यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, वोटिंग वाले दिन जानिए कब और किन जिलों में रहेगी छुट्टी

यूपी में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, वोटिंग वाले दिन जानिए कब और किन जिलों में रहेगी छुट्टी

अभय
सिंह
राठौड़,
लखनऊ:

लोकसभा
चुनाव
2024
की
तैयारियों
को
लेकर
सभी
राजनीतिक
दलों
ने
अपनी
अपनी
पूरी
ताकत
झोंक
रखी
है।
आगामी
लोकसभा
चुनाव
7
चरणों
में
संपन्न
होंगे।
यूपी
में
भी
7
चरणों
में
वोटिंग
होगी।
इस
दौरान
जहां
यूपी
के
75
जिलों
की
80
लोकसभा
सीट
के
लिए
वोटिंग
होगी।
वहीं
लखनऊ,
शाहजहांपुर,
सोनभद्र
और
बलरामपुर
जिले
की
4
विधानसभा
सीटों
पर
उपचुनाव
होगा।
लोकसभा
चुनाव
और
विधानसभा
उपचुनाव
की
वोटिंग
के
दिन
जिलों
में
अवकाश
घोषित
कर
दिया
गया
है।
इस
दिन
छुट्टी
वाले
जिलों
की
सभी
दुकानें,
प्रतिष्ठान,
फैक्ट्रियां
आदि
बंद
रहेंगी।
इस
संबंध
में
आदेश
भी
जारी
हो
गया
है।
बता
दें,
4
जून
को
लोकसभा
चुनाव
और
4
विधानसभा
सीट
पर
होने
वाले
उपचुनाव
के
नतीजे
आएंगे।

19
अप्रैल
को
पहले
चरण
में
यूपी
के
9
जिलों
में
वोटिंग
होगी।
इसके
चलते
सहारनपुर,
शामली,
मुजफ्फरनगर,
बिजनौर,
मेरठ,
मुरादाबाद,
रामपुर,
पीलीभीत
और
बरेली
में
अवकाश
रहेगा।
26
अप्रैल
को
दूसरे
चरण
की
वोटिंग
होने
के
कारण
अमरोहा,
हापुड,
मेरठ,
बागपत,
गाजियाबाद,
गौतमबुद्धनगर,
बुलंदशहर,
अलीगढ़,
मथुरा
में
अवकाश
घोषित
किया
गया
है।
वहीं
7
मई
को
तीसरे
चरण
की
वोटिंग
के
चलते
मुरादाबाद,
संभल,
हाथरस,
अलीगढ़,
आगरा,
एटा,
फिरोजाबाद,
मैनपुरी,
इटावा,
कासगंज,
बदायूं
और
बरेली
में
छुट्टी
घोषित
की
गई
है।

चौथे
चरण
की
छुट्टियां

चौथे
चरण
की
वोटिंग
के
चलते
13
मई
को
शाहजहांपुर,
खीरी,
सीतापुर,
हरदोई,
कानपुर
नगर,
उन्नाव,
एटा,
फर्रुखाबाद,
इटावा,
औरैया,
कानपुर
देहात,
कन्नौज
और
बहराइच
जिले
में
छुट्टी
घोषित
की
गई
है।
साथ
ही

पांचवे
चरण

के
लिए
20
मई
को
वोटिंग
होनी
है।
इस
दिन
लखनऊ,
सीतापुर,
रायबरेली,
अमेठी,
सुल्तानपुर,
कानपुर
देहात,
जालौन,
झांसी
और
ललितपुर
जिले
में
अवकाश
रहेगा।
हमीरपुर,
महोबा,
बांदा,
चित्रकूट,
फतेहपुर,
कौशाम्बी,
प्रतापगढ़,
बाराबंकी,
अयोध्या,
गोंडा,
बहराइच
और
बलरामपुर
जिले
में
भी
20
मई
को
छुट्टी
घोषित
की
गई
है।

छठे
चरण
की
छुट्टी
वाले
जिले

इसके
अलावा
25
मई
को
छठे
चरण
के
लिए
वोटिंग
होगी।
इस
दिन
सुल्तानपुर,
प्रतापगढ़,
प्रयागराज,
अयोध्या,
अम्बेडकर
नगर,
श्रावस्ती,
बलरामपुर,
सिद्धार्थनगर,
बस्ती,
संतकबीर
नगर,
गोरखपुर,
आजमगढ़,
जौनपुर,
वाराणसी
और
भदोही
जिले
में
अवकाश
रहेगा।
वहीं
सातवें
चरण
के
लिए
1
जून
को
वोटिंग
होने
के
चलते
महराजगंज,
गोरखपुर,
कुशीनगर,
देवरिया,
मऊ,
बलिया,
गाजीपुर
चन्दौली,
वाराणसी,
मिर्जापुर
और
सोनभद्र
जिले
में
छुट्टी
रहेगी।

यूपी
उपचुनाव
के
दिन
अवकाश

वहीं
जिन
4
जिलों
में
विधानसभा
सीट
पर
उपचुनाव
होना
है।
इसमें
शाहजहांपुर
की
ददरौल
सीट
पर
13
मई
को
वोटिंग
होनी
है।
लखनऊ
की
लखनऊ
पूर्वी
सीट
पर
20
मई
को
वोटिंग
होगी।
इसके
साथ
ही
बलरामपुर
जिले
की
गैंसड़ी
सीट
पर
25
मई
को
वोटिंग
होगी।
इसके
अलावा
सोनभद्र
की
दुद्धी
सीट
पर
1
जून
को
वोट
पड़ेंगे।
इस
तरह
13
मई
को
शाहजहांपुर,
20
मई
को
लखनऊ,
25
मई
को
बलरामपुर
और
1
जून
को
सोनभद्र
जिले
में
छुट्टी
रहेगी।