कर्नाटक के हुबली जिले के विद्यानगर में हुआ नेहा हिरेमत मर्डर केस सुर्खियों में बना हुआ है. एक तरफ लोग इस केस में गुनहगार फैयाज कोंडीकोप्पा के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ राजनीति भी जमकर हो रही है. सूबे में सत्तारुढ़ कांग्रेस के खिलाफ विपक्षी पार्टी बीजेपी खूब हमले बोल रही है. वहीं हत्यारोपी फैयाज के पिता ने नेहा के परिजनों से मांफी मांगते हुए अपने बेटे के लिए अधिकतम सजा की मांग की है.
23 वर्षीय फैयाज कोंडीकोप्पा के पिता बाबा साहेब सुबानी एक स्कूल टीचर हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें इस जघन्य हत्याकांड के बारे में गुरुवार की शाम 6 बजे के आसपास पता चला. वो अपने बेटे की हरकत से पूरी तरह हैरान हैं. इस वारदात के बाद टूट गए हैं. उन्होंने नम आंखों से कहा, “उसे (फैयाज) ऐसी सजा दी जानी चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिम्मत न कर सके. मैं हाथ जोड़कर नेहा के परिवार वालों से माफी मांगता हूं. वो मेरी बेटी जैसी थी.”
बाबा साहेब सुबानी ने कहा कि वो और उसकी पत्नी पिछले छह साल से अलग रह रहे हैं. फैयाज अपनी मां के साथ रहता था. उसे जब भी पैसे की जरूरत होती थी, उनसे मांग लेता था. उन्होंने आखिरी बार अपने बेटे से करीब तीन महीने पहले बात की थी. उन्होंने ये भी बताया कि करीब आठ महीने पहले नेहा हिरमेत के परिजनों ने उन्हें फोन करके बताया था कि उनका बेटा उनकी बेटी को परेशान कर रहा है. फैयाज और नेहा एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में थे.
Advertisement
फैयाज के पिता ने कहा- वो नेहा से शादी करना चाहता था
उन्होंने हाथ जोड़कर रोते हुए कहा, “फैयाज ने मुझसे कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है, लेकिन मैंने हाथ जोड़कर इनकार कर दिया था. मैं कर्नाटक के लोगों से मुझे माफ करने का अनुरोध करता हूं. मेरे बेटे ने गलत किया है. उसे देश के कानून द्वारा दंडित किया जाएगा. मैं इसका समर्थन करता हूं. मेरे बेटे ने मुझ पर और मेरे शहर पर कालिख पोत दी है. मुनवल्ली (फयाज का गृहनगर) के लोग मुझे क्षमा करें. आपने हमें बड़ा किया है. कृपया मुझे क्षमा करें.”
नेहा के पिता ने कहा- बेटी किसी के साथ रिश्ते में नहीं थी
फैयाज के पिता ने अपने बेटे की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी महिलाओं के खिलाफ इस तरह का अत्याचार नहीं करना चाहिए. पीड़ित परिवार की मांग है कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए. तभी उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. नेहा के पिता निरंजन हिरेमत ने कहा कि उनकी बेटी फैयाज के साथ रिश्ते में नहीं थी. उसने उसे प्रपोज किया था, लेकिन जब उसने मना कर दिया तो गुस्से में आकर आरोपी ने उसको चाकू मार दिया.
फैयाज की मां मुमताज ने किया लव जिहाद से इनकार
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, फैयाज ने उस पर कई बार चाकू से वार किया था. पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वो नेहा के साथ रिश्ते में था, लेकिन वह पिछले कुछ समय से उससे बच रही थी. इसी को लेकर वो परेशान रह रहा था. उन्होंने कहा, ”इसकी पुष्टि और सत्यापन की जरूरत है, लेकिन उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.” आरोपी की मां ने लव जिहाद से साफ इनकार किया है. उनका कहना है कि नेहा और फैयाज एक-दूसरे से प्यार करते थे.
मुमताज ने कहा- कर्नाटक के लोगों से माफी मांगती हूं
Advertisement
हत्यारोपी फैयाज की मां मुमताज ने कहा, ”मैं अपने बेटे की ओर से कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगती हूं. मैं लड़की के माता-पिता से भी माफी मांगती हूं. वो मेरी बेटी की तरह थी. मैं भी उसके परिवार की तरह उतना ही दुखी हूं. मेरे बेटे ने जो किया वो गलत है. इसके लिए उसे दंड मिलना चाहिए. उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है. वह पांच दिन पहले (13 अप्रैल) को यह कहकर घर से निकला था कि वो घर बैठे-बैठे तंग आ गया है. नौकरी ढूंढने जा रहा है.”
‘दोस्त नहीं एक-दूसरे से प्यार भी करते थे फैयाज-नेहा’
मुमताज ने कहा, ”नेहा एक अच्छी लड़की थी. फैयाज और नेहा न केवल अच्छे दोस्त थे, बल्कि एक-दूसरे से प्यार भी करते थे. ये बात मुझे पिछले एक साल से पता थी. यह एकतरफा प्यार नहीं था. मेरा बेटा उससे शादी करने के लिए तैयार था. लेकिन मैंने उससे कहा था कि पहले वो अपने करियर पर ध्यान दे. वो पढ़ने में बहुत होशियार है. नेहा भी समझदार थी. मैं चाहती थी कि वे दोनों आईएएस की तैयारी करें. लेकिन उसने हमारा सिर शर्म से झुका दिया है.”
Advertisement
यह भी पढ़ें: नेहा मर्डर केस: लव जिहाद पर बोलीं फैयाज की मां- एक दूसरे से करते थे प्यार, IAS बनाना चाहती थी!
नेहा मर्डर केस में कब-क्या हुआ, आइए जानते हैं…
18 अप्रैल 2024 शाम 4.45 बजे, बीवीबी कॉलेज, हुबली, कर्नाटक. इन दिनों शहर के इस कॉलेज में इम्तेहान चल रहे हैं. करीब दो महीने तक टायफ़ायड से मुकाबला करने के बाद 24 साल की एमसीए स्टूडेंट नेहा हिरेमत इस रोज अपने एग्ज़ाम के लिए पहली बार कॉलेज आई थी. उसने एग्ज़ाम दिया भी और एग्जाम सेंटर से बाहर निकलने के फौरन बाद उसने फोन पर अपनी मां से बात की. यहां तक सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन फोन रखने के बमुश्किल पांच मिनट बाद कुछ ऐसा हुआ कि सिर्फ हुबली या आस-पास के इलाके ही नहीं बल्कि पूरा कर्नाटक ही दहल गया.
उस वाकये की तस्वीरें कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ यूं क़ैद हो गईं. नेहा एग्ज़ाम सेंटर से बाहर निकली थी, तब तक एक लड़का अचानक उसके सामने आ गया. उसने नेहा से कुछ बात करने की कोशिश की, लेकिन नेहा शायद इसके लिए तैयार नहीं थी, वो पीछे हट रही थी. लेकिन इसी असमंजस और इनकार के बीच लड़के ने कुछ ऐसा किया जो कोई सोच भी नहीं सकता था. उसने अचानक अपनी जेब से एक बड़ा सा चाकू निकाला और नेहा पर टूट पड़ा. एक तो 24 साल की दुबली-पतली नेहा, ऊपर से अभी-अभी टायफॉयड से उबरने की कमज़ोरी. उसको संभलने का मौका ही नहीं मिला.
Advertisement
नेहा जमीन पर गिर पड़ी और हमलावर लड़के ने उसे गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. नेहा खुद को जितना बचाने की कोशिश करती, हमलावर उस पर उतने ही वार करता. उसने नेहा के गले में दोनों तरफ से वार किया और उसे कम से कम सात से आठ चाकू मारे. लेकिन इससे पहले कि एक स्टूडेंट पर दूसरे स्टूडेंट के इस हमले को देख कर वहां मौजूद बाकी लोग रिएक्ट कर पाते, चंद सेकंड से अंदर ही हमलावर अपने इरादों को अंजाम देकर वहां से भागने लगा. लेकिन कॉलेज में मौजूद बाकी लड़कों ने पीछा कर उसे काबू करने में कामयाबी हासिल कर ली और उसे पुलिस के हवाले कर लिया.
हमलावर लड़का कोई और नहीं बल्कि उसके साथ बीसीए में क्लासमेट रह चुका फैयाज कोंडीकोप्पा था. इस हमले के बाद कॉलेज के स्टूडेंट्स और टीचर्स ने नेहा को किसी तरह अस्पताल पहुंचा. लेकिन मौका ए वारदात से करीब 2 किलोमीटर दूर के आईएमएस अस्पताल पहुंचते-पहुंचते नेहा की जान जा चुकी थी. पुलिस ने छात्रों की मदद से नेहा की जान लेने वाले फैयाज को तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस वारदात के पीछे क्लासमेट की सूरत में छुपे सनकी आशिक की एक ऐसी कहानी छुपी है, जो डराने वाली है. नेहा के पिता निरंजन हिरेमत हुबली धारवाड नगर निगम में कांग्रेस से पार्षद हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें: MCA छात्रा ने किया प्यार से इनकार, सिरफिरे ने कॉलेज कैम्पस में कर दी हत्या
सियासी तौर पर अपने इलाके में काफी एक्टिव हैं. हिरेमत परिवार ने पुलिस को बताया है कि फैयाज उनकी बेटी नेहा को पिछले कई महीनों से काफी परेशान कर रहा था. वो नेहा से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं थी. उसने उसे साफ-साफ मना भी कर दिया, लेकिन फैयाज ने उसका पीछा करना बंद नहीं किया. यही वजह है कि नेहा के घरवालों ने पांच छह महीने पहले फैयाज को अपनी बेटी से दूर रहने की चेतावनी भी दी थी. अपनी बेटी को वो खुद की कॉलेज छोड़ने और पिक करने भी जाते थे. लेकिन उन्हें क्या पता था कि फैयाज कॉलेज के अंदर ही उनकी बेटी पर हमला कर देगा.
एक कॉलेज के अंदर एक स्टूडेंट के हाथों दूसरे स्टूडेंट के क़त्ल की ये वारदात इतनी भयानक थी कि इसने हुबली के साथ-साथ पूरे कर्नाटक को हिला दिया. गुनहगार को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के नाम पर हुबली से लेकर बेंगलुरु तक में विरोध प्रदर्शनों की शुरुआत हो गई. इस वारदात के बहाने सवाल कर्नाटक के लॉ एंड ऑर्डर पर भी उठाए जाने लगे. हालत ये हुई कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को भी इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करना पड़ा. सीएम का कहना था कि क़त्ल की ये वारदात दोनों पक्षों के बीच का निजी कारणों की वजह से हुई. इसका लॉ एंड ऑर्डर से कोई सीधा ताल्लुक नहीं है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी फैयाज मूल रूप से कर्नाटक के बेलगावी जिले के सवादत्ती का रहनेवाला है. उसके पिता एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. छह महीने पहले वो अपने इम्तेहान में फेल हो गया था. इसके बाद से उसने कॉलेज जाना बंद कर दिया था. लेकिन अब जब नेहा अपनी बीमारी से उबर कर दो महीने बाद कॉलेज पहुंची, तो फैयाज भी उसका पीछा करते हुए कॉलेज पहुंच गया और उस पर हमला कर दिया. अब तक की जांच में पता चला है कि फैयाज, नेहा के लव प्रपोजल से कुछ इतना बौखला गया था कि उसने नेहा पर हमला कर उसकी जान ही ले ली. जाहिर वो काफी दिनों से तैयारी कर रहा था.