Tikamgarh News: टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के बीच छिड़ा दंगल, एक दूसरे पर फेंकी गईं कुर्सिया

Tikamgarh News: टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के बीच छिड़ा दंगल, एक दूसरे पर फेंकी गईं कुर्सिया

Tikamgarh News: टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी-कांग्रेस समर्थकों के बीच छिड़ा दंगल, एक दूसरे पर फेंकी गईं कुर्सिया

Madhya Pradesh
oi-Rakesh Kumar Patel

|

Tikamgarh
News:
मध्य
प्रदेश
के
टीकमगढ़
जिले
में
टीवी
न्यूज
चैनल
द्वारा
आयोजित
चुनावी
डिबेट
कार्यक्रम
के
दौरान
कांग्रेस
और
भाजपा
के
कार्यकर्ताओं
और
नेताओं
ने
एक-दूसरे
पर
लात-घूसों
और
प्लास्टिक
की
कुर्सियों
से
कथित
तौर
पर
हमला
किया।

इस
मामले
में
तीन
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
पर
एफआईआर
दर्ज
हुआ
है।
आपस
में
मारपीट
का
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है।
वहीं,
दोनों
दलों
के
हंगामे
को
देखते
हुए
कार्यक्रम
को
रोकना
पड़ा
है।

दरअसल,
एक
निजी
चैनल
ने
लोकसभा
चुनाव
को
देखते
हुए
टीकमगढ़
में
टीवी
डिबेट
का
आयोजन
किया
था।
इसी
डिबेट
में
आरोप
प्रत्यारोप
के
बीच
दोनों
दल
के
लोग
आपस
में
भिड़
गए।

बात
इतनी
बढ़
गई
कि
दोनों
दल
के
लोग
कुर्सियां
उठाकर
एक-दूसरे
को
मारने
लगे।
इस
मारपीट
की
घटना
में
कई
लोगों
को
चोट
भी
आई
है।
पुलिस
वीडियो
के
आधार
पर
मामले
की
जांच
में
जुट
गई
है।

भाजपा
प्रवक्ता
प्रफुल्ल
द्विवेदी
ने
एक
आवेदन
कोतवाली
पुलिस
में
दिया
है।
साथ
ही
मारपीट
में
घायल
भाजा
अल्पसंख्यक
मोर्चा
के
जिला
अध्यक्ष
अनीश
खान
का
टीकमगढ़
जिला
अस्पताल
में
रात
में
ही
मेडिकल
कराया
गया।
मेडिकल
रिपोर्ट
के
बाद
कोतवाली
पुलिस
ने
कांग्रेस
कार्यकर्ता
हिमांशु
तिवारी,
बाबर
खान
और
एक
अन्य
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
किया
है।
साथ
ही
इन
पर
धारा
294,
323
,506
,499,
500
और
34
लगाया
है।

शहर
के
नजर
बाग
प्रांगण
में
टीवी
चैनल
का
डिबेट
चल
रहा
था।
कांग्रेस
और
भाजपा
के
लोग
अपने-अपने
विचार
रख
रहे
थे,
तभी
कांग्रेस
कार्यकर्ता
बाबर
खान
ने
नरेंद्र
मोदी
को
गाली
देने
लगे।
इसके
बाद
उसे
समझाइश
दी
गई
लेकिन
वह
नहीं
माना।
वह
लगातार
गालियां
देता
रहा।
इसके
बाद
कांग्रेस
कार्यकर्ताओं
ने
अल्पसंख्यक
मोर्चा
के
बाबर
खान
पर
हमला
कर
दिया।
भाजपा
नेताओं
के
हाथ,
गर्दन
और
सीने
में
चोट
आई
है।
जिसके
आधार
पर
तीन
आरोपियों
के
खिलाफ
पुलिस
कोतवाली
में
मामला
दर्ज
किया
गया
है।

यह
भी
पढ़ें-
बृजभूषण
शरण
सिंह:
कुश्ती
के
अखाड़े
से
राजनीति
के
दंगल
तक,
कुछ
ऐसा
है
इनका
सफर

Oneindia की ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए . पाएं न्यूज़ अपडेट्स पूरे दिन.
Allow Notifications
You have already subscribed
English summary
BJP-Congress supporters attack each other during Tikamgarh News TV debate
Published On April 21, 2024

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें