Haryana News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी, नशीले पदार्थों और मोटी रकम की आवाजाही पर रहेगी नजर – Vigil will increase on interstate borders in view of Haryana Lok Sabha elections

Haryana News: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमाओं पर बढ़ेगी चौकसी, नशीले पदार्थों और मोटी रकम की आवाजाही पर रहेगी नजर – Vigil will increase on interstate borders in view of Haryana Lok Sabha elections


राज्य
ब्यूरो,
चंडीगढ़।

लोकसभा
चुनावों
के
मद्देनजर
अंतरराज्यीय
सीमाओं
पर
चौकसी
बढ़ाई
जाएगी।
राजमार्गों
पर
नाके
लगाए
जाएंगे,
जिसके
तहत
वाहनों
में
नशीले
पदार्थों
की
तस्करी
और
मोटी
रकम
की
आवाजाही
पर
विशेष
नजर
रहेगी।

हरियाणा,
पंजाब,
उत्तर
प्रदेश,
राजस्थान
और
दिल्ली
के
मुख्य
सचिवों
और
चंडीगढ़
के
अधिकारियों
के
साथ
ही
सभी
राज्यों
के
पुलिस
तथा
आबकारी
एवं
कराधान
विभाग
के
अधिकारियों
ने
वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग
के
माध्यम
से
बैठक
कर
असामाजिक
तत्वों
से
निपटने
की
रणनीति
बनाई
है।
सभी
राज्यों
के
मुख्य
सचिव
और
डीजीपी
स्तर
के
अधिकारी
नियमित
अंतराल
पर
समीक्षा
बैठकें
करेंगे,
जिससे
निष्पक्ष
और
शांतिपूर्ण
चुनाव
सुनिश्चित
किए
जा
सकें।

अवैध
शराब
पाए
जाने
पर
होगी
कानूनी
कार्रवाई

वहीं,
हरियाणा
के
मुख्य
सचिव
टीवीएसएन
प्रसाद
और
मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
अनुराग
अग्रवाल
ने
शनिवार
को
वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग
के
माध्यम
से
जिला
उपायुक्तों
के
साथ
बैठक
कर
जरूरी
दिशा-निर्देश
दिए।
मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
अनुराग
अग्रवाल
ने
कहा
कि
चुनाव
के
मद्देनजर
प्रदेश
में
अवैध
रूप
से
शराब
की
बिक्री
नहीं
होने
दी
जाएगी।
शराब
की
बिक्री
पर
जिला
प्रशासन
की
पैनी
नजर
रहेगी।
इस
दौरान
अगर
कहीं
भी
अवैध
शराब
पाई
गई
तो
संबंधित
लोगों
खिलाफ
कानूनी
कार्रवाई
की
जाएगी।


ये
भी
पढ़ें: Chandigarh
News:
छह
साल
से
HC
के
चक्कर
काट
रहे
बॉक्सर
मनोज
कुमार,
सरकार
से
मांगा
खेल
कोटे
से
भर्ती
हुए
DSP
का
रिकॉर्ड

शराब
तस्करी
पर
रहेगी
नजर

उन्होंने
कहा
कि
पुलिस
और
आबकारी
विभाग
द्वारा
शराब
के
वैध
वैंडर

उनके
स्टाक
की
निरंतर
चेकिंग
की
जाए।
आबकारी
विभाग
के
अधिकारियों
को
अगर
चेकिंग
जैसे
कार्यों
में
पुलिस
विभाग
की
आवश्यकता
है
तो
पुलिस
विभाग
द्वारा
उन्हें
हरसंभव
मदद
उपलब्ध
करवाई
जाएगी।

अधिकारी
करेंगे
सभी
मतदान
केंद्रों
का
मुआयना

मुख्य
निर्वाचन
अधिकारी
ने
कहा
कि
चुनाव
के
दौरान
जिस
अधिकारी
की
जो
भी
ड्यूटी
लगाई
गई
है,
उसे
पूरी
ईमानदारी

निष्ठा
से
पूरा
करें।
इस
कार्य
में
किसी
प्रकार
की
ढिलाई
बर्दाश्त
नहीं
की
जाएगी।
अधिकारी
सभी
मतदान
केंद्रों
का
मौका
मुआयना
करें।
अगर
किसी
मतदान
केंद्र
को
और
कहीं
शिफ्ट
करवाना
है
तो
उसकी
रिपोर्ट
तुरंत
प्रस्तुत
करें
ताकि
समय
पर
उस
मतदान
केंद्र
को
शिफ्ट
किया
जा
सके।
सभी
रिटर्निंग
अधिकारी
मतदान
केंद्रों
में
बिजली,
पानी,
शौचालय

अन्य
सभी
सुविधाएं
सुनिश्चित
करें।


ये
भी
पढ़ें: Black
Film
On
Car:
सावधान!
वाहनों
के
शीशे
पर
लगाई
ब्लैक
फिल्म,
पुलिस
चालान
काटकर
लगाएगी
इतना
जुर्माना