टीम
के
स्कोर
की
बुनियाद
रखी।


दिल्ली
के
4
विकेट
जल्दी
गिरे,
अक्षर-होप
की
फिफ्टी
पार्टनरशिप

रन
चेज
में
दिल्ली
ने
4
विकेट
30
रन
के
स्कोर
पर
गंवा
दिए
थे।
ऐसे
में
अक्षर
पटेल
ने
5वें
विकेट
के
लिए
शाई
होप
के
साथ
56
रन
की
साझेदारी
की,
लेकिन
यह
टारगेट
हासिल
करने
के
लिए
काफी
नहीं
थी।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
:
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),

विराट
कोहली,
विल
जैक्स,
रजत
पाटीदार,
महिपाल
लोमरोर,
कैमरन
ग्रीन,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
कर्ण
शर्मा,
मोहम्मद
सिराज,
लॉकी
फर्ग्यूसन
और
यश
दयाल।

इम्पैक्ट
प्लेयर
:

स्वप्निल
सिंह।


दिल्ली
कैपिटल्स
:
अक्षर
पटेल
(कप्तान),

जैक
फ्रेजर-मैगर्क,
अभिषेक
पोरेल,
शाई
होप,
कुमार
कुशाग्र,
ट्रिस्टन
स्टब्स,
रसिख
सलाम,
कुलदीप
यादव,
मुकेश
कुमार
और
ईशांत
शर्मा,
खलील
अहमद।

इम्पैक्ट
प्लेयर
:

डेविड
वॉर्नर।


खबरें
और
भी
हैं…