Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta: आज के मैच का टॉस कौन जीता- कोलकाता vs बेंगलुरु

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta: आज के मैच का टॉस कौन जीता- कोलकाता vs बेंगलुरु

Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta: आज के मैच का टॉस कौन जीता- कोलकाता vs बेंगलुरु

Cricket
oi-Sohit Kumar

|


Aaj
Ke
Match
Ka
Toss,
KKR
vs
RCB:

आईपीएल
2024
में
रविवार
को
दो
बड़ी
भिड़ंतें
होंगी।
दिन
का
पहला
मैच
कोलकाता
के
ईडन
गार्डन्स
(Eden
Gardens)
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
(Kolkata
Knight
Riders)
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
(Royal
Challengers
Bengaluru)
के
बीच
खेला
जाएगा
है।
मैच
दोपहर
3:30
बजे
से
शुरू
होगा,
जबकि
टॉस
के
लिए
दोनों
कप्तान
तीन
बजे
मैदान
पर
आएंगे।

टूर्नामेंट
के
शुरुआती
दौर
में
चोट
के
कारण
बाहर
रहे
नितीश
राणा
ने
अभी
तक
इस
सीजन
में
केकेआर
के
लिए
नहीं
खेला
है।
रिंकू
सिंह,
जिन्हें
कुछ
चोटें
थीं
और
पिछले
मैच
में
इम्पैक्ट
सब्सिट्यूट
के
रूप
में
खेला
था,
ने
वादा
किया
था
कि
वह
रविवार
के
मुकाबले
में
फील्डिंग
करेंगे।

सुनील
नरेन
के
खिलाफ
आरसीबी
के
मोहम्मद
सिराज
का
पलड़ा
भारी
रहा
है,
उन्होंने
11
गेंदों
में
दो
बार
दक्षिणपूर्वी
को
आउट
किया
और
केवल
12
रन
दिए।
वह
आरसीबी
के
लिए
अहम
भूमिका
निभाएंगे,
खासकर
यह
देखते
हुए
कि
नरेन
ने
आईपीएल
में
यश
दयाल
और
अल्जारी
जोसेफ
से
बेहतर
प्रदर्शन
किया
है।
श्रेयस
अय्यर
और
आंद्रे
रसेल
के
खिलाफ
भी
सिराज
का
दबदबा
रहा
है।


केआर
बनाम
आरसीबी
हेड-टू-हेड
रिकॉर्ड
केकेआर
का
आईपीएल
में
आरसीबी
(KKR
vs
RCB)
के
खिलाफ
अच्छा
रिकॉर्ड
है।
इन
दोनों
टीमों
ने
अब
तक
कुल
33
मैच
खेले
हैं।
केकेआर
ने
अब
तक
19
और
आरसीबी
ने
14
मैच
जीते
हैं।


केकेआर
बनाम
आरसीबी
पिच
रिपोर्ट

वानखेड़े
और
चेपॉक
के
बाद
ईडन
गार्डन्स
पर
आईपीएल
(IPL)
में
तीसरे
सबसे
ज्यादा
छक्के
लगे
हैं,
जो
बताता
है
कि
ये
बल्लेबाजी
के
लिए
कितनी
शानदार
पिच
है।
आरआर
ने
यहां
आखिरी
मैच
में
224
रनों
का
पीछा
किया
था।
इसलिए
दोनों
टीमों
के
पास
कुछ
बड़े
हिटर
होने
के
कारण,
हमें
रविवार
को
एक
और
हाई
स्कोरिंग
खेल
देखने
को
मिल
सकता
है।


रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
टीम:

विराट
कोहली,
फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
विल
जैक,
रजत
पाटीदार,
सौरव
चौहान,
दिनेश
कार्तिक
(विकेटकीपर),
महिपाल
लोमरोर,
अनुज
रावत,
विजयकुमार
विशाक,
रीस
टॉपले,
लॉकी
फर्ग्यूसन,
यश
दयाल,
सुयश
प्रभुदेसाई
,
स्वप्निल
सिंह,
मोहम्मद
सिराज,
कर्ण
शर्मा,
ग्लेन
मैक्सवेल,
आकाश
दीप,
राजन
कुमार,
टॉम
कुरेन,
मयंक
डागर,
अल्ज़ारी
जोसेफ,
कैमरून
ग्रीन,
मनोज
भंडागे,
हिमांशु
शर्मा।


कोलकाता
नाइट
राइडर्स
टीम:

फिलिप
साल्ट
(विकेटकीपर),
सुनील
नरेन,
अंगकृष
रघुवंशी,
श्रेयस
अय्यर
(कप्तान),
आंद्रे
रसेल,
रिंकू
सिंह,
वेंकटेश
अय्यर,
रमनदीप
सिंह,
मिशेल
स्टार्क,
वरुण
चक्रवर्ती,
हर्षित
राणा,
वैभव
अरोड़ा,
सुयश
शर्मा।
मनीष
पांडे,
अनुकूल
रॉय,
रहमानुल्लाह
गुरबाज़,
अल्लाह
ग़ज़नफ़र,
साकिब
हुसैन,
शेरफेन
रदरफोर्ड,
चेतन
सकारिया,
नितीश
राणा,
श्रीकर
भरत,
दुष्मंथा
चमीरा।

Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Allow Notifications
You have already subscribed
English summary
Aaj Ke Match Ka Toss Kon Jeeta Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru ipl 2024
Published On April 21, 2024

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें