पंजाब: ईडी-सीबीआई को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रही केंद्र सरकार, सीएम मान का बीजेपी पर बड़ा हमला
आम
आदमी
पार्टी
और
दिल्ली
के
सीएम
अरविंद
केजरीवाल
के
खिलाफ
हो
रही
कार्रवाई
पर
पंजाब
के
मुख्यमंत्री
भगवंत
मान
ने
बीजेपी
पर
निशाना
साधा।
उन्होंने
कहा
कि
केंद्र
सरकार
ईडी
और
सीबीआई
को
हथियार
के
रूप
में
इस्तेमाल
कर
रही
है।
सीएम
भगवंत
मान
ने
कहा
कि
ईडी
केवल
पंजाब,
दिल्ली,
बंगाल,
केरल,
तमिलनाडु
और
झारखंड
के
मुख्यमंत्रियों
को
ही
क्यों
परेशान
करती
है?
गुजरात,
यूपी,
राजस्थान
और
जहां
भी
बीजेपी
की
सरकार
है,
वहां
ईडी
और
सीबीआई
नहीं
जाती
है?
सीएम
भगवंत
मान
ने
कहा
कि
बीजेपी
सरकार
गैर
बीजेपी
सरकार
को
परेशान
करती
है।
लेकिन
जहां
भी
उनकी
अपनी
सरकार
है
वहां,
कुछ
नहीं।
बस
ये
विपक्ष
को
खत्म
करना
चाहती
है।
यह
भी
पढ़ें-
पंजाब:
‘हमारी
पार्टी
में
हाईकमान
कल्चर
नहीं,
एक
परिवार
की
तरह
करते
हैं
काम’,
बोले
सीएम
भगवंत
मान
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें