IPL-2024 में लखनऊ की पहली जीत: डेब्यूटांट मयंक यादव ने झटके तीन विकेट; डी कॉक की फिफ्टी, पूरन-क्रुणाल की विस्फोटक पारियां

IPL-2024 में लखनऊ की पहली जीत: डेब्यूटांट मयंक यादव ने झटके तीन विकेट; डी कॉक की फिफ्टी, पूरन-क्रुणाल की विस्फोटक पारियां

  • Hindi
    News

  • Sports

  • Cricket
  • Mayank
    Yadav
    |
    IPL
    2024
    LGS
    VS
    PBKS
    Match
    Report
    Analysis;
    Nicholas
    Pooran
    |
    Shikhar
    Dhawan
    |
    Sam
    Curran


लखनऊ
2
मिनट
पहले

  • कॉपी
    लिंक

IPL-2024 में लखनऊ की पहली जीत: डेब्यूटांट मयंक यादव ने झटके तीन विकेट; डी कॉक की फिफ्टी, पूरन-क्रुणाल की विस्फोटक पारियां

लखनऊ
सुपरजायंट्स
(LSG)
ने
इंडियन
प्रीमियर
लीग-2024
में
पहली
जीत
हासिल
की
है।
टीम
ने
मौजूदा
सीजन
के
11वें
मुकाबले
में
पंजाब
किंग्स
को
अपने
होमग्राउंड
में
21
रन
से
हराया।
इस
जीत
से
लखनऊ
पॉइंट्स
टेबल
के
5वें
नंबर
पर

गई
है,
जबकि
शिखर
धवन
की
पंजाब
छठे
नंबर
पर
पहुंच
गई
है।

लखनऊ
के
अटल
बिहारी
वाजपेयी
स्टेडियम
में
शनिवार
को
लखनऊ
ने
टॉस
जीतकर
बैटिंग
करते
हुए
20
ओवर
में
8
विकेट
पर
199
रन
बनाए।
जवाब
में
पंजाब
की
टीम
20
ओवर
में
5
विकेट
पर
178
रन
ही
बना
सकी।
21
साल
के
तेज
गेंदबाज
मयंक
यादव
ने
डेब्यू
मैच
में
3
विकेट
झटके।
उन्हें
प्लेयर
ऑफ

मैच
चुना
गया।


मैच
के
रोचक
फैक्ट

  • मयंक
    यादव
    ने
    सीजन
    की
    सबसे
    तेज
    बॉल
    (155.8
    KM/H)
    डाली।
    मयंक
    इस
    लीग
    में
    डेब्यू
    मैच
    खेल
    रहे
    थे।
  • लखनऊ
    सुपरजायंट्स
    ने
    इस
    सीजन
    में
    पहली
    जीत
    हासिल
    की
    है।
    टीम
    को
    पहले
    मैच
    में
    राजस्थान
    रॉयल्स
    ने
    20
    रन
    से
    हराया
    था।
  • लखनऊ
    ने
    अपने
    होमग्राउंड
    में
    पंजाब
    को
    पहली
    बार
    हराया
    है।
    टीम
    को
    पिछले
    सीजन
    में
    यहां
    पंजाब
    ने
    दो
    विकेट
    से
    हराया
    था।


प्लेयर्स
की
परफॉर्मेंस:
डी
कॉक
की
फिफ्टी,
मयंक-मोहसिन
की
सटीक
गेंदबाजी

LSG
से
क्विंटन
डी
कॉक
ने
38
बॉल
पर
54
रन
की
अर्धशतकीय
पारी
खेली,
जबकि
कप्तान
निकोलस
पूरन
ने
21
बॉल
पर
42
रन
बनाए।
क्रुणाल
पंड्या
ने
22
बॉल
पर
नाबाद
43
रन
की
पारी
खेली।
पंजाब
से
सैम
करन
ने
तीन
विकेट
झटके,
जबकि
अर्शदीप
सिंह
को
2
विकेट
मिले।

PBKS
से
शिखर
धवन
50
बॉल
पर
70
और
जॉनी
बेयरस्टो
29
बॉल
पर
42
रन
बनाकर
आउट
हुए।
21
साल
के
तेज
गेंदबाज
मयंक
यादव
ने
डेब्यू
मैच
में
3
विकेट
झटके,
जबकि
मोहसिन
खान
ने
2
विकेट
लिए।


LSG
के
मैच
विनर्स


PBKS
की
हार
के
कारण


  • मजबूत
    शुरुआत
    के
    बाद
    ओपनर्स
    जीत
    नहीं
    दिला
    पाए

    200
    रन
    का
    टारगेट
    चेज
    कर
    रही
    पंजाब
    ने
    मजबूत
    शुरुआत
    की।
    टीम
    ने
    11
    ओवर
    में
    बगैर
    नुकसान
    के
    101
    रन
    बना
    लिए
    थे।
    लेकिन
    धवन-बेयरस्टो
    की
    जोड़ी
    अपनी
    टीम
    को
    जीत
    नहीं
    दिला
    सकी।
    धवन
    अर्धशतक,
    तो
    बेयरस्टो
    42
    रन
    बनाकर
    आउट
    हुए।

  • फेल
    रहे
    प्रभसिमरन,
    जितेश
    और
    सैम
    करन

    101
    रन
    की
    ओपनिंग
    साझेदारी
    के
    बाद
    टीम
    के
    मिडिल
    ऑर्डर
    बल्लेबाज
    फेल
    रहे।
    प्रभसिमरन
    सिंह
    19,
    जितेश
    शर्मा
    6
    और
    सैम
    करन
    0
    रन
    पर
    आउट
    हुए।
    लियम
    लिविंगस्टन
    भी
    17
    बॉल
    नाबाद
    28
    रन
    का
    योगदान
    ही
    दे
    सके।

  • मयंक-मोहसिन
    की
    गेंदबाजी

    मिडिल
    ओवर्स
    में
    गेंदबाजी
    करने
    आए
    मयंक
    यादव
    और
    मोहसिन
    खान
    ने
    सटीक
    गेंदबाजी
    की।
    दोनों
    ने
    मिलकर
    पंजाब
    के
    5
    विकेट
    झटके
    और
    मेहमान
    टीम
    को
    दबाव
    में
    डाल
    दिया।


ग्राफिक्स
में
पावरप्ले
कॉन्टेस्ट


यहां
से
मैच
रिपोर्ट…


लखनऊ
से
एक
भी
फिफ्टी
पार्टनरशिप
नहीं,
200
का
टारगेट
दिया

टॉस
जीतकर
बैटिंग
करने
उतरी
लखनऊ
की
शुरुआत
खास
नहीं
है
और
टीम
ने
35
रन
के
स्कोर
पर
केएल
राहुल
का
विकेट
गंवाया।
टीम
की
ओर
से
एक
भी
फिफ्टी
पार्टनरशिप
नहीं
हुई,
लेकिन
छोटी-छोटी
साझेदारियों
के
दम
पर
टीम
ने
199
रन
का
स्कोर
बना
लिया।
सबसे
बड़ी
साझेदारी
47
रन
की
रही,
जो
डी
कॉक
और
पूरन
के
बीच
हुई।


ओपनर्स
की
सेंचुरी
पार्टनरशिप,
शशांक-लिविंगस्टन
ने
नाबाद
37
रन
जोड़े

कप्तान
शिखर
धवन
और
जॉनी
बेयरस्टो
ने
पंजाब
की
टीम
को
मजबूत
शुरुआत
दिलाई।
दोनों
ने
70
बॉल
पर
101
रन
जोड़े।
लेकिन
बीच
में
टीम
लगातार
विकेट
गंवाती
रही।
आखिर
में
शशांक
सिंह
और
लियम
लिविंगस्टन
ने
छठे
विकेट
के
लिए
नाबाद
37
रन
जोड़े,
लेकिन
तब
तक
काफी
देर
हो
चुकी
थी।


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग-11


लखनऊ
सुपरजायंट्स:
निकोलस
पूरन
(कप्तान),

क्विंटन
डी
कॉक,
देवदत्त
पडिक्कल,
केएल
राहुल,
मार्कस
स्टोयनिस,
आयुष
बडोनी,
क्रुणाल
पंड्या,
रवि
बिश्नोई,
मोहसिन
खान,
मयंक
यादव
और
एम
सिद्धार्थ।


पंजाब
किंग्स:
शिखर
धवन
(कप्तान),

जॉनी
बेयरस्टो,
सैम
करन,
लियम
लिविंगस्टन,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
शशांक
सिंह,
हरप्रीत
ब्रार,
राहुल
चाहर,
हर्षल
पटेल,
अर्शदीप
सिंह
और
कगिसो
रबाडा।


खबरें
और
भी
हैं…