test post

test post

सुखप्रीत के मुताबिक जब करोड़ों रुपयों का वॉलेट दिखने लगा। उसके अनुपात में पीड़ित इनवेस्टमेंट करते हुए 42.69 लाख रुपए लगा दिए। इसके बाद ग्रुप मोबाइल नम्बर आदि सब चंद हो गए। साइबर वर प्रभारी हरमीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। एकाउंट्स को फ्रीज कराने के लिए बैंकों से पत्राचार भी शुरू क्रिया गया है।

इस क्षेत्र में 20 फीसदी आबादी को एक बार ही मिला मुस्लिम सांसद, 2004 में मिली थी जीत

ग्वालटोली में साइबर ठगों ने ठग लिए 13.50 लाख रुपये
ग्वालटोली के एक युवक को रेस्टोरेंट में निवेश का झांसा देकर साइवर ठगों ने 13.50 लाख की ठगी कर ली। कर्ज लेकर गंवाए रुपयों के चलते पौड़ित को सदमा लगा और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। पीड़ित के पिता ने ग्वालटोली थाने में तहरीर दी है। खलासी लाइन निवासी नरेश कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कुछ समय पहले उनके बेटे विकास से यम रेस्टोरेंट नाम की कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी की गई। 

Leave a Comment