Rajasthan: जालोर में पीएम मोदी की चुनावी रैली, बोले-US राष्ट्रपति भी खाते हैं राजस्थान का बाजरा
PM
Modi
in
Rajasthan:
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
कहा
कि
राजस्थान
की
धरती
धन्य
है।
यह
कम
पानी
में
बाजरे
की
बंपर
पैदावार
करती
है।
यह
बाजरा
व्हाइट
हाउस
अमेरिका
तक
में
पहुंच
चुका
है।
पीएम
नरेंद्र
मोदी
शनिवार
को
राजस्थान
में
जालोर-सिरोही
संसदीय
क्षेत्र
में
भाजपा
उम्मीदवार
लुंबाराम
चौधरी
के
समर्थन
में
भीनमाल
में
विजय
शंखनाद
रैली
को
संबोधित
करत
रहे
थे।
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
जालोर-सिरोही
समेत
पूरे
राजस्थान
के
लोगों
को
गर्व
होना
चाहिए
कि
उनके
यहां
पैदा
हुआ
बाजरा
अमेरिका
के
राष्ट्रपति
जो
बाइडन
को
भी
परोसा
जाता
है।
पीएम
किसान
सम्मान
निधि
योजना
का
जिक्र
करते
हुए
प्रधानमंत्री
मोदी
ने
कहा
कि
इस
योजना
के
तहत
किसानों
के
खाते
में
800
करोड़
रुपए
भेजे
हैं।
जालोर-सिरोही
के
किसानों
को
भी
इससे
फायदा
हुआ
है।
भाजपा
सरकार
ने
खुरपक्का-मुंहपक्का
बीमारी
पर
एक
करोड़
खर्च
करके
पशुओं
का
निशुल्क
इलाज
किया
है।
जालोर-सिरोही
में
डेढ़
लाख
का
फायदा
हुआ।
गोपालकों
को
भी
कई
योजनाओं
से
लाभान्वित
किया
है।
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
आपके
पास
माउंट
आबू
है।
यहां
पर्यटन
की
अपार
संभावनाएं
हैं।
नौजवानों
को
पर्यटन
के
क्षेत्र
में
रोजगार
भी
मिल
सकते
हैं।
यहां
का
ग्रेनाइट
उद्योग
भी
रीढ़
की
हड्डी
के
समान
है।
पीएम
मोदी
ने
कहा
कि
उनकी
सरकार
ने
देश
को
बहुत
कुछ
दिया,
मगर
यह
तो
मोदी
का
ट्रेलर
है।
अभी
तो
देश
और
राजस्थान
को
नई
बुलंदियों
पर
पहुंचाना
है।
भारत
को
दुनिया
की
तीसरी
सबसे
बड़ी
आर्थिक
ताकत
बनाना
है।
पीएम
मोदी
ने
जालोर-सिरोही
सीट
से
भाजपा
उम्मीदवार
के
पक्ष
में
26
अप्रैल
को
मतदान
करने
की
अपील
करते
हुए
कहा
कि
उम्मीद
है
कि
जालोर-सिरोही
के
मतदाता
लुंबाराम
चौधरी
को
संसद
में
उनके
साथ
बैठने
का
अवसर
देगी।
उन्होंने
कहा
कि
लुंबाराम
को
दिया
गया
एक-एक
वोट
सीधा
सीधा
मोदी
के
खाते
में
जाएगा।
लुंबाराम
को
वोट
मतलब
मोदी
को
मजबूत
बनाने
के
लिए
गारंटी।
एक-एक
वोट
से
मोदी
की
ताकत
बढ़ेगी।
काम
तेज
करने
की
ताकत
मिलेगी।
देश
को
विकसति
बनाने
का
काम
करने
और
अधिक
आसानी
होगी।
उधर,
न्यूज
एजेंसी
से
बातचीत
में
जालोर
लोकसभा
सीट
से
अपनी
उम्मीदवारी
पर
बीजेपी
नेता
लंबूराम
चौधरी
कहते
हैं
कि
“यह
पहली
बार
नहीं
है
जब
मैं
चुनाव
लड़
रहा
हूं।
मैं
पहले
भी
सरपंच,
प्रधान
और
जिला
परिषद
के
लिए
चुनाव
लड़
चुका
हूं।
मेरी
पार्टी
के
कार्यकर्ता
और
जनता
जालोर
मेरे
साथ
है…मैं
पिछले
46
वर्षों
से
सार्वजनिक
सेवा
में
हूं,
इसलिए
लोग
मेरे
और
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
के
साथ
खड़े
हैं…इस
निर्वाचन
क्षेत्र
में
पानी
एक
बड़ा
मुद्दा
है…”
लोकसभा
चुनाव
2024:
बाड़मेर
सीट
पर
पोपटलाल
की
मेहनत
रंग
लाई
तो
चुनाव
हार
जाएंगे
रविंद्र
भाटी
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें