
मुंबई.
देश
में
साइबर
ठगी
(Cyber
Fraud)
के
मामले
तेजी
से
बढ़ते
जा
रहे
हैं.
इसका
शिकार
टीवी
के
जाने-माने
एक्टर
अर्जुन
बिजलानी
(Arjun
Bijlani)
भी
हो
गए
हैं.
बिजलानी
ने
बताया
कि
क्रेडिट
कार्ड
के
जरिए
उन्हें
40
हजार
का
नुकसान
हुआ.
उन्होंने
बताया
कि
बिना
फोन
पर
ओटीपी
आए
उनके
अकाउंट
से
पैसे
निकल
गए.
‘नागिन’
एक्टर
ने
9
मई
को
सोशल
मीडिया
के
जरिए
इसकी
जानकारी
दी
थी.
अब
बिजलानी
ने
इस
घटना
के
बारे
में
डिटेल
में
बात
की
है
और
बताया
कि
ये
कितना
डरावना
है.
अर्जुन
ने
बताया,
”मेरा
क्रेडिट
कार्ड
सिर्फ
मेरे
पास
होता
है
और
मैं
जिम
में
वर्कआउट
कर
रहा
था.
एक
ब्रेक
के
बीच
में
मैंने
मेरा
फोन
चेक
किया
और
मैंने
देखा
कि
बहुत
सारे
मैसेज
हैं
कि
मेरा
क्रेडिट
कार्ड
स्वाइप
हुआ
है
और
लगातार
ट्रांजेक्शन
हो
रहे
हैं.
मेरी
पत्नी
के
पास
भी
एक
सप्लीमेंट्री
कार्ड
है,
तो
मैंने
उससे
पूछा
तो
उसने
बताया
कि
उसका
कार्ड
उसी
के
पास
है.
तो
ये
साफ
है
कि
डिटेल्स
लीक
हुई
हैं
और
हम
क्लूलेस
थे
कि
ये
कैसे
हुआ.”
Credit
card
hacked
and
fraudulent
transactions
before
it
got
blocked
..
im
sure
the
cyber
crime
cell
will
catch
the
perpetrators!!
Be
careful
guys
!!—
Arjun
Bijlani
(@Thearjunbijlani)
May
9,
2024
फोन
चेक
न
किया
होता
तो
सिचुएशन
और
बिगड़
सकती
थी
बिजलानी
ने
आगे
बताया
कि
जैसे
ही
उन्हें
साइबर
ठगी
का
शक
हुआ,
वैसे
ही
उन्होंने
क्रेडिट
कार्ड
ब्लॉक
करवा
दिया.
एचटी
से
बात
करते
हुए
अर्जुन
बोले,
‘यह
घटना
आंखें
खोलने
वाली
है.
उस
वक्त
अगर
मैं
सो
रहा
होता
तो
क्या
होता?
बहुत
से
लोग
सारे
मैसेज
नहीं
चेक
करते
हैं
लेकिन
अब
समझ
में
आया
कि
ये
मैसेज
पढ़ना
कितना
जरूरी
होता
है.
खुशकिस्मती
से
मैंने
देख
लिया
और
सिर्फ
7
से
8
ट्रांजैक्शंस
थे.
हर
ट्रांजैक्शन
3
से
5
हजार
का
था.
कुल
मिलाकर
कार्ड
से
40
हजार
रुपये
गए.
मेरे
क्रेडिट
कार्ड
की
लिमिट
10-12
लाख
की
है.
इसलिए
फोन
चेक
न
किया
होता
तो
सिचुएशन
और
बिगड़
सकती
थी.
”
साइबर
क्राइम
सेल
में
शिकायत
दर्ज
अर्जुन
ने
चिंता
जताई
कि
हर
ट्रांजैक्शन
से
पहले
ओटीपी
आता
है
लेकिन
उनके
पास
नहीं
आया.
उन्होंने साइबर
क्राइम
सेल
में
शिकायत
दर्ज
करवाई
है.
Tags:
Arjun
Bijlani,
Cyber
Crime,
Cyber
Fraud
FIRST
PUBLISHED
:
May
20,
2024,
20:42
IST