लोकसभा चुनाव: बिहार में बीजेपी को अपने पुराने चेहरों पर ही क्यों जताना पड़ा भरोसा – BBC News हिंदी

लोकसभा चुनाव: बिहार में बीजेपी को अपने पुराने चेहरों पर ही क्यों जताना पड़ा भरोसा – BBC News हिंदी
लोकसभा चुनाव: बिहार में बीजेपी को अपने पुराने चेहरों पर ही क्यों जताना पड़ा भरोसा – BBC News हिंदी

इमेज स्रोत, ANI

बिहार की 40 में से ज़्यादातर सीटों पर एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. सीटों की साझेदारी में बीजेपी के हिस्से में 17 सीटें आई हैं. बीजेपी ने किसी भी सीट पर महिला उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है.

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने शिवहर सीट से रमा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस बार साझेदारी में बीजेपी ने यह सीट जेडीयू को दे दी है.

जबकि पिछले साल ही बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराया था.

इस क़ानून के लागू होने के बाद लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित होंगी.