PBKS vs GT: क्या शिखर धवन आज भी नहीं खेलेंगे? जानिए पंजाब के कप्तान पर बड़ा अपडेट
PBKS
vs
GT:
पंजाब
किंग्स
और
गुजरात
टाइटंस
के
बीच
आज
आईपीएल
के
डबल
हेडर
का
दूसरा
मैच
खेला
जाना
है।
पंजाब
किंग्स
का
प्रदर्शन
खराब
चल
रहा
है।
गुजरात
को
भी
पिछले
मैच
में
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाफ
बुरी
तरह
हार
का
सामना
करना
पड़ा
था।
दोनों
टीमों
को
एक
जीत
की
तलाश
है।
पंजाब
किंग्स
के
कप्तान
शिखर
धवन
पिछले
कुछ
मैचों
में
नहीं
खेले
हैं।
उनकी
जगह
सैम
करन
टीम
की
कप्तानी
कर
रहे
हैं।
धवन
गुजरात
के
खिलाफ
मैच
में
खेलेंगे
या
नहीं?
इस
पर
भी
संशय
बना
हुआ
है।
उनके
नहीं
रहने
से
टीम
की
मजबूती
में
कमी
दिखाई
दी
है।
कंधे
में
चोट
की
वजह
से
शिखर
धवन
इस
मैच
में
अनुपलब्ध
हैं।
वह
इस
गुजरात
के
खिलाफ
मैच
में
नहीं
खेलेंगे।
धवन
टीम
के
प्रैक्टिस
सेशन
में
भी
नहीं
आए
थे।
उनके
नहीं
होने
से
प्रभसिमरन
सिंह
को
टीम
में
जगह
मिल
जाएगी।
प्रभसिमरन
की
फॉर्म
खराब
चल
रही
है
लेकिन
धवन
की
अनुपस्थिति
में
उनके
लिए
अवसर
पैदा
होंगे।
‘वो
वर्ल्ड
कप
जरूर
खेलेगा’,
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाड़ी
ने
बल्ले
से
मचाई
तबाही,
दिग्गज
भी
हो
गए
फैन
एक
और
नाम
भी
प्लेइंग
इलेवन
की
दौड़
में
शामिल
है।
उनका
नाम
है
अथर्व
तायडे।
लेफ्ट
हैण्ड
बल्लेबाज
को
टीम
में
शामिल
किया
जा
सकता
है।
तायडे
को
महज
एक
ही
मैच
में
खेलने
के
मौका
मिला
था,
इसके
बाद
टीम
से
बाहर
का
रास्ता
दिखा
दिया
गया
था।
रणनीतिक
कॉल
के
तहत
उनको
बाहर
किया
गया
था।
आज
के
मैच
में
उनके
लिए
मौका
बन
सकता
है।
पंजाब
किंग्स
ने
इस
सीजन
अब
तक
कुल
7
मुकाबले
खेले
हैं।
इनमें
से
उन्होंने
महज
2
ही
मैचों
में
जीत
दर्ज
की
है,
पंजाब
की
टीम
अंक
तालिका
में
नौवें
स्थान
पर
है।
गुजरात
की
टीम
सातवें
स्थान
पर
है।
7
में
से
गुजरात
ने
3
मैचों
में
जीत
दर्ज
की
है।
दोनों
टीमों
की
खराब
स्थिति
है।
अब
जीत
की
तलाश
में
एक
कड़ी
टक्कर
देखने
को
मिल
सकती
है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें